सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार-- राजस्थान पत्रिका, पाली

देसूरी (पाली)। कस्बे के तेजलाव क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध अम्बे माता पंच तीर्थ मंदिर से चोर शनिवार रात चार भण्डारों के ताले तोडकर नकदी चुरा ले गए। पुलिस ने बताया कि चोर भण्डार से नकदी के अलावा, तलवारें, चांदी के छत्र भी ले गए। मंदिर ट्रस्ट कमेटी सचिव सोहनलाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। चोरों का सुराग नहीं लगा।

कस्बे के मंदिरों में बढ रही चोरी की घटनाओं से आमजन में रोष है। पूर्व में भी इस मंदिर में चोरी हो चुकी है। (upload by Mangal Senacha at , 24 nov 2009 .10.05AM).