सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : कैलाश मुकाती, पत्रकार मनावर

मनावर- हाल ही में संपन्न उपसरपंच पदों के चुनाव में सीरवी समाज के युवाओं ने भी जीत हासिल कर समाज का गौरव बढ़ाया है। धार जिला क्षत्रिय सीरवी समाज के जिला महामंत्री कैलाश मुकाती ने बताया कि बालीपुर ग्राम पंचायत में उपसरपंच पद पर गीताबाई पति लक्ष्मण सोलंकी, कुराड़ाखाल में झमूबाई पति रूपालाल मुलेवा, निगरनी में गोविंद परिहार, अजंदा में राजाराम मुकाती पिता पन्नालाल मुकाती, डेहरी में राजेश चोयल, कापसी पंचायत में सोहन चोयल, जाजमखेड़ी में औंकार सोलंकी, बोरूद में सीताराम बर्फा, ननोदा में तेजपाल कोटवाल, लोहारा में योगिता पति भगवान जमादारी, बड़दा में मोहन कामदार, मेहताखेड़ी ग्राम पंचायत में लालीबाई, लोहारी में रामचंद्र कोटवाल, भुवानीखेड़ा पंचायत में औंकार पटेल, कंकराज में नरसिंह लछेटा, अमोदिया से वरदीचंद चोयल, पीपरनी से धन्नालाल सोलंकी, कंजरोटा से मंजुबाई चोयल तथा धुलेट पंचायत से अमरसिंह चौधरी उपसरपंच के चुनाव में विजयी घोषित किए गए हैं तथा सिंघाना में बाबूलाल बर्फा वरिष्ठ पंच वार्ड क्र. 18 निर्विरोध निर्वाचित होने पर समाज की ओर से डॉ. दिनेश सतपुड़ा, शांतिलाल सिरवी, हीरालाल हम्मड़, महेन्द्र सिरवी, मुकेश गेहलोत, अशोक राठौर, राजेश लछेटा, जगदीश चोयल, मनीष राठौर, रमेश चोयल, लक्ष्मण पटेल, बद्री जमादारी, लक्ष्मण काग, भगवान मुलेवा, मोहन बर्फा, मुकेश मोलवा, प्रकाश बर्फा, लक्ष्मण मुकाती आदि ने हार्दिक शुभकामनाएं दी।
uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 14Feb2010 at 8.34PM