सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
	
	
सोजत,क्षेत्र के छोटे किसानों सहित अन्य सभी किसानों की सुविधा को लेकर नववर्ष में सोजत रोड कृषि मंडी परिसर में भी मेंहदी की बिक्री शुरू हो जाएगी। इसको लेकर गुरुवार को कृषि मंडी सचिव की उपस्थिति में सोजत सिटी व सोजत रोड के व्यापारियों की आयोजित हुई बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों ने इसके लिए अपनी सहमति प्रदान की है। सोजत रोड मुख्य कृषि मंडी परिसर में सचिव मनोज घेंनवाल की उपस्थिति में सोजत मेहंदी व्यापार संघ की मांग के अनुसार गुरुवार को सोजत सिटी व सोजत रोड के व्यापारियों की बैठक में सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया गया कि सोजत रोड के निकटवर्ती क्षेत्र के किसानों की सुविधा के लिए सोजत रोड कृषि मंडी में भी मेहंदी की खरीद व बिक्री का काम शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा। ताकि इससे छोटे किसानों को परिवहन खर्च में लाभ मिल सके। बैठक में सोजत रोड व्यापार संघ के अध्यक्ष मोहनलाल जैन, गुगाराम चौधरी, नारायण लाल, राजेन्द्रिसह व चिमनाराम सोजत मेंहदी व्यापार संघ के नरेन्द्र टांक, सच्चानन्द हीरानी, उतमचन्द बलाई, श्यामलाल पंवार व जवरीलाल मेंहदी उद्यमी की उपस्थिति व कृषि मंडी सचिव मनोज घेनवाल की मोजूदगी में सभी व्यापारियों ने आगामी नए वर्ष से सोजत रोड कृषि मंडी में मेंहदी की खरीद व बिक्री का कार्य शुरू करने को लेकर अपनी सामूहिक सहमति प्रदान की। इसके तहत सोजत रोड कृषि मंडी प्रशासन द्वारा सोजत रोड के ग्रामीण क्षैत्रों में इसका व्यापक प्रचार प्रसार के साथ ही किसानों से समझाइश करने का हर संभव प्रयास करेगा। ताकि क्षैत्र के किसान इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सके।
(upload by Mangal Senacha Bangalore,at 19 Dec 2009 .11.05AM)..