सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Result : 2011 - 2025 of 2175   Total 145 pages
 
 
		
		
		Posted By : मनोज काग,कुक्षी  manojkag2009@gmail.com 
		
				सत्संग व योग शिविर का प्रथम आयोजन 			  
आयोजक - क्षत्रिय सीरवी समाज संगठन, अमलाल				
सभी धर्म प्रेमी बंधुओ को सुचित करते हुए हमे अत्यन्त हर्स हो रहा है ! कि क्षत्रिय सीरवी समाज संगठन,अमलाल,द्वारा एक विशाल 9 द्विवसीय संगीतमय कथा सतसंग( श्री आई माताजी के जीवन लीला पर ) व योग शिविर का आयोजन रखा गया है ! जो आपके परिवार के सदस्य के लिए विशेष आनन्दित व प्रेरणादायक सिद्व होगे! अतः आप निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार ठीक समय पर सपरिवार पधारकर पुण्य लाभ लेने की कृपा करे! 						
कथा वाचक - वैघ श्री पुखराज जी सीरवी राठौड़ 				
( सेवाप्रमुख-श्री आई जी सेवा संघ , बिलाड़ा राजस्थान ) 
शुभारंभ - दिनाँक 08 ..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : Mangal Sencha 
		
				रायपुर मारवाड। धूलकोट गांव में दो युवकों पर चाकू से हमला करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से सीरवी समाज में रोष है। समाज के लोगों ने गुरूवार को बैठक कर पुलिस के खिलाफ नाराजगी जताई व समय पर गिरफ्तारी नहीं होने पर सीओ कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी। 
दोपहर में धूलकोट गांव में समाज के लोगों की बैठक हुई। इसमें आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने पर आक्रोश जताया गया। कुछ देर बाद जैतारण पुलिस उपअधीक्षक केसी यादव मौके पर पहंुचे तो उन्हें भी लोगों ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इसके बाद समाज के लोगों ने पुलिस महकमे के आला अधि..		
		
		 
		
					
			
			
			
			
 		
		
		Posted By :  
		
				जैतारण। गरनिया क्षेत्र के विद्यालयों में घटिया पोषाहार सामग्री वितरण के मामले को लेकर मंगलवार को प्रशासन की नींद खुली। बीईईओ समेत अधिकारियों ने विभिन्न विद्यालयों में पहुंचकर जांच प्रारंभ की। अधिकारियों ने ग्रामीणों से पूछताछ कर लिखित बयान लिए। उन्होंने विभिन्न कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से पोषाहार के बारे में पूछताछ की। 
पिछले कई दिनों से घटिया पोषाहार की शिकायत करते बच्चो द्वारा पोषाहार का बहिष्कार और ग्रामीणों के विरोध संबंधी समाचार राजस्थान पत्रिका में सिलसिलेवार प्रकाशित होने पर मंगलवार को विभागीय अधिकारियों ने बच्चो की सुध ली। राजकीय प्राथमिक व..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
		
				देसूरी, किसी जमाने में किसान का साथी रहा अरट आज खेतों से लगभग लुप्त हो गया है। कारण है किसानों ने वैज्ञानिक युग के साथ खेती करने का तरीका ही बदल दिया। वह इस पुराने जमाने के अरट को खेतों में कैसे रख सकते हैं। किसानों ने आधुनिक खेती करने के साथ बेरों पर अरट की जगह इंजन व बिजली की मोटर लगा दी है। यही कारण है की खेतों से लगभग किसान का कभी साथी रहा अरट पूरी तरह से लुप्त हो गया है।
उल्लेखनीय है कि पुराने जमाने में किसानों द्वारा बेरों पर अरट लगाकर बैलों से हजारों बीघा जमीन की सिंचाई कर लाखों रुपए की फसलें ली जाती थी, और उस पर खर्च भी कम ही आता था, अरट बेरों पर चलने के कारण किसान लोग बै..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
		
				पाली जवाहर नवोदय विद्यालय जोजावर की कक्षा 9 में सत्र 2010—11 में रिक्त स्थानों पर प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से 15 अप्रैल तक आवेदन पत्र मांगे गए हैं।
प्राचार्य आर.पी. सिंह ने बताया कि चयन परीक्षा 2 मई को विद्यालय में होगी। चयन परीक्षा आवेदन पत्र नवोदय विद्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध है।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 1 April 2010 at 9.53 AM ) 
..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
		
				बिलाड़ा,निकटवर्ती पिचियाक गांव में चल रही एक उचित मूल्य की दुकान में दुकान संचालक पर राशन वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सरपंच के पति ने सरपंच की मोहर लगा दुकान नहीं खोलने का नोटिस चस्पा कर ताला लगा दिया। 
क्षेत्र में नियमित रूप से चलने वाली उचित मुल्य की दुकान पर मंगलवार को जब ग्रामीणों ने जब ताला पाया तो दुकान बंद होने के कारणों का पता लगाने के लिए दुकानदार रामचंद्र पटेल से दुकान बंद होने का कारण पूछा। इसपर दुकानदार ने ग्रामीणों को बताया कि मंगलवार की दोपहर वह अपनी दुकान पर बैठा था इस दौरान सरपंच पति बुद्धाराम सीरवी उसकी दुकान पर आए और राशन वितरण में हेराफेरी का ..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर) 
		
				बिलाड़ा, कस्बे के आलोक स्कूल में सोमवार को सरल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन हुआ। प्रधानाध्यापक रूपसिंह सीरवी ने बताया कि भरत वैष्णव व आरती वैष्णव की स्म़ृति में भरत सेवा मंडल व विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में सरल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर के 350, उच्च प्राथमिक के 310 तथा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर के 330 विद्यार्थियों ने भाग लिया। तीनों स्तर पर अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया जाएगा।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 30 March2010 at 8.43PM ) 
..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : Mangal Sencha 
		
				जैतारण. ग्राम पंचायत गरनीया में शनिवार को आईजी गोधाम में चारा डिपो का उद्घाटन किया गया। चारा डिपो खुलने से क्षेत्र में खुशी की लहर छा गई। इस मौके पर गोपाराम सीरवी, जोगाराम बर्फा, ओमप्रकाश वैष्णव, चेतन वैष्णव, उदयसिंह उदावत तथा मूलाराम गुर्जर सहित कई लोग उपस्थित थे।
..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
		
				जैतारण, राजादण्ड आईमाता मंदिर परिसर में बुधवार को राजादण्ड सीरवी संदेश पत्रिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवान माधोसिंह ने कहा कि व्यक्ति को कमाई का कुछ हिस्सा धार्मिक कार्यों में लगाना चाहिए। धर्म हमें ज्ञान व विज्ञान की ओर ले जाता है। इस मौके पर पुखराज गेहलोत, मोहनलाल राठौड़, कानाराम चोयल, रतनलाल परिहार, पिताराम राठौड़, गोविंद राठौड़ व दानाराम पंवार सहित कई समाज बंधु मौजूद थे।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 25 March2010 at 12.14PM ) 
..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
		
				सिरियारी थाना क्षेत्र के राणावास गांव में बुधवार को सुबह सड़क हादसे में इलाके के वरिष्ठ कांग्रेस नेता नारायणलाल सीरवी की मौत हो गई। सीने में दर्द की शिकायत होने पर सीरवी मोटरसाइकिल लेकर अस्पताल जा रहे थे कि रास्ते में बाइक स्लीप हो गई। उनकी मौत की खबर के बाद राणावास स्टेशन पर व्यापारियों ने बाजार बंद रखे। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।
राणावास स्टेशन निवासी पूर्व पंचायत समिति व कांग्रेस नेता नारायणलाल सीरवी(42) पुत्र दलाराम बुधवार सुबह करीब आठ बजे सीने में दर्द होने पर बाइक लेकर अस्पताल की ओर जा रहे थे। रास्ते में मोटरसाइकिल स्लीप होने से वे गंभीर रुप से घायल ह..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : साभार - नवभारत टाइम्स 
		
				
नवभारत टाइम्स  
किसी दूसरे देश में ट्रैवल करने के लिए वीज़ा होना उतना ही जरूरी है, जितना पासपोर्ट। आसान शब्दों में हम  
कह सकते हैं कि अगर पासपोर्ट देश से बाहर निकलने का सर्टिफिकेट है तो वीज़ा किसी देश में एंटर करने का। वीज़ा कई तरह के होते हैं और इन्हें हासिल करने का प्रोसेस भी काफी मुश्किल होता है। वीज़ा के पूरे पैटर्न, एप्लिकेशन फॉर्म और कुछ खास देशों की वीज़ा पॉलिसी के बारे में बता रहे हैं प्रशांत अस्थाना : 
क्यों जरूरी है वीज़ा 
वीज़ा ही वह डॉक्युमेंट है, जिसे लेकर आप किसी देश में एंटर कर सकते हैं। आमतौर पर वीज़ा का मतलब वह स्टैंप होता है जो विदेश यात्रा से पहले ..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : Mangal Senacha 
		
				करही/बड़वाह (खरगोन). जिला मुख्यालय खरगोन से 80 किमी दूर बड़वाह के पास ग्राम बागोद में मंगलवार रात लगी आग में एक ही परिवार के छह लोग जिंदा जल गए। मकान में ही जूते-चप्पल की दुकान होने से आग ने भीषण रूप ले लिया। हादसा रात करीब 8.30 बजे गांव के मुख्य मार्ग स्थित मकान में हुआ। कच्चे मकान के अगले हिस्से में जूते-चप्पल की दुकान थी जहां आग लगी। उस समय घर के लोग किचन में खाना खा रहे थे। दुकान में बड़ी संख्या में नायलोन के जूते-चप्पल होने से आग इतनी तेजी से फैली कि इन्हें बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। हादसे में मुन्नालाल सीरवी की पत्नी चंपाबाई (40), बेटा राकेश (24), बहू जयश्री (22), एक साल की पोती त..		
		
		 
		
				
		
		Posted By :  डॉ भंवर सीरवी,  एम.डी (आयुर्वेद.) 
		
				               
 डॉ भंवर सीरवी,  एम.डी (आयुर्वेद.)
मेडिकल आफिसर, एन. डी. एम. सी. आयुर्वेदिक डिसपेन्सरी,नेताजी नगर ,नई दिल्ली.110023
--------------
पंचभूतात्मक देह में पाँचभौतिक ही आहार का ग्रहण उचित है, क्योंकि शीर्णनात्मक शरीर में जिस जिस पंचभूतात्मक तत्त्व का क्षपण होता है उस उस तत्त्व के ही ग्रहण से उस तत्त्व की शरीर में पूर्ति होती है। सचमुच शरीर में इन तत्त्वों का क्षपण दिनचर्या के अनुरूप होता है, अत एव निस्सन्देह मनुष्य जैसी दिनचर्या का अनुकरण करता है तदनुसार ही क्षपण होता है। इस कारण से इस प्रकार के क्षपण का उत्तरदायित्व सब प्रकार से अनुपालन करने वाले पर ही होता है।   
इसके अतिरिक्त भ..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : ललिता सीरवी, नई दिल्ली       
		
				भारत एक खुशबू हैं, जो कश्मीर से कन्याकुमारी तक फैली हैं | यह खुशबू कई तरह के फूलो से निकली हैं | फूल और खुशबू के साथ कांटे भी हैं | हम कई तरह की भाषाए बोलते हैं | कई तरह के पहनावे हैं | कई तरह की भौगोलिक परिस्थितियों में रहते हैं | बड़ी व्यापक हैं हमारी अनेकता |
 
भारतीय संघीय व्यवस्था में एक महत्त्वपूर्ण पहलु क्षेत्रवाद का रहा हैं |  क्षेत्रवाद की प्रगति को  राष्ट्रीय एकता के प्रतिकूल माना जाता हैं | कुछ दूसरे लोग अनुभव करते हैं कि क्षेत्रीयता की पहचान  अपने में राष्ट्रीयता एकता को बढाने में अवरोधक नहीं हैं, दोनों एक दूसरे के पूरक हैं  | वास्तव में, किसी भी समाज में क्षेत्रवाद के ..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : NARENDAR RATHORE MYSORE +91 9886003167 
		
				जैतारण। इसे ग्रामीण विकास में लापरवाही की हद ही कहा जाएगा कि गरनिया ग्राम पंचायत के भवन में रखा गेहूं किसी का निवाला बनने के बजाए सड़ गया। इस सड़े हुए गेहूं का क्या करना है के संबंध में न तो किसी अधिकारी ने जहमत उठाई और न ही सम्बन्घित ग्राम पंचायत निर्णय कर पाई है।
अब नव गठित ग्राम पंचायत के बोर्ड के लिए यह सड़ा हुआ गेहूं गलफांस बना हुआ है। पूर्व ग्राम पंचायत प्रशासन की ओर से कई बार अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी गई, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा।
बाहर कैसे फेंकें
ग्राम पंचायत को यह तक नहीं मालूम कि गेहूं किस योजना के अंतर्गत आया हुआ है। ऎसे में इस सड़े हुए गेहूं के निस्ता..