सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : Mangal Sencha 
	
	
सीरवी नवयुवक मण्डल परगना समिति बिलाड़ा द्वारा 21 फरवरी रविवार को उचियारड़ा गांव में आयोजित किया जाएगा, जिसमें बिलाड़ा परगना की विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हांसिल करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। सचिव रतनलाल सीरवी ने बताया कि शैक्षिक क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित छात्रों, कक्षा दसवीं व बाहरवीं में 70 प्रतिशत से अधिक कक्षा आठवीं बोर्ड में सौ की मेरिट, नवोदय, सैनिक स्कूलों में चयन, मेडीकल इंजिनियरिंग क्षेत्र में चयन आदि लगभग 500 प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।