सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर

बिलाड़ा, स्थानीय कन्या महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2010-11 में संयुक्त आयुक्त राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार निर्धारित कार्यक्रम में चुनाव प्रभारी केशाराम चौहान द्वारा संपन्न कराए गए। चुनाव प्रभारी चौहान ने बताया कि छात्र अध्यक्ष पद के लिए अनिता छीपा, महासचिव योगिता परिहार, उपाध्यक्ष सरोज काग व संयुक्त सचिव के लिए सरोज पटेल निर्वाचित किए गए। कक्षा प्रतिनिधि के लिए बीए तृतीय वर्ष से सुनीता, द्वितीय वर्ष से नाथी राठौड़ व प्रथम वर्ष से पंकज कंवर उचियारड़ा व फाल्गुनी भाकराणी निर्वाचित किए गए। सभी पदों पर र्निविरोध निर्वाचन एवं शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया कराने के लिए महाविद्यालय व्यवस्थापक लालाराम परिहार ने समस्त स्टॉफ एवं छात्राओं को बधाई दी।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 24August 2010 at 12.39 PM )
------------