सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Result : 2041 - 2055 of 2175   Total 145 pages
 
 
		
		
		Posted By : Mangal Sencha 
		
				
सीरवी नवयुवक मण्डल परगना समिति बिलाड़ा द्वारा 21 फरवरी रविवार को उचियारड़ा गांव में आयोजित किया जाएगा, जिसमें बिलाड़ा परगना की विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हांसिल करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। सचिव रतनलाल सीरवी ने बताया कि शैक्षिक क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित छात्रों, कक्षा दसवीं व बाहरवीं में 70 प्रतिशत से अधिक कक्षा आठवीं बोर्ड में सौ की मेरिट, नवोदय, सैनिक स्कूलों में चयन, मेडीकल इंजिनियरिंग क्षेत्र में चयन आदि लगभग 500 प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।
..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : Mangal Sencha, Bangalore -39 paheli2003@gmail.com 
		
				श्रीमान् राजूजी,
	जय माताजी री,
सीरवी समाज के प्रबुद्ध नागरिकों की जानकारी संलग्न करने और इन्टरनेट के माध्यम से उपलब्ध करवाने में आपका प्रयास बेजोड़ है। ताकि सीरवी नागरिकों का सम्पर्क बढ़े। सीरवी एक मंच पर पहुँचे और आपसी तालमेल तथा मेलजोल की भावना का विकास हो। साफ सुथरी भावना से बनाई हुई यह वेब साईट अपना काम बखुबी कर रही है। इसके लिए आप और मंगलजी साधुवाद के पात्र है।
पिछले जून माह से मैं सीरवी समाज वेब साईट के सम्पर्क में आया तब से ही लगातार इस साईट पर उपलब्ध विभिन्न जानकारियों और समाचारों से अवगत होता रहा हूँ। मंगलजी ने भी सीरवी समाज साईट के लिए समाचार भेजने हेतु प्र..		
		
		 
		
					
			
			
			
			
 		
		
		Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
		
				जैतारण,कस्बे सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों के वाशिन्दे रेल सुविधा के इंतजार में है,लेकिन विधायक एवं सांसद इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। ग्रामीण वर्षों से जैतारण के रेल सेवा से जुडऩे का इंतजार कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सेवा से जोडऩे के लिए बर से बिलाड़ा तक पचास किलोमीटर दूरी पर रेलवे ट्रेक बिछाने के लिए आंदोलन भी किया गया, लेकिन परिणाम ढाक के तीन पात की रहा। रेलवे लाइन केवल पचास किलोमीटर टूकडा से तथा बर से बिलाड़ा रेल मार्ग जुडऩे से जोधपुर—अजमेर का फासला भी कम होगा तथा जैतारण क्षेत्र जो प्रचुर मात्रा में लाइम स्टोन के भंडारों से भरा पड़ा है, उसका भी परिवहन होगा। इ..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : कैलाश मुकाती, पत्रकार मनावर  
		
				रिंगनोद- ग्राम में श्री क्षत्रिय सीरवी समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 33 जोडे़ परिणय सूत्र में बॅंधे। आयोजन में विशेष रूप से उपस्थित श्री कमलकिशोरजी नागर के पुत्र प्रभुजी नागर ने नवविवाहितों को आशीर्वाद प्रदान किया। क्षत्रिय सीरवी समाज एवं भगवती मंडल के तत्वावधान में योगमाया मंदिर में आयोजित समारोह में पं. मनोहरलाल शर्मा (टांडा) ने पाणिग्रहण संस्कार संपन्न कराए। प्रभुजी नागर ने कहा कि सभी अपने जीवन में तीन सूत्रों का मनन करें। उन्होने गौहत्या, भ्रूण हत्या व दहेज प्रथा को लेकर जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
(up..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : कैलाश मुकाती, पत्रकार मनावर  
		
				राजगढ़- सीरवी समाज के सामूहिक विवाह समारोह के अवसर पर राजस्थानी लोक कला से सुसज्जित कार्यक्रम "केशरिया बालम" आयोजित किया गया। लगभग 2.30 घंटे तक चले कार्यक्रम में लोक नृत्य ग्रुप के कलाकारों ने लोक नृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी। ग्रुप द्वारा प्रस्तुत ‘डाक बाबू आया संदेशवा लाया‘ एवं संजा गीत ‘गाड़ी लुढ़कती जाए‘ को खूब सराहना मिली। नगर के हजारों दर्शकों ने रात्रि 11 बजे तक लोक नृत्यों का आनंद लिया। आईजी विद्यापीठ पर आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम सीरवी समाज के वरिष्ठजनों ने आई माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मध्..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : कैलाश मुकाती, पत्रकार मनावर  
		
				मनावर- हाल ही में संपन्न उपसरपंच पदों के चुनाव में सीरवी समाज के युवाओं ने भी जीत हासिल कर समाज का गौरव बढ़ाया है। धार जिला क्षत्रिय सीरवी समाज के जिला महामंत्री कैलाश मुकाती ने बताया कि बालीपुर ग्राम पंचायत में उपसरपंच पद पर गीताबाई पति लक्ष्मण सोलंकी, कुराड़ाखाल में झमूबाई पति रूपालाल मुलेवा, निगरनी में गोविंद परिहार, अजंदा में राजाराम मुकाती पिता पन्नालाल मुकाती, डेहरी में राजेश चोयल, कापसी पंचायत में सोहन चोयल, जाजमखेड़ी में औंकार सोलंकी, बोरूद में सीताराम बर्फा, ननोदा में तेजपाल कोटवाल, लोहारा में योगिता पति भगवान जमादारी, बड़दा में मोहन कामदार, मेहताखेड़ी ग्राम पंचा..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : नरेन्द्र सीरवी narendar_r@rediffmail.com 
		
				
मैसूर, सीरवी समाज मैसूर कर्नाटक द्वारा आयोजीत शिवरात्रि भजन संध्या में भक्तों ने खुब आनंद लिया. भजन गायक गिरधारीलाल सीरवी ने भजनों का की जबरदस्त शामा बांधी और श्रोता झुम उठे.
(uploaded by Mangal Senacha.Bangalore, on 14 feb 2010 at 10.39AM ) 
..		
		
		 
		
				
		
		Posted By :  gagandeep singh G .C .CARE -NIMAJ  
		
				निमाज, जी हां ,  पड़ गये ना हेरत में , कभी धुप कभी शाव की इस  आँख मिचोली ने  ,  मानो जैसे अपने आगोस में छुपा लिया  हो , तीन चार दिन से मारवाड़ में  सर्दी का जोर है, ठिठुरन ज्यादा होने से लोगो को आवागमन वाधाए आरही रही है, वही बच्चो को स्कूल जाने में परेशानी  हुई , खासकर मावट से किसानो को जन्जोर के  रख दिया , उनके चेहरों पर चिंता की लकीरे साफ देखी सकती है , मावट के चलते  रबी की फसल ख़राब होने का डर  है, खासकर गेहू .जीरा. किरायता.इसबगोल सौंप इत्यादि/   जयपुर में वारिस होने से चिंताए और बढ गई है ,
मोलो कीट ने ज्यादा परेशानी बडादी है , मोसमी बीमारियो को बुलावा दिया है इससे फसलो को भी नुक्सान है, अगर  एक य..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : (कैलाश मुकाती पत्रकार मनावर एवं जिला म 
		
				ऽ	मनावर- म.प्र. के धार जिला बदनावर तहसील के ग्राम पंचायत भैंसोला के सरपंच पद पर नवनिर्वाचित श्रीमति ताराबाई पति बाबूलाल सिरवी (सैन्चा) को समाज की ओर से हार्दिक शुभकामनाएॅं। 
ऽ	बदनावर जनपद पंचायत क्षेत्र क्र. 7 से नवनिर्वाचित जनपद सदस्य मीराबाई पति स्वर्गिय मोहनलाल तथा उनके पुत्र गोपाल सिरवी को समाज की ओर से हार्दिक बधाई। 
ऽ	नगर पंचायत बदनावर के वार्ड क्र. 15 से पार्षद पद पर मीराबाई पति राजेन्द्र सिरवी के निर्वाचित होने पर समाज की ओर से हार्दिक बधाई।
ऽ	कुक्षी जनपद पंचायत के ग्राम कापसी से जनपद प्रतिनिधी के रूप में निर्वाचित लीलाबाई पति खेमाजी राठौर (कोटवाल) को हार..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
		
				
किसी भी क्षेत्र की पहचान वहां की भाषा, पहनावे और संस्कृति से होती है। कहते हैं कि हर दस किलोमीटर के बाद भाषा व पहनावा बदल जाता है। आज जमाना बदल रहा है, हाईटेक हो रहे इस जमाने में आधुनिकता हावी हो रही है। हर क्षेत्र की भाषा शैली और पहनावा भी इससे अछूता नहीं है। इसके बावजूद पाली की धोती और कुर्ते की अपनी पहचान है। धोती और कुर्ता जहां यहां का प्रमुख पहनावा है, वहीं साफा भी यहां की आन, बान और शान का प्रतीक माना जाता है। तभी तो हर सार्वजनिक और सामाजिक आयोजनों में अतिथियों का साफा पहनाकर बहुमान किया जाता है। पाली के युवा भले ही आज स्कीन टाइट जिंस पहनने लगे हैं, लेकिन सामाजिक आयोजन..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
		
				
बिलावास, उपजिला प्रमुख मनोनीत होने के बाद भीकाराम सीरवी का पैतक ग्राम बिलावास पहुंचने पर कस्बेवासियों ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने सीरवी का माल्यार्पण व पुष्पवर्षा के साथ बहुमान किया। इस मौके उपजिला प्रमुख सीरवी का यहां विजय जुलूस निकाला गया जो शीतला माता मंदिर से रवाना होकर चारभुजा मंदिर व आई माता मंदिर पर पहुुचा। यहां सीरवी ने अपने संबोधन में कहा कि पाली जिले के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
(uploaded by Mangal Senacha.Bangalore, on 13 Feb2010 at 09.23 AM ) 
..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
		
				सीरवी उप जिलाप्रमुख
पाली,जिला प्रमुख के चुनाव में करारी मात खाने के बाद भाजपा ने उप जिला प्रमुख के चुनाव में कांग्रेस को वाक ओवर दे दिया। उप प्रमुख पद के लिए गुरुवार को हुए चुनाव में भीकाराम सीरवी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। सीरवी को निर्विरोध उपप्रमुख बनाने के लिए कांग्रेस नेताओं को काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब दो घंटे की समझाइश के बाद भीकाराम सीरवी के सामने नामांकन दाखिल करने वाले ताराराम सीरवी नामांकन वापस लेने पर राजी हुए।
उप जिला प्रमुख पद के लिए गुरुवार को हुए चुनाव के दौरान भाजपा ने तो अपना प्रत्याशी ही मैदान में नहीं उतारा। अलबत्ता कांग्रेस..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : साभार-- राजस्थान पत्रिका 
		
				पाली। पाली उप जिला प्रमुख के गुरूवार को हुए चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी भीखाराम सीरवी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।उप जिला प्रमुख पद के लिए कांग्रेस से भीखाराम सीरवी, पोपट पटेल, सुमित्रा देवी, ताराराम सीरवी व नेनकंवर ने नामांकन दाखिल किए। सुमित्रा देवी ने बतौर निर्दलीय अलग से नामांकन पेश किया। भाजपा ने उप जिला प्रमुख पद के लिए अपना प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा। जांच के दौरान सुमित्रा देवी का प्रस्तावक जिला परिषद का सदस्य नहीं होने से दोनों नामांकन खारिज कर दिए गए। 
नाम वापसी के दौरान पोपट पटेल, ताराराम व नेनकंवर ने अपने नाम वापस ले लिए। दोपहर एक बजे बाद ..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : साभार-- राजस्थान पत्रिका 
		
				नौ में कांग्रेस, एक में भाजपा प्रधान  
पाली। पाली जिले में बुधवार को हुए प्रधान पद के चुनाव में दस में से नौ पंचायत समितियों में कांग्रेस के व एक में भाजपा का प्रधान चुना गया। जिले की जैतारण पंचायत समिति में कांग्रेस का बहुमत होने के बावजूद भाजपा प्रधान पद कब्जाने में सफल रही। क्रॉस वोटिंग के कारण कांग्रेस प्रत्याशी को हार का मुंह देखना पडा। भाजपा के मल्लाराम (13 मत) ने कांग्रेस के अमराराम (10 मत) को पराजित किया। वहां कांग्रेस के 12, भाजपा के 9 व दो निर्दलीय सदस्य हैं। बाली में भी क्रॉस वोटिंग के कारण कांग्रेस की जीत का अंतर घट गया। बाली में कांग्रेस की गुलाबकंवर (12) ने भाजपा की र..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : GAGANDEEP SINGH HAMBER 
		
				निमाज. जैतारण पंचायत समिति से सीरवी मल्लाराम जी बिरोल ने रचा इतिहास ,बीजेपी के नेता व समाज सेवी  श्रीमान मल्लाराम जी 10/13 से बढोतरी लेकर जीत अपने नाम की , जैसे गुणाराम सोलंकी जी ने बताया की प्रधान के लिए जो आज चुनाव हुए इसके लिए कांग्रेस  नेता के रूप में श्रीमान अमराराम माली और  बीजेपी से मल्लाराम सीरवी  बिरोल ने अपने समर्थको के साथ प्रधान के पर्चे भरे .बीजेपी के पास 9. कांग्रेस के पास 13व् निर्दलीय के पास 2 थे .कुल मिलकर २३ पंचायत समिति सदस्य थे..पंचायत समिति राज के महा कुम्भ में मल्लाराम सीरवी सीरवी 13 वोट अपने पक्ष में पड़े.. अमरा राम जी माली 13/10 शिकस्त देकर विजय अपने नाम की . इस पर  सीरव..