सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर

सिरियारी थाना क्षेत्र के राणावास गांव में बुधवार को सुबह सड़क हादसे में इलाके के वरिष्ठ कांग्रेस नेता नारायणलाल सीरवी की मौत हो गई। सीने में दर्द की शिकायत होने पर सीरवी मोटरसाइकिल लेकर अस्पताल जा रहे थे कि रास्ते में बाइक स्लीप हो गई। उनकी मौत की खबर के बाद राणावास स्टेशन पर व्यापारियों ने बाजार बंद रखे। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।
राणावास स्टेशन निवासी पूर्व पंचायत समिति व कांग्रेस नेता नारायणलाल सीरवी(42) पुत्र दलाराम बुधवार सुबह करीब आठ बजे सीने में दर्द होने पर बाइक लेकर अस्पताल की ओर जा रहे थे। रास्ते में मोटरसाइकिल स्लीप होने से वे गंभीर रुप से घायल हो गए। परिजन उसे मारवाड़ जंक्शन ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीरवी की मौत की खबर से राणावास में शोक व्याप्त हो गया और व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। बाद में गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार किया गया।
शोक व्यक्त किया, रखा बाजार बंद : जिले के प्रमुख वरिष्ठ कांग्रेसी व समाजसेवी नारायणलाल चौधरी की बुधवार को सड़क हादसे में निधन होने के बाद कस्बे में शोक की लहर छा गई। चौधरी की आकस्मिक निधन की सूचना मिलने के कुछ समय बाद ही गांव के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर उनके दाह संस्कार में शामिल हुए।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 25 March2010 at 12.00 noon )