सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 2101 - 2115 of 2175   Total 145 pages
Posted By : Ramesh Seervi & Lalaram Kag
केसारामजी काग खारची विधायक और श्री चैनसिंहजी के स्वागत के साथ आमंत्रित पत्रकारों मे श्री हिम्मत मालवीय गोड़वाड़ टाइम्स, श्री गणेशराम रानी दैनिक नवज्योति संवाददाता, श्री हिमांशुजी राजस्थान पत्रिका संवाददाता और हुकुमसिंहजी जवाली पत्रकार, रानी नगरपालिका अध्यक्ष उम्मेदसिंह कछवाहा और दौलारामजी सीरवी सचिव नवयुवक मंडल उदयपुर के अलावा संस्था में विशेश सहयोग के लिए उत्साही सेवाभावी व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। ..
Posted By : ramesh Seervi& Lalaram Kag
प्रातः 11 बजे सद्गुरु भंवर महाराज के स्वागत के साथ आरम्भ हुआ। अतिथियों के स्थान ग्रहण के साथ ही मां आईजी की वंदना और सरस्वती की स्तृति के बाद दान दाताओं से विद्यापीठ के लिए सहयोग का आहवान किया गया। पाली संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री बद्रीरामजी जाखड़ के आगमन और स्वागत के साथ औपचारिक कार्यक्रम प्रारम्भ।
..
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर
सोजत,क्षेत्र के छोटे किसानों सहित अन्य सभी किसानों की सुविधा को लेकर नववर्ष में सोजत रोड कृषि मंडी परिसर में भी मेंहदी की बिक्री शुरू हो जाएगी। इसको लेकर गुरुवार को कृषि मंडी सचिव की उपस्थिति में सोजत सिटी व सोजत रोड के व्यापारियों की आयोजित हुई बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों ने इसके लिए अपनी सहमति प्रदान की है। सोजत रोड मुख्य कृषि मंडी परिसर में सचिव मनोज घेंनवाल की उपस्थिति में सोजत मेहंदी व्यापार संघ की मांग के अनुसार गुरुवार को सोजत सिटी व सोजत रोड के व्यापारियों की बैठक में सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया गया कि सोजत रोड के निकटवर्ती क्षेत्र के किसानों की सुविधा ..
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर
बिलाड़ा ,सीरवी शिक्षा समिति की ओर से संचालित आईजी विद्या मंदिर सीनियर माध्यमिक विद्यालय बिलाड़ा की दो बालिकाओं का वालीबॉल की राष्ट्रीय स्तर की टीम में चयन हुआ है।
सत्र वर्ष की आयु वर्ग में सोनिया सीरवी व संगीता सीरवी का सत्र 2009 की राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में चयन होने पर विद्यालय परिवार ने दोनों छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं। प्रधानाचार्य मोहनलाल अगलेचा ने बताया कि चयनित दोनो छात्रा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिरानिया सीकर में प्रशिक्षण शिविर मेें 30 दिसंबर से चार जनवरी तक भाग लेंगी। इसके बाद नौ जनवरी को कर्नाटक में आयोजित राष्ट्रीय वालीबॉल..
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर)
बिलाड़ा ,चाइल्ड आर्ट इंस्टीट्यूड विद्या नगर कुरनोल आंध्र प्रदेश की ओर से आयोजित 63 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई।
प्रतियोगिता में आदर्श शिक्षण संस्थान बिलाड़ा माध्यमिक के 38 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में राहुल चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के प्रबंधक वृक्षबंधु गोविंदराम सीरवी को चित्र चाइल्ड आर्ट इस्टीट्यूड की ओर से रजत पदक प्रदान किया गया है। इस अवसर पर विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। परीक्षा प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि यह राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता ती..
Posted By : साभार-- राजस्थान पत्रिका, जोधपुर
जोधपुर। राज्य वृक्ष 'खेजडी' को मरने से बचाने के लिए आफरी के समन्वित प्रोजेक्ट के लिए बजट उपलब्ध कराने को राज्य के वन विभाग ने असमर्थता जता दी है। मंजूरी व आवश्यक बजट के लिए अब इस प्रोजेक्ट को केन्द्र सरकार को भेजने की तैयारी की जा रही है।
काजरी, आफरी, जेडएसआई, एआरएस एवं भू-जल वैज्ञानिकों के शोध के आधार पर खेजडी को बचाने के लिए समन्वित प्रोजेक्ट तैयार किया गया। इसमें खेजडी को लगने वाली बीमारियों पर नियंत्रण, कारण, निदान व किसानों को प्रशिक्षण सहित खेजडी विकास के विभिन्न विषयों को शामिल किया गया है।
इस प्रोजेक्ट से जोधपुर संभाग के जिलों सहित प्रदेश के झुंझुनू, सीकर, चूरू, ..
Posted By : साभार-- राजस्थान पत्रिका, पाली
पाली। युवा पीढी को नशे की लत से दूर रखने के उद्देश्य से राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाए जा रहे जागृति अभियान के तहत गुरूवार को दोपहर दो बजे भारतीय विद्या मंदिर, शिक्षक प्रशिक्षक महाविद्यालय, चिमनपुरा में नशा मुक्ति विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी।
इसमें डॉ. राजेन्द्र सिंघवी, सीताराम जोशी व जिनेन्द्र जैन नशे रूपी जहर को देश के कर्णधारों से दूर रखने, नशे के बढते उपयोग को कम करने व समाज को नशा मुक्त करने के उपायों पर विचार व्यक्त करेंगे। नशा करने से होने वाली बीमारियों की जानकारी देंगे। (upload by Mangal Senacha Bangalore,at 24 Dec 2009 .9.25AM)..


..
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - पाली
मारवाड़—जंक्शन . विधायक केसाराम चौधरी ने विभिन्न गांवों का दौरा कर कई कार्यों का उद्घाटन किया। चौधरी ने खिंवाड़ा, डायलाणा, केसुली, अठणिया, रामाजी की ढाणी, गुड़ा अखेराज, रामाजी का गुड़ा, झिंझारड़ी गांव का दौरा कर सामुदायिक भवन, सीसी रोड व आंगनवाड़ी भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक ने पानी व बिजली की समस्या पाई।
रानी पालिका का निरीक्षण
रानी. जिला कलेक्टर पृथ्वीराज ने पालिका का वार्षिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष उम्मेदसिंह कच्छवाह ने कलेक्टर से रानी की क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया।
शिक्षकों को नहीं मिला वेतन
सोजत. पं..
Posted By : प्रहलाद लचेटा भालेलाव, lachetap@yahoo.com mo.9413270386
पाली, 23 नवम्बर को सम्पन्न पाली नगर परिषद चुनाव भाजपा के युवा नेता सीरवी श्री सुरेश चौधरी वार्ड नं. 21 जनता कलोनी से 144 मतों से विजय रहे है आप ने काग्रेस के रिकब जैन को 144 मतों से हराया.आज हुई मतगणना में आप को 1244 मत प्राप्त हुए सीरवी सुरेश चौधरी मामावास के रहने वाले हैं सीरवी श्री देवरामजी आगलेचा ने बताया कि आप एक अच्छे राजनैतिज्ञ के साथ साथ सफल व्यापारी भी है. सीरवीसमाज डॉट कॉम की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं. नगर पार्षद श्री सीरवी श्री सुरेश चौधरी के मोबाईल नंम्बर 9414609735 है (upload by Mangal Senacha,Bangalore at , 26 nov 2009 .01.05PM)....
Posted By : साभार-पत्रिका, बड़वानी
बड़वानी। गाय राष्ट्रीय पशु घोषित करने के उद्देश्य से कुरूक्षेत्र (हरियाणा) से प्रारंभ गो यात्रा के अंतर्गत अंजड़ नगर में भी उपयात्रा निकलेगी। विश्व मंगल गो यात्रा के पहले चरण में हस्ताक्षर महाअभियान आनंद गोशाला में गाय का पूजन एवं श्रीफल फोड़कर प्रारंभ किया गया।
अभियान 22 से 29 नवंबर तक चलेगा। देश, धर्म, संस्कृति का नाता है, गो हमारी माता है के जय घोष के साथ नगर के प्रत्येक मोहल्लों में घर-घर जाकर कार्यकर्ता हस्ताक्षर अभियान में जुट गए। इस दौरान राजा चौहान, बलदेवसिंह मंडलोई, प्रदीप जोशी, मोहन प्रजापत, कैलाश हाटडिया, गोपाल प्रजापत, वीरेंद्र मंडलोई, राहुल भावसार, अतूल भाव..
Posted By : (साभार-- राजस्थान पत्रिका, पाली )


पाली। सरकारी स्कूलों में लम्बे समय से जमे अधिशेष शिक्षक को अब नया "ठिकाना" मिलेगा। अब उन्हें ऎसे स्कूलों में भेजा गया है, जहां शिक्षकों के इंतजार में आए दिन पढ़ाई में व्यवधान आता था। प्रारम्भिक व माध्यमिक शिक्षा के ऎसे 722 शिक्षकों को अधिशेष माना गया है। सरकारी स्कूलों में लम्बे से समय से समानीकरण प्रक्रिया की मांग उठती रही हैैं। इस बार समानीकरण प्रक्रिया को पूरी तरह अंजाम दिया जा रहा है।

शिक्षा विभाग ने अधिशेष शिक्षकों की सूची तैयार कर ली है। उन स्कूलों की सूची तैयार की जा चुकी है, जहां शिक्षकों की कमी है। दोनों सूचियां मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक ..
Posted By : लालाराम चौधरी lalaramkag@gmail.com
पाली जिले की मारवाड़ तहसील के खोड़ ग्राम में दो दिवसीय ज्ञानेष्वर पंचमुखी महादेव मंदिर में मूर्ति स्थापना समारोह धर्मगुरु दीवान माधोसिंह, जती भगा बाबाजी, सद्गुरु भंवर महाराज मुख्य पुजारी आई धाम नारलाई के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। मंच संचालन श्री घीसूलालजी सीरवी (अध्यापक) निवासी बीजोवा की ओर से किया गया। इस मौके पर श्री पुखराज सीरवी, मदनसिंह मेड़तिया, विधायक केसाराम सीरवी आदि ने सहयोग किया। (upload by Mangal Senacha at , 26 nov 2009 .10.37AM)..
Posted By : साभार - नवभारत टाइम्स
चाय के बारे में वह सब जो आप नहीं जानते
नवभारत टाइम्स
नए दिन का स्वागत हो या नए रिश्तों की शुरुआत या फिर आलस दूर भगाना हो या गपशप का बहाना तो बस दरकार होती है, एक Photo: Getty Images
प्याली चाय की। सुबह-शाम की चाय के अलावा दिन भर में ऑफिस में काम के बीच न जाने कितने ही कप चाय गले से उतर जाती है। लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि चाय

बनाने का सही तरीका क्या है या कौन-सी चाय बेहतर है? एक्सपर्ट्स की मदद से चाय के पूरे जायके का जायजा ले रही हैं प्रियंका सिंह :
चाय कितनी तरह की होती है ?
मोटे तौर पर चाय दो तरह की होती है : प्रोसेस्ड या सीटीसी (कट, टीयर ऐंड कर्ल) और ग्रीन टी (नैचरल टी)।
सीटीसी टी (आ..
Posted By : साभार-- राजस्थान पत्रिका, पाली
देसूरी (पाली)। कस्बे के तेजलाव क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध अम्बे माता पंच तीर्थ मंदिर से चोर शनिवार रात चार भण्डारों के ताले तोडकर नकदी चुरा ले गए। पुलिस ने बताया कि चोर भण्डार से नकदी के अलावा, तलवारें, चांदी के छत्र भी ले गए। मंदिर ट्रस्ट कमेटी सचिव सोहनलाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। चोरों का सुराग नहीं लगा।

कस्बे के मंदिरों में बढ रही चोरी की घटनाओं से आमजन में रोष है। पूर्व में भी इस मंदिर में चोरी हो चुकी है। (upload by Mangal Senacha at , 24 nov 2009 .10.05AM).

..
Posted By : (साभार दैनिक भास्कर,पाली)
भास्कर न्यूज जैतारण
विश्व मंगल गो ग्राम उप यात्रा का जैतारण क्षेत्र के दर्जनों गांवों में शुक्रवार को स्वागत किया गया। क्षेत्र के बिरोल, रामावास, बिकरलाई, लौटोती, बेड़कलां, पृथ्वीपुरा, गरनिया, देवरिया, पाटवा, चावडिंया आदि गांवों में ग्रामीणों ने रथ पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने गायों को बचाने का संकल्प लिया।
तहसील कार्यवाह पवनकुमार जांगिड़ ने बताया कि पाटवा में नेमाभारती महाराज व अशोक भंडारी के नेतृत्व में, गरनिया में गणपतसिंह, पृथ्वीपुरा में कल्याणसिंह, बेड़ में सीताराम शर्मा, ताराचंद, सुरेश सांखला, देवाराम गुर्जर, लौटोती में भंवरलाल कुमा..