सीरवी समाज - मुख्य समाचार

डॉ. मनोज कुमार मुलेवा, पोस्ट ग्रेजुएट की परीक्षा में Rank - इंडिया लेवल पर UR 2261 & OBC Category rank -620
Posted By : Posted By श्री आईजी प्रकाश निमाज on 18 Jan 2015, 14:34:51
मंजिले उन्ही को मिलती हैं , जिनके सपनो में जान होती हैं ! पंखो से कुछ नहीं होता हैं , हौसलों में उड़ान होती हैं !! जी ! हाँ , किश्मत में ना तो गरीबी आड़े आती हैं , और ना ही उसको कोई छीन सकता हैं , बस , होना चाहिए जूनून और जज्बा , इसी वाकया को चरितार्थ किया हैं , एक किसान परिवार के हौनहार लड़के ने जिनसे रचा इतिहास , एक और पिता का छाया उठा और एक और दूसरी तरफ हुआ पीजी में सलेक्शन , जहाँ एक तरफ थी ख़ुशी तो दूसरी और था पिता के जाने का दुःख दोनों ही एक समय में हुआ ,जिस दिन मनोज का पीजी में सलेक्शन हुआ उसके दो दिन पहले लाबुराम जी मुलेवा की मृत्यु हो गई थी। पर पिता का आशीर्वाद बेटे को अपनी मंजिल तक पंहुचा ही दिया , मैं हमारे जोधपुर जिले के उड़लियावास गांव की बात कर रहा हूँ , डॉ. मनोज कुमार मुलेवा की , जिसके जूनून और जज्बे को श्री आईजी प्रकाश सलाम करता हैं , एक तरफ थी पिताजी की बीमारी और दूसरी तरफ था ,डॉक्टरी पोस्ट ग्रेजुएट की परीक्षा , एक तरफ थी बीमारी का इलाज तो दूसरी तरफ था पढाई का बोझ , पर मनोज ने दोनों को ही बखूबी निभाया , औए पोस्ट ग्रेजुएट में परीक्षा में अच्छी रैंक { ALL INDIA POST GRADUATE MEDICAL ENTRANCE EXAMINATION(AIPGMEE)­ -2015 Dr.Manoj Kumar Seervi Rank - इंडिया लेवल पर UR 2261 & OBC Category rank -620 Marks-1270.6346/2500 } और वही { DNB NOVEMBER -2014 Rank -1970 Marks-647.0824/800 } रैंक लेकर पिताजी को दी श्रृद्धांजलि अर्पित की , आज मनोज के पिताजी तो नहीं रहे पर वो जहां कही भी होंगे , अपने बेटे पर गर्व कर रहे होंगे ! आज इस उपलब्धि पर गांव और परिवार मनोज के दोस्त उस पर गर्व कर रहे हैं