सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Dec 2011, 12:20:22
पाली,शहर समेत जिले में सर्दी के तेवर बरकरार है। शहर में इन दिनों शाम ढलते ही सर्दी का दौर शुरू हो जाता है जो रात गहराने के साथ ही बढ़ता जाता है। सर्द हवा चलने से दिन में सर्दी पड़ रही है। मौसम में ठंडक घुलने के कारण लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। लोग सर्दी से बचने के लिए कई तरह जतन भी कर रहे हैं। शनिवार को दिन में भी सर्द हवा चलने से लोग ऊनी वस्त्रों में लिपटे नजर आए। सर्दी से बचने के लिए अभिभावकों ने अपने बच्चों को गर्म कपड़ों में ही स्कूल भेज रहे हैं। ठंड का असर बढऩे के साथ ही शहर में विभिन्न स्थानों पर कढ़ाई के दूध की बिक्री शुरू हो गई हैं, जहां पर शाम ढलते ही लोगों की भीड़ बढ़ रही है। इधर, शहर की दुकानों पर भी ऊनी कपड़ों की बिक्री बढ़ गई है। हालांकि शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार को पाली के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। शनिवार को पाली का अधिकतम तापमान 28.1 व न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया।
साभार - पत्रिका