सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : साभार-- राजस्थान पत्रिका, पाली
पाली। युवा पीढी को नशे की लत से दूर रखने के उद्देश्य से राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाए जा रहे जागृति अभियान के तहत गुरूवार को दोपहर दो बजे भारतीय विद्या मंदिर, शिक्षक प्रशिक्षक महाविद्यालय, चिमनपुरा में नशा मुक्ति विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी।
इसमें डॉ. राजेन्द्र सिंघवी, सीताराम जोशी व जिनेन्द्र जैन नशे रूपी जहर को देश के कर्णधारों से दूर रखने, नशे के बढते उपयोग को कम करने व समाज को नशा मुक्त करने के उपायों पर विचार व्यक्त करेंगे। नशा करने से होने वाली बीमारियों की जानकारी देंगे। (upload by Mangal Senacha Bangalore,at 24 Dec 2009 .9.25AM)..