सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : मनोज काग,कुक्षी manojkag2009@gmail.com

सत्संग व योग शिविर का प्रथम आयोजन
आयोजक - क्षत्रिय सीरवी समाज संगठन, अमलाल
सभी धर्म प्रेमी बंधुओ को सुचित करते हुए हमे अत्यन्त हर्स हो रहा है ! कि क्षत्रिय सीरवी समाज संगठन,अमलाल,द्वारा एक विशाल 9 द्विवसीय संगीतमय कथा सतसंग( श्री आई माताजी के जीवन लीला पर ) व योग शिविर का आयोजन रखा गया है ! जो आपके परिवार के सदस्य के लिए विशेष आनन्दित व प्रेरणादायक सिद्व होगे! अतः आप निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार ठीक समय पर सपरिवार पधारकर पुण्य लाभ लेने की कृपा करे!
कथा वाचक - वैघ श्री पुखराज जी सीरवी राठौड़
( सेवाप्रमुख-श्री आई जी सेवा संघ , बिलाड़ा राजस्थान )
शुभारंभ - दिनाँक 08 अप्रेल 2010
मिति वैषाख (प्रथम) वदी ,वार-गुरूवार
समापन - दिनाँक 16 अप्रेल 2010
मिति वैषाख (प्रथम) सुदी, बीज , वार-शुक्रवार
कथा सतसंग - दोपहर 12.00 से 4.00 बजे तक
सतसंग स्थ्ल -सीरवी समाज धर्मशाला,अमलाल
दैनिक 1 -योगासन व प्राणायाम - प्रातः 5.30 से 7.00 बजे तक (प्रतिदिन)
2 - आरती व उदबोधन - प्रातः 7.30 से 8.00 बजे तक (प्रतिदिन)
3 - बाल संस्कार - सांय 5.00 से 6.00 बजे तक (प्रतिदिन)
प्रेरक - क्षत्रिय सीरवी समाज संगठन, तहसील-कुक्षी
निवेदक - क्षत्रिय सीरवी नवयुवक मण्डल,अमलाल
आवेदक - क्षत्रिय सीरवी महिला मंडल,अमलाल
आयोजक - क्षत्रिय सीरवी समाज,अमलाल
(अमलाल, तहसील-कुक्षी , जिला-धार म.प्र.)
मनोज काग,कुक्षी manojkag2009@gmail.com