सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 406 - 420 of 2179   Total 146 pages
Posted By : Posted Byकानाराम परिहार कालापीपल on 19 Dec 2014, 15:23:29
नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान
(कुरीतियां एवं रूढिवादी परम्पराओं के अधीन होना कायरता है और विरोध करना पुरूषार्थ है-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी)
सेवामें,
1. माननीया मुख्यमंत्री महोदया, राजस्थान सरकार, जयपुर
2. माननीय गृह मंत्री महोदय, राजस्थान सरकार, जयपुर

विषय:-पश्चिमी राजस्थान में मादक पदार्थ अफीम एवं डोडा-पोस्त के आयोजनों में सामूहिक रूप से मनुहार की कुरीति के समाधान में अच्छे दिन कब आयेगें।
महोदया/महोदय,
उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि अफीम एवं डोडा-पोस्त (तिजारा) के नशे के प्रचलन की सामूहिक रूप से मनुहार की परम्परा एव रूढिवादिता अधिकांश गाँवों मे..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 16 Dec 2014, 15:57:34
दिनांक 15.12.2014 को पाली (राजस्थान) सांसद श्री पी.पी. चैधरी को लोकसभा अध्यक्ष द्वारा लाभ के पदो सम्बन्धी संयुक्त संसदीय समिति का अध्यक्ष नामित किया गया है। इस अवसर पर श्री चैधरी ने लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन व संसदीय कार्य मंत्री श्री वैन्कैया नायडू से मिलकर विश्वास जताते हुए जिम्मेदारी देने पर धन्यवाद दिया।
लाभ के पदों की संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष का कार्यकाल लोकसभा के कार्यकाल के समान अर्थात 5 वर्ष के लिए होता है। इस समिति में 10 लोकसभा तथा 5 राज्यसभा सदस्यों को चुनाव प्रणाली द्वारा नामित किया जाता है। समिति अध्यक्ष का चयन लोकसभा अध्यक्ष द्वारा इन 15 सदस..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 26 Nov 2014, 00:17:06
"कुक्षी सेमिनार में 414 विद्यार्थियों ने भाग लिया ‘‘

समाज को श्रेष्ठ मुकाम तक पहुंचाने के लिए बच्चों को संस्कारित शिक्षा की महती आवश्यकता है। कागज के टुकडे़ इकटठे करना शिक्षा नही होती । शिक्षा का सही अर्थ समाज के साथ देश सेवा है । शिक्षा ही जीवन को जीने की कला सिखाती है। उक्त विचार विश्व हिन्दु परिषद मालवा प्रांत के संगठन
मंत्री सोहन सोलंकी ने स्थानीय हीरा पैलेस में सिर्वी समाज तहसील संगठन द्वारा आयोजित सेमिनार में विद्यार्थी अपना भविष्य कैसे संवारे विषय पर बतौर मुख्य वक्ता के रूप में व्यक्त किये । सभापति हीरालाल देवड़ा (बड़वानी ) ने कहा कि समय के अनुशासन में रहना ..
Posted By : Posted By काना राम परिहार कालापीपल on 25 Nov 2014, 10:01:
पाली नगर परिषद् के चुनाव में दो सीरवी बंधुओ को भा.ज.पा. ने टिकट दिया जिसमे वार्ड न. 26 से श्री सुरेश चौधरी विजय रहे इन्हें लगातार तीसरी बार जीत कर हेट्रिक लगाई . आप सीरवी युवा परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष है...
Posted By : Posted By कानाराम सीरवी on 25 Nov 2014, 09:58:17
सीरवी छात्रावास पाली के वार्डन श्री रमेश चौधरी से प्राप्त समाचार अनुसार पाली निवासी श्रीमान मांगीलालजी सोलंकी (खेतावास) के सुपुत्र श्री प्रवीण चौधरी ने परीक्षा ( राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा मे 112 वी रैंक प्राप्त कर सीरवी समाज का नाम रोशन किया है आप कक्षा 12 तक पाली के इमानुअल मिशन स्कुल मे पढे और आगे Bsc व LLB जय नारायण व्यास विश्व विद्यालय जोधपुर से की फिर आप भावनगर गुजरात मे SBI के विधि अधिकारी पद पर कार्यरत रहते हुए RJS की परीक्षा दी व 112 वी रैंक प्राप्त कर सफलता हासिल की आपके बड़े भाई श्री प्रकाश सोलंकी समाज सेवी है जो सीरवी नवयुवक मंडल राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष है तथा एक भाई ..
Posted By : Posted By दिलीप कुमार सी
समाज बंधुओ जिस तरह पिछले दिनों हरिद्वार में समाज द्वारा होटल खरीदने का निर्णय लिया गया था। इसी तरह अब समाज के भामाशाहो द्वारा पुष्कर नगरी (अजमेर) में 2.5 बीघा जमीने लेने का निर्णय लिया गया है।। जिसमे होटल बना हुआ है।।जो भी भाई पुष्कर जायेगा उनके ठहरने की व्यवस..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 02 Nov 2014, 14:45:42
भाजपा युवा नेता श्रीमान पुनाराम जी चौधरी इन दिनों बेंगलुरु प्रवास पर हे । आपने कर्नाटक के राज्यौत्शव पर केन्द्रीय रेल मंत्री श्रीमान सदानंद गौडा से मुलाक़ात की । व् प्रवासी राजस्थानियो के लिए बेंगलुरु से जोधपुर के लिए रोजाना रेल सेवा देने को लेकर ज्ञापन दिया ।जिसकी खबर आज के दक्षिण भारत राष्ट्मत अखबार में प्रकाशित हुयी।..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 01 Nov 2014, 16:52:46
श्री आई माताजी मंदिर बेलेपेट मंदिर मे सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित योगासन एवं बाल संस्कार कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गोपाराम पंवार रा.समन्वयक नशा मुक्ति अभियान एवं समाज सुधार द्वारा की गई।
इस अवसर पर श्री पंवार ने स्वामी विवेकानन्द के आदर्शो पर चलते हुए अपने निर्धारित लक्ष्य प्राप्ती के बिना नही रुकने की सभी से अपील की समस्त प्रकार की नशीली चीजों से दूर रहते हुए कुरितियों एवं रुढिवादी परम्पराओं से मुक्त समाज निर्माण के साथ राष्ट्र निर्माण के लिए योगदान की अपील की।
श्री पंवार ने अवगत कराया कि श्री आई माताजी का अवतार भादवा सुदी बीज 1472 को हुआ। सभी आई भक्त श्री आ..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 07 Oct 2014, 16:57:32
सीरवी समाज का 15 वा प्रतिभा सम्मान समारोह दिसम्बर 2014 में पुखराजजी चोयल के सौजन्य से नाडोल में होगा! कक्षा दशम में =75%, कक्षा बारह में 70%, व अन्य में 60% व इससे प्राप्त करने वाले अपनी अंक तालिका श्री आईजी विधापीठ जवाली पिन 306119 को या प्रकाश जनरल स्टोर्स मैन रोड नाडोल पिन 306603 को
भेजे ! contect 09414549082 सचिव @ अचला राम चौधरी..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 06 Oct 2014, 01:54:36
देश के ह्दय मध्यप्रदेश मे मां नर्भदा के पावन क्षेत्र के ग्राम लोनसरा खुर्द जिला बड़वानी मे पहली बार अविवाहित विवाह योग्य सीरवी समाज के युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन अखिल भारतीय सीरवी महासभा मध्यप्रदेश प्रांत द्वारा दिनांक 25 व 26 अक्टूबर 2014 को होने जा रहा है।
इस परिचय सम्मेलन मे आईपंथ के धर्म गुरु पूजनीय दीवान साहब श्रीमान माधोसिंहजी की गरिमामयी उपस्थिति तथा आशीर्वाद मे तथा सीरवी समाज के प्रथम सांसद व अखिल भारतीय सीरवी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान पी पी चौधरी के मुख्य आथित्य तथा श्री मनोहरलालजी मुकाती (माड़ साहब)के अध्यक्षता मे सम्मन्न होगा । ..
Posted By : नरेंद्र राठौड़ on 23 Sep 2014, 04:07:15
नवरात्री पर आत्मीय आमंत्रण
नवरात्री एवं विजयदशमी पर्व के कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा
नवरात्री व् विजयदशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ
सभी धर्मप्रेमी बंधुओं को सूचित करते हुए अत्यन्त हर्ष हो रहा है की विश्व प्रसिध्द मैसूर दशहरा आयोजनों के शुभ अवसर पर सीरवी समाज, नं 19/1A, के. आर. एस. रोड़ प्रांगण में आयोज्य नवरात्रा के सभी नौ (9) दिनों के लिए रामस्नेही सम्प्रदाय के जनक पूज्य श्री दरियावजी महाराज के पट शिष्य परंम् आदरणीय रेण पीठाधीश्वर श्री भगवानदास शास्त्रीजी महाराज पुष्कर- अजमेर ( राजस्थान )धर्म प्रवचन नानी भाई रो मायरो कथा वाचन एवंम भजन का कार्यक्रम रखा गया हैं। ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 19 Sep 2014, 15:33:56
नई दिल्ली. भारतीय बाजार में सोने के दाम 27,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास चल रहा है। महंगाई के इस दौर में अगर दुकानदार आपके साथ छल करें तो क्‍या आप बर्दाश्‍त कर पाएंगे। शायद नहीं! असली सोने की पहचान करना आसान नही होता, खासतौर से आम आदमी के लिए। सोने की पहचान में पूरी तरह पारंगत होना तो आसान नहीं है, लेकिन कुछ सावधानियां बरत कर आप गलत चीज खरीदने से बच सकते हैं।
आज हम आपको बताएंगे कि सोना खरीदते समय किन बातों का ध्‍यान रखें। हम आपको बताएंगे कि आपका सोना कितना शुद्ध है। सोना खरीदते वक्त उसकी क्वॉलिटी पर जरूर गौर करें। सबसे अच्छा है कि हॉलमार्क देखकर सोना खरीदें। हॉलमार्क सरकारी ..
Posted By : Posted By Dilip Kumar Seervi Hyd. on 18 Sep 2014, 06:38:28
पाली सांसद पी.पी.चौधरी को लोकसभा सचिवालय द्वारा संसद में चार समितियों का सदस्य बनाया गया।
पी.पी.चौधरी को ऑफिस ऑफ़ प्रॉफिट समिति, सब ऑर्डिनेटलेजिस्लेशन समिति, लोक शिकायत व न्याय क़ानून संबंधी स्थायी समिति व वित्त विभाग संबंधी विभागीय समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। दिलीप कुमार सीरवी..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार on 04 Sep 2014, 11:02:48
कुरीतियां एवं रूढिवादी परम्पराओं के अधीन होना कायरता है और विरोध करना
पुरूषार्थ है।राष्टंपिता महात्मा गांधी
सेवामें
प्रधान मंत्री महोदय माननीय मुख्य मंत्री महोदया
भारत सरकार नई दिल्ली राजस्थान सरकार जयपुर
माननीय मुख्य न्यायाधीश महोदय माननीय मुख्य न्यायाधीश महोदय
उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर
माननीय गृह मंत्री महोदय माननीय गृह मंत्री महोदय
भारत सरकार नई दिल्ली राजस्थान सरकार जयपुर
माननीय महानिदेशक महोदय माननीय पुलिस महानिदेशक महोदय
स्वापक नियंत्रण ब्यूरो नई दिल्ली राजस्थान सरकार जयपुर
माननीय क्षेत्रिय निदेश..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 28 Aug 2014, 21:25:24
देश की राजधानी नई दिल्ली मे अपने समाज के लोगों ने पिछले वर्ष आईमाताजी के प्रकटोत्सव भादवा सुदी बीज को पहली बार बड़े ही धुमधाम से मनाया था हालांकी सहां पर अपने समाज बन्धु जो बहूत कम संख्या मे है और वे भी दूर दूर क्षेत्र मे निवासरत है फिर भी पिछले वर्षों से कुछ जागरुक बन्धु जिनमे से श्री भंवरलालजी, राजुजी सीरवी, शोभारामजी, पेमारामजी, भोरारामजी, प्रतापजी, डॉ.बी एल., कैलाशजी, तारारामजी, धर्मारामजी, जोधारामजी, रामलालजी, विनोदजी, बगदारामजी, आदि ने मेहनत कर दिल्ली मे समाज का संगठन बनाने का निश्चय किया ओर पिछले वर्ष ही एक सफल संगठन तैयार कर लिया है। इस बार इनके साथ 8-9 परिवार ओर जुड़ ग..