सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : NARENDAR RATHORE MYSORE +91 9886003167

जैतारण। इसे ग्रामीण विकास में लापरवाही की हद ही कहा जाएगा कि गरनिया ग्राम पंचायत के भवन में रखा गेहूं किसी का निवाला बनने के बजाए सड़ गया। इस सड़े हुए गेहूं का क्या करना है के संबंध में न तो किसी अधिकारी ने जहमत उठाई और न ही सम्बन्घित ग्राम पंचायत निर्णय कर पाई है।
अब नव गठित ग्राम पंचायत के बोर्ड के लिए यह सड़ा हुआ गेहूं गलफांस बना हुआ है। पूर्व ग्राम पंचायत प्रशासन की ओर से कई बार अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी गई, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा।
बाहर कैसे फेंकें
ग्राम पंचायत को यह तक नहीं मालूम कि गेहूं किस योजना के अंतर्गत आया हुआ है। ऎसे में इस सड़े हुए गेहूं के निस्तारण के लिए आज तक ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।
आ रही है बदबू
पंचायत भवन परिसर में रखा गेहूं सड़कर आटे में तब्दील हो गया है। बोरियां भी गलकर नष्ट हो चुकी हैं। दरवाजा खोलते ही दुर्गन्ध आती है। इस दुर्गन्ध के कारण जनप्रतिनिधियों का बैठना भी मुश्किल हो चला है।
कुछ दिन पहले ही कार्यभार ग्रहण किया है। सड़े हुए गेहूं का क्या करना है इसको लेकर असमंजस की स्थिति है।
सीमा कंवर, सरपंच, गरनीया।
मैंने 10-15 दिन पहले ही गरनिया का चार्ज लिया है। शीघ्र ही अधिकारियों को अवगत करवाउंगा।
अब्दुल जबार, ग्रामसेवक, गरनिया
NEWS CREATESAN FROM NARENDAR RATHORE MYSORE MYSORE 9886003167