सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : GAGANDEEP SINGH HAMBER 
	
	
निमाज. जैतारण पंचायत समिति से सीरवी मल्लाराम जी बिरोल ने रचा इतिहास ,बीजेपी के नेता व समाज सेवी  श्रीमान मल्लाराम जी 10/13 से बढोतरी लेकर जीत अपने नाम की , जैसे गुणाराम सोलंकी जी ने बताया की प्रधान के लिए जो आज चुनाव हुए इसके लिए कांग्रेस  नेता के रूप में श्रीमान अमराराम माली और  बीजेपी से मल्लाराम सीरवी  बिरोल ने अपने समर्थको के साथ प्रधान के पर्चे भरे .बीजेपी के पास 9. कांग्रेस के पास 13व् निर्दलीय के पास 2 थे .कुल मिलकर २३ पंचायत समिति सदस्य थे..पंचायत समिति राज के महा कुम्भ में मल्लाराम सीरवी सीरवी 13 वोट अपने पक्ष में पड़े.. अमरा राम जी माली 13/10 शिकस्त देकर विजय अपने नाम की . इस पर  सीरवी समाज  में हर्ष का माहोल है,इतिहास गवाह  है की सुरारामजी के बाद अगर कोई प्रधान बना है तो  वे है मल्लाराम जी जिन्होंने ४० वर्ष बाद सीरवी समाज का नाम रोशन किया युवाओ के लिये आप प्रेरणा के स्रोत है -GAGANDEEP SINGH HAMBER G.C.CARE-NIMAJ 9001467503, EMAIL :biggccare@gmail.com
(uploaded by Mangal Senacha.Bangalore, on 12 feb 2010 at 12.56 AM)