सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर)

बिलाड़ा, कस्बे के आलोक स्कूल में सोमवार को सरल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन हुआ। प्रधानाध्यापक रूपसिंह सीरवी ने बताया कि भरत वैष्णव व आरती वैष्णव की स्म़ृति में भरत सेवा मंडल व विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में सरल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर के 350, उच्च प्राथमिक के 310 तथा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर के 330 विद्यार्थियों ने भाग लिया। तीनों स्तर पर अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया जाएगा।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 30 March2010 at 8.43PM )