सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : कैलाश मुकाती, पत्रकार मनावर

रिंगनोद- ग्राम में श्री क्षत्रिय सीरवी समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 33 जोडे़ परिणय सूत्र में बॅंधे। आयोजन में विशेष रूप से उपस्थित श्री कमलकिशोरजी नागर के पुत्र प्रभुजी नागर ने नवविवाहितों को आशीर्वाद प्रदान किया। क्षत्रिय सीरवी समाज एवं भगवती मंडल के तत्वावधान में योगमाया मंदिर में आयोजित समारोह में पं. मनोहरलाल शर्मा (टांडा) ने पाणिग्रहण संस्कार संपन्न कराए। प्रभुजी नागर ने कहा कि सभी अपने जीवन में तीन सूत्रों का मनन करें। उन्होने गौहत्या, भ्रूण हत्या व दहेज प्रथा को लेकर जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 14Feb2010 at 8.59PM )