सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 21 Dec 2011, 08:30:48
( राजस्थान में आजकल केवल भंवरीदेवी व ठगों को दौर चल रहा है हांलाकि शुक्र इस बात का है कि बिलाड़ा सीरवी बाहुल्य कस्बा है मगर एक भी सीरवी भंवरीदेवी के भंवर में नही फंसे मगर गोल्ड सुख, आरसीएम जैसी फर्जी कंपनियों में सीरवी समाज के लोगों के करोड़ो रुपयें डूबे है मेरी कोलोनी के आस पास के कुछ सीरवियों के 10 लाख रुपये से ज्यादा रकम गत 15 दिनों में फर्जी कम्पनियों में डूबे है । सोना के भाव बढ़ने से ठग भी ज्यादा सक्रिय हो गये हैं। अब दौर वो है सावधानी हटी कि दुर्घटना गटी )
अजमेर.शातिर ठगों ने मंगलवार शाम मार्टिडल ब्रिज पर एक ग्रामीण महिला को शिकार बना लिया। दो ठग युवकों ने महिला को पांच सौ रुपए के नकली नोट की गड्डी दिखाकर जाल में फंसाया और उससे सोने, चांदी के जेवर उतरवाने के साथ ही उसके पास से 2200 रुपए की नकदी भी निकलवा ली।
महिला को ठग नकली नोट की गड्डी थमा गए। वारदात के बाद महिला को अर्धमूर्छित हालत में छोड़ कर आरोपी चंपत हो गए। अलवर गेट थाना पुलिस ने आरोपियों की तलाश में नाकाबंदी कराते हुए संदिग्ध लोगों की जांच की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
जीसीए चौराहे से पीछे लगे ठग युवक
पुलिस के अनुसार कल्याणीपुरा गांव निवासी गीता पत्नी राम कैलाश को दो युवकों ने ठगी का शिकार बनाया। पीड़िता ने बताया कि वह पीसांगन से बस में अजमेर पहुंची थी। जीसीए चौराहे पर बस से उतरकर वह गांव जाने के लिए पैदल मार्टिडल ब्रिज तक पहुंची। चौराहे से ही उसके साथ 35 से 40 वर्ष की उम्र के दो युवक पैदल साथ चल रहे थे।
दोनों युवक उसके साथ ही मार्टिडल ब्रिज पहुंचे, इस बीच दोनों ने उससे बातचीत भी शुरू कर दी। मार्टिडल ब्रिज पर वह बस के इंतजार में बैठी थी, तब भी दोनों युवक उसके पास ही बैठकर बातचीत कर रहे थे।
एक युवक ने नोट की गड्डी और चेक जेब से निकाल कर उसे दिखाया और कहा कि वह बहन की शादी के इंतजाम के लिए गांव जा रहे हैं, लेकिन उनके पास बस के किराए के लिए खुल्ले पैसे नहीं हैं।
युवकों ने उससे किराए की राशि देने की प्रार्थना करते हुए कहा था कि वह गड्डी में से पांच सौ का नोट चेंज करवा कर उसे दे देंगे। वह दोनों युवकों की बातों में फंस गई और जेब से रुपए निकाल कर उन्हें दे दिए।
इसके बाद वह होश खो बैठी और युवकों के कहे अनुसार शरीर पर पहने सोने-चांदी के जेवर भी उतार कर दे दिए। नाक की नथ और माथे पर सोने का बोरला उतारते समय उसे होश आया, उसने विरोध किया तो युवक भाग गए। इसके बाद वह होश खो बैठी।
पुलिस ने की नाकाबंदी
अलवर गेट थाना प्रभारी जयसिंह नाथावत ने बताया कि पीड़ित महिला को लेकर लोग थाने पहुंचे थे। मामले की सूचना मिलते ही नाकाबंदी करवा दी गई। आसपास के इलाके में संदिग्ध लोगों की तलाश की गई। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य जगहों पर संदिग्धों को चेक किया गया, लेकिन आरोपियों का पता नहीं चल सका।
वारदात-दर-वारदात
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में भी ठगों ने मंगलवार एक महिला को शिकार बनाया। दोनों वारदातों का तरीका समान था। ठगों ने महिला को 500 रुपए के नकली नोटों की गड्डी थमाकर जेवर उतार लिए। पुलिस ने पीड़िता की सूचना पर बस स्टैंड और आसपास संदिग्धों की तलाश की। लेकिन सफलता नहीं मिली।