सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Mangal Sencha

जैतारण. ग्राम पंचायत गरनीया में शनिवार को आईजी गोधाम में चारा डिपो का उद्घाटन किया गया। चारा डिपो खुलने से क्षेत्र में खुशी की लहर छा गई। इस मौके पर गोपाराम सीरवी, जोगाराम बर्फा, ओमप्रकाश वैष्णव, चेतन वैष्णव, उदयसिंह उदावत तथा मूलाराम गुर्जर सहित कई लोग उपस्थित थे।