सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
	
	
सोजत रोड,समीप के सवराड़ गांव के पंद्रह सदस्यों के एक जत्थे ने धारेश्वर महादेव मंदिर से सवराड़ स्थित शिवराजपुर मंदिर तक पैदल कावड़ यात्रा निकाली। सभी कावडि़ए लाल पोशाक पहने हुए थे व कंधे पर कावड़ ले रखी थी। जिन मार्गों से यह जत्था गुजरा वहां सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया। 
रविवार सुबह जत्थे के सदस्य मदनलाल राठौड़, देवाराम सीरवी, मालाराम सीरवी, डायाराम सीरवी, किशन पंवार आदि ने धारेश्वर महादेव मंदिर में पूजा -अर्चना कर खुशहाली की कामना की। महादेव के जयकारों के साथ यह जत्था हरियामाली होते हुए मुसालिया बालाजी मंदिर पहुंचा, जहां रात्रि में भजन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। यहां से यह दल सोमवार सुबह सवराड़ के लिए रवाना हुआ। सवराड़ पहुंचने पर मुख्य बस स्टैंड पर सरपंच कैलाश मालवीय के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जत्थे के सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया। वहां से ढोल नगाड़ों के साथ भगवान के जयकारे लगाते हुए सभी यात्री शिवराजपुर मंदिर पहुंचे, जहां अभिषेक व हवन किया गया। इस अवसर पर नारायणलाल भाटी, नेमाराम घांची, अशोक कुमार, चम्पालाल, गोरधन माली, वार्ड पंच कैलाश पुरी, सोहनलाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। कावड़ यात्रा जत्थे का बीच रास्ते में पडऩे वाले गांवों में जगह- जगह ग्रामीणों ने स्वागत किया। 
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 24August 2010 at 12.43 PM ) 
---------------