सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार-- राजस्थान पत्रिका 
	
	
पाली। पाली उप जिला प्रमुख के गुरूवार को हुए चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी भीखाराम सीरवी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।उप जिला प्रमुख पद के लिए कांग्रेस से भीखाराम सीरवी, पोपट पटेल, सुमित्रा देवी, ताराराम सीरवी व नेनकंवर ने नामांकन दाखिल किए। सुमित्रा देवी ने बतौर निर्दलीय अलग से नामांकन पेश किया। भाजपा ने उप जिला प्रमुख पद के लिए अपना प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा। जांच के दौरान सुमित्रा देवी का प्रस्तावक जिला परिषद का सदस्य नहीं होने से दोनों नामांकन खारिज कर दिए गए। 
नाम वापसी के दौरान पोपट पटेल, ताराराम व नेनकंवर ने अपने नाम वापस ले लिए। दोपहर एक बजे बाद कांग्रेस प्रत्याशी भीखाराम को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी पृथ्वीराज ने उन्हें निर्वाचन का प्रमाण पत्र दिया। वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने पुष्पाहार से उनका स्वागत किया। (uploaded by Mangal Senacha.Bangalore, on 12 Feb 2010 at 11.01AM )