सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : प्रहलाद लचेटा भालेलाव, lachetap@yahoo.com mo.9413270386

पाली, 23 नवम्बर को सम्पन्न पाली नगर परिषद चुनाव भाजपा के युवा नेता सीरवी श्री सुरेश चौधरी वार्ड नं. 21 जनता कलोनी से 144 मतों से विजय रहे है आप ने काग्रेस के रिकब जैन को 144 मतों से हराया.आज हुई मतगणना में आप को 1244 मत प्राप्त हुए सीरवी सुरेश चौधरी मामावास के रहने वाले हैं सीरवी श्री देवरामजी आगलेचा ने बताया कि आप एक अच्छे राजनैतिज्ञ के साथ साथ सफल व्यापारी भी है. सीरवीसमाज डॉट कॉम की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं. नगर पार्षद श्री सीरवी श्री सुरेश चौधरी के मोबाईल नंम्बर 9414609735 है (upload by Mangal Senacha,Bangalore at , 26 nov 2009 .01.05PM)..