सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
	
	
बिलाड़ा,निकटवर्ती पिचियाक गांव में चल रही एक उचित मूल्य की दुकान में दुकान संचालक पर राशन वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सरपंच के पति ने सरपंच की मोहर लगा दुकान नहीं खोलने का नोटिस चस्पा कर ताला लगा दिया। 
क्षेत्र में नियमित रूप से चलने वाली उचित मुल्य की दुकान पर मंगलवार को जब ग्रामीणों ने जब ताला पाया तो दुकान बंद होने के कारणों का पता लगाने के लिए दुकानदार रामचंद्र पटेल से दुकान बंद होने का कारण पूछा। इसपर दुकानदार ने ग्रामीणों को बताया कि मंगलवार की दोपहर वह अपनी दुकान पर बैठा था इस दौरान सरपंच पति बुद्धाराम सीरवी उसकी दुकान पर आए और राशन वितरण में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए उसे नीचे उतार दुकान बंद कर ताले पर सील चस्पा कर दी। पटेल ने बताया कि चार-पांच दिन पहले सरपंच के पति उसके पास आया तथा उससे रुपए ले गया था। 
मुझे इस मामले की जानकारी पिचियाक के ग्रामीणों ने फोन पर दी। सरपंच को इसका कोई अधिकार नहीं है कि उचित मूल्य की दुकान पर जाकर जांच करें। मैंने रसद अधिकारी से इस बारे में बात की है। बुधवार को पिचियाक जाकर दुकान खुलवा देंगे। 
हरेंद्र सिंह चौहान, तहसीलदार बिलाड़ा 
उचित मूल्य की दुकान में हेराफेरी है। इसमें कोई हिसाब बराबर नहीं है। इसकी जांच की जाएगी। 
बुद्धाराम सीरवी, सरपंच पति पिचियाक गांव