सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Mangal Senacha

करही/बड़वाह (खरगोन). जिला मुख्यालय खरगोन से 80 किमी दूर बड़वाह के पास ग्राम बागोद में मंगलवार रात लगी आग में एक ही परिवार के छह लोग जिंदा जल गए। मकान में ही जूते-चप्पल की दुकान होने से आग ने भीषण रूप ले लिया। हादसा रात करीब 8.30 बजे गांव के मुख्य मार्ग स्थित मकान में हुआ। कच्चे मकान के अगले हिस्से में जूते-चप्पल की दुकान थी जहां आग लगी। उस समय घर के लोग किचन में खाना खा रहे थे। दुकान में बड़ी संख्या में नायलोन के जूते-चप्पल होने से आग इतनी तेजी से फैली कि इन्हें बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। हादसे में मुन्नालाल सीरवी की पत्नी चंपाबाई (40), बेटा राकेश (24), बहू जयश्री (22), एक साल की पोती तथा दो नातिन शिवानी (5) और शीतल (7) की मौत हो गई। राकेश का भाई मंगल (20) बुरी तरह झुलस गया जिसे इंदौर रैफर किया गया है। जब आग लगी घर के मुखिया मुन्नालाल गांव में कहीं गए थे।