सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 556 - 570 of 2068   Total 138 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 05 Nov 2012, 18:17:57
मां-बाप की नजर में बच्चों का टीवी या फिल्में देखना खराब माना जाता है। उन्हें लगता है कि ऐसा करने से उनके बच्चे बिगड़ जाएंगे। लेकिन यह स्टोरी आपको बताएगी कि मां-बाप की निगरानी और अच्छे कार्यक्रम देखने की आदत के साथ न सिर्फ यह एक सकारात्मक अनुभव हो सकता है, बल्कि बच्चे किसी की जान भी बचा सकते हैं।

३२ वर्षीय के गुडबी एक छह वर्षीय बालिका की मां थीं और दूसरी बार गर्भवती थीं। १६ जुलाई २०१२ को उन्हें रह-रहकर दर्द उठने लगा। वह तुरंत नजदीक स्थित एक चाइल्ड बर्थ सेंटर में पहुंची, जहां से उन्हें एक घंटे बाद यह कहते हुए डिस्चार्ज कर दिया गया कि फिलहाल प्रसव के कोई संकेत नहीं हैं।

..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 02 Nov 2012, 18:35:28
अभा सिर्वी महासभा की कार्यकारिणी घोषित

बड़वानी। अखिफ् भारतीय सिर्वी महासभा का इांतीय अधिवेशन गत दिनों इंदौर में हुआ। अधिवेशन में सिर्वी महासभा के इांताध्यक्ष पद पर बड़वानी के मनोहरफफ् मुकाती (मास्टर सा.) नियुक्त किए गए। कार्यक्रम में सर्वसम्मति से इांतीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें महासचिव भगवान फ्चेटा इंदौर, उपाध्यक्ष नारायण पंवार गुमानपुरा, कोषाध्यक्ष डोंगरसिंह खंडाफ रतनपुरा, सहसचिव गजानंद नंदगांव तथा इांतीय मीडिया इभारी कैफश मुकाती मनावर को बनाया गया। न्याय सचिव सीताराम सोफ्ंकी नर्मदानगर, समन्वय सचिव रणछोड़ पटेफ् राजपुर को नियुक्त किया गया। ही..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार (कालापीपल)on 01 Nov 2012, 22:54:3
अखिल भारतीय सीरवी महासभा का चौथा प्रांतीय सम्मैलन
समाज को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाला सीरवी समाज का सशक्त संगठन अखिल भारतीय सीरवी महासभा का चौथा प्रांतीय सम्मैलन श्री आईजी धाम इन्दौर में दिनांक 28.10.12 को मध्यप्रदेश के सैकङो जागरुक सेवाभावी कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी व संरक्षक मण्डल के सदस्यों की उपस्थिति में शानदार सफल आयोजन हुआ।
इससे पूर्व दिनांक 17 जून को पाली मे (राजस्थान,दिल्ली,उत्तर भारत प्रान्त ) प्रांत की कार्यकारिणी का गठन किया गया। उसके बाद 29 जून 2012 को बेंगलोर में कर्नाटक, केरल व गोआ प्रान्त की कार्यकारिणी का गठन किया गया। दिनांक 11 ..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 31 Oct 2012, 20:38:44
षिक्षा के बिना समाज का सर्वांगिण विकास सम्भव नहीं - मनोहरलाल मुकाती
ग्राम कापसी में पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह सम्पन्न

कुक्षी निप्र। षिक्षा के बिना समाज का सर्वांगिण विकास सम्भव नही है। षिक्षा समाज का आवष्यक अंग है समाज के प्रत्येक परिवार को बेटी की उच्च षिक्षा पर ध्यान देकर उसे आगे बढाना चाहिए। उक्त विचार ग्राम कापसी के मुख्य चैक में सिर्वी समाज सकल पंच, धारेष्वर आदर्ष सेवा समिति एवं ग्राम विकास प्रस्फुन समिति द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सिर्वी समाज के नवनिर्वाचित प्रदेष अध्यक्ष मनोहरलाल मुकाती बड़वानी ने बतोर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 31 Oct 2012, 12:20:19
जयपुर, मारवाड़ के सिगंला गाँव के ढ़ीमड़ी बेरा पर एक सीरवी वृद्ध महिला श्रीमती सुवादेवी घर्मपत्नि भानारामजी लचेटा की लूट के बाद हत्या कर दी गयी है अधिक जानकारी के लिए हम सब समाज के आपस में संपर्क में है आप के पास कोई सटीक जानकारी हो तो ज़रूर देने की कृपा करे । अब तक मिली जानकारी के आधार पर घटना इस प्रकार है यह हत्या व लूट का मामला है मेरी वहाँ के पुलिस अधिकारियों से फ़ोन पर बात हुयी हैं कल रात लगभग 10 बजे के आसपास की यह घटना लग रही है सोने की कंठी, टोटियां,चाँदी की कड़ियाँ व बक्सा में से 7000 ₹ ग़ायब है पुलिस मौक़े पर जाँच पड़ताल कर रही है । इस घटना के बाबत मेरी मारवाड़ के MLA श्री केसा..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 30 Oct 2012, 21:21:52
अखिल भारतीय सीर वी महासभा का प्रांतीय अधिवेशन इन्दौर में संपन्न
प्रांतीय अध्यक्ष व कार्यकारिणी गठीत
मनावर- अखिल भारतीय सीर वी महासभा का प्रांतीय अधिवेशन 28 अक्टूबर क¨ इन्द©र सीर वी समाज ट्रस्ट के तत्वावधान में श्री आई माताजी धाम में आय¨जित किया गया। जिसमें इस भव्य कार्यक्रम में सर्वसम्मति से प्रांतीय अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी का गठन किया गया। अधिवेशन में प्रांतीय अध्यक्ष, श्री मन¨हर जी मुकाती बड़वानी, महासचिव श्री भगवान जी लचेटा इन्दौर उपाध्यक्ष श्री नारायण जी पंवार गुमानपुरा, क¨षाध्यक्ष श्री डोंगरसिंह जी खन्डाला रतनपुरा, सहसचिव श्री गजानन्द जी नन्दगांव ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Oct 2012, 22:18:49
कलंबोली (मुंबई )। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सीरवी सेवा मंडल (रजि.) महाराष्ट्र एवं सीरवी समाज विकास मंडल कलंबोली-नवी मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में एमजीएम हॉस्पीटल की रक्तपेटी कामोठे व औरंगाबाद द्वारा 14 अक्टूबर को रक्तदान शिविर का आयोजन कलंबोली स्थित श्री आईमाताजी भवन में आयोजित किया गया। जिसमें करीब 120 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
प्रात: साढ़े नौ बजे से रक्तदाताओं ने रक्तदान शुरू किया जो सायं छह बजे तक लोगों ने बढ़ चढक़र रक्तदान करने में हिस्सा लिया। जिससे करीब 120 बोतल रक्त एकत्रित किया गया। इस महान कार्य में एमजीएम हॉस्पीटल की रक्तपेटी कामोठे व औरंगाबाद की टीम न..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार(कालापीपल) on 17 Oct 2012, 21:50:1
छगन चोयल अब नहीं चल पायेगा अपने पैरों पर-
पालीः- घटना 24 जून 2012 की है जब छगन मुम्बई से अपने परिजनों को मिलने हेतु रेल से सोमेसर स्टेशन पर उतरा कि अचानक पैर फिसल गया और छगन के दोनो पैर शरीर से अलग हो गए। रेल के निकल जाने के बाद छगन ने हिम्मत रखकर अपने परिजनों को मोबाइल से इस घटना से अवगत कराया, स्टेशन पर भीङ जमा हो गई समाज सेवियों द्वारा उसे नजदीकी अस्पताल पहूंचाया फिर उसको जोधपुर रेफर किया जहां उसके पैर चमङी से जुङे हुए थे काटकर अलग कर दिए गए। घटना से लेकर आज तक छगन बिस्तर पर अपनी जिन्दगी जी रहा है अभी छगन पाली सिंधी कॉलोनी मे अपनी बहन के घर बहनोई श्री ज्ञानारामजी सांवलता के सहा..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Oct 2012, 20:50:28
जयपुर, 14 अक्टूबर, 2012 आज किसानो की सुनिष्चित आय एवं मूल्य का अधिकार विधेयक 2012 क्या - क्यो - कैसे पर राजस्थान उच्च न्यायालय के सतीष चन्द्र अग्रवाल सभागार में कार्यषाला का आयोजन किया गया, जिसमें बार काउंिसंल ऑफ इण्डिया के सदस्य बीरीसिंह सिनसिनवार एवं बार काउसिंल ऑफ राजस्थान चैयरमैन इन्द्रराज सैनी द्वारा संयुक्त रूप से प्रस्ताव प्रस्तुत कर सरकार से इस विधेयक को संसद में प्रस्तुत करने की मांग की गई तथा सभी राजनैतिक दलो से इसे पारित करने में सहयोग करने का आग्रह किया गया । इसके साथ ही केन्द्र सरकार एवं राजनैतिक दलो, सभी सासदो, प्रत्येक बार एसोसियेषन को पत्र के साथ विधेयक की प्..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 13 Oct 2012, 20:00:13
पत्रकार श्री मुकाती क श्रðाजंली
मनावर। पत्रकार हीरालाल मुकाती (काग) कल्यापुरा बड़वानी का 1अक्टुबर क¨ 42 वर्ष की उम्र में हदय गति रूकने से निधन ह¨ गया. श्री मुकाती अखिल भारतीय महासभा क्षत्रीय सिर्वी समाज शिक्षा समिति के सचिव मन¨हर मुकाती बड़वानी के छ¨टे भ्राता थे वे अपने पिछे पत्नी व 3 बच्चे छ¨ड़ गए. अचानक निधन से समाज की 17 तहसिलों में श¨क व्याप्त हो गया। श्री मुकाती मिलनसार व्यक्त्वि के धनी थे. पत्रकार टिकम जी पंवार ल¨हारी,कैलाश जी मुकाती मनावर,मुकेष जी गेहल¨द डेहरी,हीरालाल जी हाम्मड कापसी,म¨तिलाल जी परमार नर्मदा नगर शीवपाल जी आर्य व हरि जी आर्य गंधवानी तथा मोहन जी भायल अजन..
Posted By : Posted By Aaiji panth marwar pali on 12 Oct 2012, 22:25:38
"सीरवी महासभा" एक ऐसा मंच, भेदभाव ,ईष्या और आपसी मनमुटाव से रहित ,बिखरे "सीरवी "समाज के मोतियों को फिर से एकता के धागे में पिरोना ,समाज आज इतना बिखर चूका है कि जरुरत है ऐसी पहल की जो समाज को फिर से एकता के सूत्र में बाँध कर ,अपनी एक मजबूत पहचान बना सके .
एक सर्वे के अनुसार "सीरवी "जाति राजस्थान में और जातियों से बहुत पीछे है ,चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो ,राजनितिक या कोई और ही क्यूँ ना , हर क्षेत्र में हर औरो से पीछे है .और पीछे रहने का मुख्य कारण है शिक्षा !!!!! न जाने क्यों लोग शिक्षा को महत्त्व नहीं देते ,मैंने भी ९ वीं तक पढ़ा ,क्यूँ कि तब लोगो में एक धारणा थी कि "हम सीरवी लोगो को नौकरी तो मिल..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 12 Oct 2012, 15:42:47
सोजत,थाना क्षेत्र के बासना गांव में वृद्ध बोहराराम सीरवी की हत्या के मुख्य आरोपी चैनाराम चौकीदार को पुलिस ने बेंगलूर से गिरफ्तार कर गुरुवार को सोजत लाया। घटना के बाद से आरोपी बेंगलूर चला गया था, जिसे पकडऩे के लिए टीम भेजी गई थी। हत्याकांड के सह आरोपी दोनों भाइयों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। सोजत थाना प्रभारी वीरेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि बासना गांव में गत दिनों बोहराराम सीरवी की हत्या का मुख्य आरोपी चैनाराम (24) पुत्र पारसराम चौकीदार निवासी बलुंदा वारदात के बाद बेंगलूर चला गया था। उसे पकडऩे के लिए हेडकांस्टेबल नंदकिशोर के साथ कांस्टेबल मोहनलाल व भभूतरा..
Posted By : Posted Byकानाराम परिहार (कालापीपल) on 12 Oct 2012, 06:56:5
मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाने से वंचित रहे सभी बन्धुओं को सूचित किया जाता है कि पाली जिले कि सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों मे क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय मे वीडियोग्राफी की जाएगी, ये जैतारण व सोजत मे 16 से 19 अक्टुबर तक मारवाङ जक्शन व पाली मे 20 से 23 अक्टूबर तक तथा बाली व सुमेरपुर मे 24 से 27 अक्टूबर तक होगी, जिनको भी अपना फोटो पहचान पत्र बनवाना है बना देवे तथा अपने परिवार में भी किसी का बनवाना हो तो उन्हें भी बता दे ।..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार(कालापीपल) on 12 Oct 2012, 06:50:5
सोजत थानाधिकारी निरेन्द्रसिहजी ने बताया कि बासना निवासी बोहरारामजी की हत्या का मुख्य आरोपी चैनाराम चौकीदार निवासी बलून्दा को गिरफ्तार कर लिया गया है।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Oct 2012, 17:40:58
पाली, जिला प्रमुख खुशवीरसिंह ने बताया कि मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र के 31 और गांवों को जवाई बांध का मीठा पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए सरकार की ओर से एलएंडटी कंपनी को 142 करोड़ रुपए के कार्यादेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए जाडन चौराहा, सिनला, अखावास, दुदौड, मुसालिया, राजोला खुर्द, सवराड़ व कंटालिया में उच्च जलाशयों का निर्माण करवाया जाएगा। यहां से जाडन खासला, जाडन जागीर, मालपुरिया कलां, मालपुरिया खुर्द, कानावास, तालका, जोगड़ावास, लोलावास, हेमलियावास कलां, भिंवालिया, हमीरवास, शेखावास, बाली, मांडा, रिसानिया, मेलाप, थल, बोरानाड़ी, मेलावास एवं गुड़ा गिरी..
Result : 556 - 570 of 2068   Total 138 pages