सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर

बूसी,कस्बे के सोमेसर रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की गाडिय़ों के ठहराव नहीं होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि सोमेसर रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की गाडिय़ों का ठहराव नहीं होने से आस—पास के करीब एक सौ से अधिक गांवों के यात्रियों को फालना या मारवाड़ जंक्शन जाना पड़ रहा है।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि कई बार रेलवे के उच्चाधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया मगर अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। गांव के भंवरलाल मालवीय, रामलाल अणकिया, चोथाराम मालवीय, कांतीलाल जैन, नथराजसिंह, मोहनलाल चौधरी सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुए सोमेसर रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की गाडिय़ों के ठहराव की मांग की।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 25August 2010 at 11.32 PM ) ---
----------------