सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : ramesh Seervi& Lalaram Kag 
	
	
प्रातः 11 बजे सद्गुरु भंवर महाराज के स्वागत के साथ आरम्भ हुआ। अतिथियों के स्थान ग्रहण के साथ ही मां आईजी की वंदना और सरस्वती की स्तृति के बाद दान दाताओं से विद्यापीठ के लिए सहयोग का आहवान किया गया। पाली संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री बद्रीरामजी जाखड़ के आगमन और स्वागत के साथ औपचारिक कार्यक्रम प्रारम्भ।