सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : Mangal Sencha 
	
	
रायपुर मारवाड। धूलकोट गांव में दो युवकों पर चाकू से हमला करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से सीरवी समाज में रोष है। समाज के लोगों ने गुरूवार को बैठक कर पुलिस के खिलाफ नाराजगी जताई व समय पर गिरफ्तारी नहीं होने पर सीओ कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी। 
दोपहर में धूलकोट गांव में समाज के लोगों की बैठक हुई। इसमें आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने पर आक्रोश जताया गया। कुछ देर बाद जैतारण पुलिस उपअधीक्षक केसी यादव मौके पर पहंुचे तो उन्हें भी लोगों ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इसके बाद समाज के लोगों ने पुलिस महकमे के आला अधिकारियों को पत्र भेजकर कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी। उल्लेखनीय है कि चार दिन पूर्व गांव के भीलाराम व बाबूलाल पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। इस संबंध में मामला भी दर्ज है।