सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : Jasaram Choudhary,SEERVI ASSOCIATES,jcseervi@gmail.com 
	
	
राणावास/निम्बली(मांडा)। पाली जिले के सिरीयारी थाना क्षेत्र के निम्बली (माण्डा) गांव में शुक्रवार रात वृद्धा की हत्या कर जेवरात लूटने की घटना के विरोध में शव के साथ पिछले 36 घंटे से धरने पर बैठे ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद धरना उठा लिया। ग्रामीणों ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को हत्या का राजफाश करने के लिए दस दिन का अल्टीमेटम दिया है। 
शव का सोमवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार निम्बला निवासी पुखीदेवी (60) पत्नी पूखाराम सीरवी की शुक्रवार रात अज्ञात लोगों ने गला दबाकर हत्या कर दी थी। गले में पहनी सोने की कंठी व कानों के टॉप्स लूट लिए। आरोपियों ने वृद्धा के हाथ-पांव बांध दिए व मुंह में कपडा ठूंसकर शव घर में छोडकर भाग गए। घटना से नाराज ग्रामीण विधायक केसाराम चौधरी के नेतृत्व में शनिवार सुबह शव के साथ धरने पर बैठ गए। तब से धरना जारी था।
News Rajasthan patrika pali
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 23 August 2010 at 12.57 PM ) 
रविवार को दिन में जिला कलक्टर पृथ्वीराज, पुलिस अधीक्षक बीएल मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर अरूण पुरोहित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीलकुमार विश्नोई ने समझाइश की, लेकिन वे नहीं माने। शाम को सांसद बद्रीराम जाखड, जिला प्रमुख खुशवीरसिंह, बाली नगर पालिकाध्यक्ष इंदू चौधरी मौके पर पहंुची। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वारदात का दस दिन में राजफाश कर दिया जाएगा। खुलासा नहीं होने पर मामले की उ"ास्तरीय जांच करवाई जाएगी। समझाइश के बाद ग्रामीण इस बात पर राजी हो गए और शाम साढे सात बजे धरना समाप्त कर दिया गया। 
शोक, सन्नाटा व आक्रोश
राणावास। सिरियारी थाना क्षेत्र के निम्बली गांव में वृद्धा पूखी देवी की हत्या के बाद गांव में सन्नाटा पसरा रहा। गांव के लोग पूरे दिन वृद्धा के घर के बाहर धरने पर बैठे रहे। गांव में शोक का माहौल रहा। सुबह जब वृद्धा के पुत्र बेंगलुरू से गांव पहंुचे तो वे मां का शव देखकर विलख पडे। उन्हें देखकर ग्रामीणों की आंखे भी छलक पडी। 
अधिकारी बेबस
आक्रोशित ग्रामीणों के आगे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी बेबस नजर आए। शनिवार व रविवार को दिनभर पुलिस अधिकारियों ने कई बार ग्रामीणों से समझाइश की, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी नहीं सुनी। सुबह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई, थानाधिकारी प्रेमदान रत्नू ने ग्रामीणों व विधायक केसाराम चौधरी से धरना उठा लेने की बात करने लगे।
लेकिन ग्रामीण नहीं माने। शाम को पुलिस अधीक्षक बीएल मीणा भी मौके पर पहंुचे। उन्होंने भी वारदात खोलने का आश्वासन दिया। ग्रामीण इस बात पर अडे हुए थे कि फूलिया में गंगाबाई की हत्या का खुलासा नहीं हुआ। 
इसके अलावा वहां तैनात वृत्त के अन्य थानाधिकारी भी समझाइश करते रहे। ग्रामीणों ने किसी की नहीं सुनी। आखिरकार शाम को जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को समझाया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतका के बारह दिन के क्रियाकर्म तक वारदात का खुलासा नहीं होने पर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। 
महिलाओं ने की नारेबाजी
पुलिस अधिकारियों के बार-बार समझाइश करने से धरना स्थल पर मौजूद महिलाएं भडक गई। उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। महिलाओं ने पुलिस को बताया कि गांव में आए दिन चोरियां होती हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती। 
टीमें गठित, जांच शुरू
इधर, पुलिस ने वारदात का खुलासा करने के लिए टीमें गठित की हैं। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल कोई सुराग हाथ नहीं लगा।