सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
	
	
बिलावास, उपजिला प्रमुख मनोनीत होने के बाद भीकाराम सीरवी का पैतक ग्राम बिलावास पहुंचने पर कस्बेवासियों ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने सीरवी का माल्यार्पण व पुष्पवर्षा के साथ बहुमान किया। इस मौके उपजिला प्रमुख सीरवी का यहां विजय जुलूस निकाला गया जो शीतला माता मंदिर से रवाना होकर चारभुजा मंदिर व आई माता मंदिर पर पहुुचा। यहां सीरवी ने अपने संबोधन में कहा कि पाली जिले के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
(uploaded by Mangal Senacha.Bangalore, on 13 Feb2010 at 09.23 AM )