सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Jasaram Choudhary,SEERVI ASSOCIATES,jcseervi@gmail.com

सीरवी नवयुवक ( वॉलीबॉल ) मंडल डोंबीवली गुरुवार को हैदराबाद रवाना होगें
बेंगलोर, श्री जसाराम सीरवी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 28 अगस्त हैदराबाद में सीरवी समाज द्वारा वॉलीबॉल प्रतीयोगीता का आयोजन किया गया है. जिसमें भाग लेने के लिए 26 अगस्त को सीरवी नवयुवक ( वॉलीबॉल ) मंडल डोंबीवली ( ठाणे ) की टीम हैदराबाद के लिए रवाना होगी. सीरवी नवयुवक ( वॉलीबॉल ) मंडल डोंबीवली की टीम खिलाडियोंका चयन किया गया है, जो इस प्रकार है.
श्री. देवाराम आर. राठौड़ ( कप्तान )
श्री. अमराराम काग
श्री. वक्ताराम सोलंकी
श्री. तेजाराम सोलंकी
श्री. महेंद्रकुमार सीरवी ( गोदरा )
श्री. उमेदाराम काग
श्री. खीमाराम गहलोत
श्री. तेजाराम काग
श्री. चुन्नीलाल गहलोत
श्री. धनराज सोलंकी
श्री. भंवरलाल सीरवी
गौरतलब है की सीरवी नवयुवक ( वॉलीबॉल ) मंडल डोंबीवली ( ठाणे ) की टीम 26/8/2010 को शाम को 10.45 बजे कल्यान जंक्शन से हुसैनसागर एक्सप्रेस द्वारा रवाना होंगी. अधिक जानकारी के लिए आप एड.जसाराम जी ( Mo: 9967974382 Office ph no.: 0251-3239155 ) से सम्पर्क कर सकते है
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 22August 2010 at 3.43 PM )