सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 1966 - 1980 of 2175   Total 145 pages
Posted By : Mangal Senchaसाभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर
पाली,जब भी फुर्सत के क्षण मिले तो सावन-भादो के महीने में अफसरों की गाडिय़ां सिरियारी क्षेत्र की अरावली पहाडिय़ों की तरफ दौड़ती हैं। चारों तरफ हरियाली, शीतल बयार और पर्वतमाला से फूटते झरने मन मोह लेते हैं। अब तो निंबली मांडा में वृद्धा की हत्या तथा मुनि के साथ लूटपाट की घटना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कैंप ही इसी इलाके में हो गया है, मगर यह रौनकदार माहौल और मौसम का इठलाता मिजाज के बाद भी उनके मन को सुकून नहीं है। दिन भर दोनों मामले में सुराग लगाते=लगाते शाम ढल रही है,ऐसा कोई रास्ता उनको नहीं दिख रहा कि वे आरोपियों तक पहुंच सके। पिछले चार दिनों से पुलिस अधिकारियों की हालत ..
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर
पाली,सिरियारी थाना क्षेत्र के निंबली मांडा गांव के पपली देवी चौधरी हत्याकांड के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक ऐसा कोई क्लू नहीं लगा है,जिसके सहारे पुलिस आरोपियों तक पहुंच सके। संदेह के आधार पर पकड़े गए लोगों से पूछताछ का क्रम मंगलवार को भी एएसपी सुनिल विश्नोई के निर्देशन में जारी रहा। पुलिस संदिग्ध लोगों के मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकलवा रही है,ताकि उससे कोई सुराग हाथ लग सके।
निंबली मांडा निवासी पपली देवी (60) पत्नी पकाराम सीरवी की शुक्रवार रात को अज्ञात लुटेरों ने हत्या कर उसके शरीर पर पहने जेवरात लूट लिए थे। इस मसले को लेकर एसपी ने रविवार को ही पांच पुलिस दलों को गठन कर ..
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर
बूसी,कस्बे के सोमेसर रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की गाडिय़ों के ठहराव नहीं होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि सोमेसर रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की गाडिय़ों का ठहराव नहीं होने से आस—पास के करीब एक सौ से अधिक गांवों के यात्रियों को फालना या मारवाड़ जंक्शन जाना पड़ रहा है।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि कई बार रेलवे के उच्चाधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया मगर अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। गांव के भंवरलाल मालवीय, रामलाल अणकिया, चोथाराम मालवीय, कांतीलाल जैन, नथराजसिंह, मोहनलाल चौधरी सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुए सोमेसर रेलवे स्टे..
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर
जैतारण, पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण के लिए ग्राम सभाओं का आयोजन 26 अगस्त से 16 सितंबर तक होगा। विकास अधिकारी आईदानसिंह सोलंकी ने बताया कि 26 अगस्त को रास, कुड़की, लांबिया, टुकड़ा, चावंडियाकलां, आसरलाई,, घोड़ावड़, काणेचा, राबडिय़ावासा, सेवरिया, केकिंदड़ा ग्राम पंचायतों में आम सभा होगी। 9 सितंबर को पाटवा, आनंदपुरकाूल, भूम्बलिया, गरनिया, फालका, पिपरिया, कावालिया, बांझाकुड़ी, देवरिया, बलाड़ा, डिगरना पंचायतों में तथा 16 सितंबर को रामावास, आगेवा, मोहराई, निमाज, बैडकला, बिरोल, लौटोति, सागावासस, निंबोल, बलूंदा,, फूलमाल ग्राम पंचायतों में आम सभा होगी।
(uploaded by ..
Posted By : साभार -राजस्थान पत्रिका, पाली
जोधपुर। जैसलमेर जिले के सानू क्षेत्र में लाइम स्टोन के दोहन और परिवहन के लिए सानू को हमीरा के रास्ते सीधे जैसलमेर रेलवे स्टेशन से जोडने के लिए नई लाइन की योजना तैयार हो गई है। करीब साठ किलोमीटर नई रेल लाइन पर पांच स्टेशन प्रस्तावित हैं। योजना की लागत 243 करोड रूपए आंकी गई है।
इसलिए है जरूरी
जैसलमेर जिले के रामगढ से जुडे सानू खनन क्षेत्र में लाइम स्टोन का अथाह भण्डार है। प्रदेश की सरकारी कम्पनी राजस्थान स्टेट माइंस एण्ड मिनरल लिमिटेड यहां से स्टील ग्र्रेड लाइम स्टोन का दोहन कर देशभर में भेज रही है। सानू से लाइम स्टोन ट्रकों में परिवहन कर जैसलमेर रेलवे स्टेशन तक पहुंचा..
Posted By : साभार -राजस्थान पत्रिका, पाली
जोधपुर। बीकानेर-सिकन्दराबाद साप्ताहिक होली डे टे्रन सितम्बर में भी चलाई जाएगी। रेलवे के अनुसार गाडी संख्या 0720 बीकानेर से 5, 12, 19 व 26 सितम्बर को सिकन्दराबाद के लिए रवाना होगी।
गाडी संख्या 0719 सिकन्दराबाद से 1, 8, 15, 22 व 29 सितम्बर को चलेगी। बीकानेर से सितम्बर में प्रत्येक रविवार दोपहर तीन बजे रवाना होकर रात 8.20 बजे जोधपुर के रास्ते मंगलवार सुबह 8.50 बजे सिकन्दराबाद पहुंचेगी।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 24August 2010 at 12.45 PM )
------------..
Posted By : (साभार -राजस्थान पत्रिका, पाली
रायपुर मारवाड । लूनी बांध से नहर के जरिए पानी चोरी का मामला कार्रवाई के अभाव में दिनों दिन तूल पकडता जा रहा है। विभिन्न समाज एंव संगठनों के बाद सोमवार को यहां के सर्वदलीय संघर्ष समिति एंव नगर विकास समिति के पदाधिकारियों के नेतृत्व में कस्बे के ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस बीच उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी रंजीता गौतम को ज्ञापन सौंपा। उपखण्ड अधिकारी ने उ“ा अधिकारियों को शीघ्र रिपोर्ट कर उचित कार्रवाई कराने का भरोसा दिलाया।
नारे लगाकर जताया आक्रोश
दोपहर बाद सैकडों ग्रामीण वाहन रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए तहसील कार्या..
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर
सोजत रोड,समीप के सवराड़ गांव के पंद्रह सदस्यों के एक जत्थे ने धारेश्वर महादेव मंदिर से सवराड़ स्थित शिवराजपुर मंदिर तक पैदल कावड़ यात्रा निकाली। सभी कावडि़ए लाल पोशाक पहने हुए थे व कंधे पर कावड़ ले रखी थी। जिन मार्गों से यह जत्था गुजरा वहां सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया।
रविवार सुबह जत्थे के सदस्य मदनलाल राठौड़, देवाराम सीरवी, मालाराम सीरवी, डायाराम सीरवी, किशन पंवार आदि ने धारेश्वर महादेव मंदिर में पूजा -अर्चना कर खुशहाली की कामना की। महादेव के जयकारों के साथ यह जत्था हरियामाली होते हुए मुसालिया बालाजी मंदिर पहुंचा, जहां रात्रि में भजन कार्यक्रम का आयोजन रखा ग..
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर
पाली जालोर व सिरोही जिलों के जो बांध पिछले कई सालों से पानी के लिए तरस रहे थे, उन बांधों में पानी की आवक होने से रौनक हो गई है। बारिश के बाद कई बांधों पर चॉदर चल गई। सिरोही जिले मुख्य बांध निंबोड़ा, मंडार नाला फस्र्ट व पोइदारा व जालोर का चेेकला बांध रिसाव से बह गया। सिरोही के जिले गोड़ाना बांध, अणगोर बांध ओवर फ्लो हो गए। बीठन बांध भी ओवरफ्लो हुआ। पाली इंद्रा नगर बांध व भांबोलाई बांध फूट चुका है। पाली जिले के फूलाद बांध, सादड़ी के रणकपुर, देसूरी के सेलीनाल, बोमादड़ा पर चादर चली। जबकि जिले के करीब दो दर्जन एनीकट छलक गए हैं।
कुओं का पानी बढ़ा
कुछ सालों से लगातार कुंओं का जल स्त..
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर
पाली,सिरियारी थाना क्षेत्र के निंबली मांडा गांव के पपली देवी चौधरी हत्याकांड का राज पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती गया है। आरोपियों तक पहुंचने में एड़ी चोटी का जोर लगाया जा रहा है। सोमवार को एएसपी सुनिल कुमार विश्नोई समेत कई पुलिस अफसरों का कैंप गांव में ही रहा। जिले के आधा दर्जन थाना प्रभारियों के अलावा कई वरिष्ठ पुलिस अफसरों को भी गुत्थी सुलझाने के लिए लगाया गया है। एसपी डा. बी.एल मीणा ने जांच के लिए कई टिप्स दिए हैं। दूसरी तरफ सोमवार सुबह शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। ऐहतियात के तौर पर गांव में पुलिस जाब्ता
तैनात है।
निंबली मां..
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर
बिलाड़ा, निकटवर्ती खारिया मीठापुर के राप्रावि बेरा छीपावाला में रविवार को शिक्षकों ने पौधरोपण किया। इस कार्यक्रम में सोहनलाल सिंघाडिया ने कहा कि पेड़-पौधे प्रकृति की धरोहर है। इनकी सुरक्षा करना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। पेड़ पौधे प्रकृति के संवाहक होते हंै। कार्यक्रम में दो पीपल के, एक वट वृक्ष, तीन नीम, दो गुलमोहर, एक अशोक, हजारी व मेहंदी के पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम में शिक्षक मनोहर पारीक, कानाराम मुलेवा सहित कई ग्रामीण व वार्डवासी भी मौजूद थे। मूलदास वैष्णव द्वारा विद्यालय में गुलमोहर का पौधा भेंट किया गया।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 24August 2010 at 12.40 PM )
-----------..
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर
बिलाड़ा, स्थानीय कन्या महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2010-11 में संयुक्त आयुक्त राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार निर्धारित कार्यक्रम में चुनाव प्रभारी केशाराम चौहान द्वारा संपन्न कराए गए। चुनाव प्रभारी चौहान ने बताया कि छात्र अध्यक्ष पद के लिए अनिता छीपा, महासचिव योगिता परिहार, उपाध्यक्ष सरोज काग व संयुक्त सचिव के लिए सरोज पटेल निर्वाचित किए गए। कक्षा प्रतिनिधि के लिए बीए तृतीय वर्ष से सुनीता, द्वितीय वर्ष से नाथी राठौड़ व प्रथम वर्ष से पंकज कंवर उचियारड़ा व फाल्गुनी भाकराणी निर्वाचित किए गए। सभी पदों पर र्निविरोध निर्वाचन एवं शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया कराने के लिए ..
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर
राणावास/मारवाड़ जंक्शन,सिरियारी थाना क्षेत्र के निंबली मांडा गांव में शुक्रवार रात को अज्ञात लोगोंं ने घर में अकेली रहने वाली वृद्धा को बंधक बनाकर उसकी नृशंस हत्या कर दी तथा उसके शरीर पर पहने सोने के जेवरात लूट लिए। इस घटना से ग्रामीणों मेें आक्रोश फैल गया। विधायक केसाराम चौधरी की अगुवाई में ग्रामीणोंं ने हत्या के आरोपियों का पता नहीं लगने तक शव नहीं उठाने की चेतावनी दी है। दूसरी तरफ मृतका के पुत्रों के बंगलूरू से आने का इंतजार किया जा रहा है। लोगोंं के आक्रोश को देखते हुए पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों ने निंबली मांडा में ही डेरा डाल दिया है। एसपी डा. बीएल मीणा भी मौके पर ..
Posted By : Jasaram Choudhary,SEERVI ASSOCIATES,jcseervi@gmail.com
राणावास/निम्बली(मांडा)। पाली जिले के सिरीयारी थाना क्षेत्र के निम्बली (माण्डा) गांव में शुक्रवार रात वृद्धा की हत्या कर जेवरात लूटने की घटना के विरोध में शव के साथ पिछले 36 घंटे से धरने पर बैठे ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद धरना उठा लिया। ग्रामीणों ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को हत्या का राजफाश करने के लिए दस दिन का अल्टीमेटम दिया है।
शव का सोमवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार निम्बला निवासी पुखीदेवी (60) पत्नी पूखाराम सीरवी की शुक्रवार रात अज्ञात लोगों ने गला दबाकर हत्या कर दी थी। गले में पहनी सोने की कंठी व कानों ..
Posted By : Jasaram Choudhary,SEERVI ASSOCIATES,jcseervi@gmail.com
सीरवी नवयुवक ( वॉलीबॉल ) मंडल डोंबीवली गुरुवार को हैदराबाद रवाना होगें
बेंगलोर, श्री जसाराम सीरवी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 28 अगस्त हैदराबाद में सीरवी समाज द्वारा वॉलीबॉल प्रतीयोगीता का आयोजन किया गया है. जिसमें भाग लेने के लिए 26 अगस्त को सीरवी नवयुवक ( वॉलीबॉल ) मंडल डोंबीवली ( ठाणे ) की टीम हैदराबाद के लिए रवाना होगी. सीरवी नवयुवक ( वॉलीबॉल ) मंडल डोंबीवली की टीम खिलाडियोंका चयन किया गया है, जो इस प्रकार है.
श्री. देवाराम आर. राठौड़ ( कप्तान )
श्री. अमराराम काग
श्री. वक्ताराम सोलंकी
श्री. तेजाराम सोलंकी
श्री. महेंद्रकुमार सीरवी ( गोदरा )
श्री. उमेदाराम क..