सीरवी समाज - मुख्य समाचार

मैसुर मे के जी कोप्पल रही आईजी क्रिकेट कप 2015 की विजेता
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 15 Jan 2015, 15:52:05
मैसूर। यहाँ के जे के ग्राउंड में दीवान श्री मादव सिंह जी के 72 वे जन्मदिन के उपलक्ष में सीरवी स्पोर्ट क्लब की और से रविवार को आईजी क्रिकेट कप का समापन समारोह बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ संपन्न हुवा। मैसूर मण्डया हासन कुर्ग चामराज नगर जिलो से कुल 18 टीमों ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया । जिसमे फाइनल में पहुंची मैसूर रॉयल्स व के जी कोप्पल की टीम । के जी कोप्पल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मैसूर रॉयल्स ने निर्धारित 15 ओवर में 108 रन बना लिए। रन का पीछा करने उतरी के जी कोप्पल की टीम ने 4 विकेट सेह रहते जीत हासिल कर लिया। मेन ऑफ़ दी मैच का खिताब महेश गेहलोत को मिला। मिडिया सचिव तुलसाराम गेहलोत ने बताया की पूरी टूर्नामेंट के बेस्ट बॉलर का खिताब कोन्ननुर टीम के खिलाड़ी धर्माराम सीरवी के नाम रहा । व बेस्ट विकेट ,व सर्वश्रेठ बेटिंग रन का खिताब प्रकाश मुलेवा के नाम रहा। इस समापन समारोह पर। सीरवी समाज के आर एस रोड के सचिव सुभाष काग, कर्नाटक सीरवी समाज के सचिव देवाराम शेपटा आईजी गैर मण्डल के अध्य्क्ष मोहन लाल सोलंकी।, नवयुवक मण्डल अध्य्क्ष धर्मी चंद लचेटा ,महिला मण्डल अदय्क्षा पुष्पा देवी काग सहित बड़ी संख्या में दर्शको ने मैच का आनंद ले रहे थे। क्लब के सचिव पुखराज परिहार हे सभी का आभार व्यक्त किया । यह जानकारी नरेंद्र राठौड़ ने दी।