सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : (साभार -राजस्थान पत्रिका, पाली 
	
	
रायपुर मारवाड । लूनी बांध से नहर के जरिए पानी चोरी का मामला कार्रवाई के अभाव में दिनों दिन तूल पकडता जा रहा है। विभिन्न समाज एंव संगठनों के बाद सोमवार को यहां के सर्वदलीय संघर्ष समिति एंव नगर विकास समिति के पदाधिकारियों के नेतृत्व में कस्बे के ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस बीच उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी रंजीता गौतम को ज्ञापन सौंपा। उपखण्ड अधिकारी ने उ“ा अधिकारियों को शीघ्र रिपोर्ट कर उचित कार्रवाई कराने का भरोसा दिलाया। 
नारे लगाकर जताया आक्रोश 
दोपहर बाद सैकडों ग्रामीण वाहन रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे। वहां सिंचाई विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस बीच वहां हुई बैठक को सर्वदलीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष बी.आर.शर्मा, सचिव महेश पारीक, रायपुर सरंपच सरला चौहान, छोटूराम माली, सुरेश तातेड, शेर मोहम्मद रंगरेज समेत नगर विकास समिति के दर्जनों पदाधिकारियों व अन्य प्रबुद्धजनों ने संबोधित कर रोष जताया। 
पत्रिका ने उठाया मामला 
बांध से नहर के जरिए पानी चोरी कर निमाज के एक होटल व्यवसायी के निजी तालाब में पहुंचाने का मामला पत्रिका ने उजागर किया। इससे हरकत में आए विभिन्न समाज व समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन करने के साथ ही मुख्यमंत्री व जलसंसाधन मंत्री से शिकायतें करने का सिलसिला शुरू किया।  
निलंबन की मांग 
सर्वदलीय संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने ज्ञापन में मामले में लिप्त तथा निष्पक्ष कार्रवाई की बजाय दबाने का सहयोग करने वाले सिंचाई विभाग के अधिकारियों को अविलम्ब निलंबित कर पुलिस कार्रवाई करने की मांग की है। समय रहते कार्रवाई नहीं होने पर बंद प्रदर्शन की चेतावनी दी है। 
अधिकारियों पर आरोप 
मानवाधिकार सुरक्षा समिति के प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र भाटी ने उपखण्ड अधिकारी से सिंचाई विभाग के जिला अधिकारियों की शिकायत करते हुए मामले को दबाने का प्रयास करने का आरोप लगाया। 
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 24August 2010 at 12.44 PM ) 
--------------