सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
	
	
बिलाड़ा ,सीरवी शिक्षा समिति की ओर से संचालित आईजी विद्या मंदिर सीनियर माध्यमिक विद्यालय बिलाड़ा की दो बालिकाओं का वालीबॉल की राष्ट्रीय स्तर की टीम में चयन हुआ है। 
सत्र वर्ष की आयु वर्ग में सोनिया सीरवी व संगीता सीरवी का सत्र 2009 की राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में चयन होने पर विद्यालय परिवार ने दोनों छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं। प्रधानाचार्य मोहनलाल अगलेचा ने बताया कि चयनित दोनो छात्रा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिरानिया सीकर में प्रशिक्षण शिविर मेें 30 दिसंबर से चार जनवरी तक भाग लेंगी। इसके बाद नौ जनवरी को कर्नाटक में आयोजित राष्ट्रीय वालीबॉल प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व करेंगी।
(upload by Mangal Senacha Bangalore,at 26 Dec 2009 .11.21AM)..