सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 541 - 555 of 2068   Total 138 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Jan 2013, 16:23:20
भास्कर न्यूज, सोजत। सीरवी समाज के धर्मगुरु एवं पूर्व काबिना मंत्री माधवसिंह दीवान ने कहा कि बाल प्रतिभाएं देश का भविष्य है। वे रविवार को सीरवी समाज नवयुवक मंडल परगना समिति के तत्वावधान में धाकड़ी गांव की बडेर में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि होनहार बच्चे अपने ज्ञान और कौशल के दम पर दुनिया में भारत के नाम का इतिहास रचेंगे। समय-समय पर इन्हें प्रोत्साहित करने के लिए लोगों के बीच इनका सम्मान होना जरूरी है।
इस मौके सीरवी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता पीपी चौधरी ने कहा कि समाज की सबसे छोटी इकाई परिवार हैं। अगर घर के सभी सदस्य पढ़े लिख..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार (कालापीपल) on 14 Jan 2013, 06:54:
आप सभी धर्म प्रेमी बन्धुओं को सुचित किया जाता है कि हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी दिनांक 16 जनवरी 2013 को श्री श्री 1008 श्री संत गुलारामजी महाराज के समाधि स्थल पर क्षत्रीय सीरवी समाज विकास सेवा संस्थान , लाम्बिया के द्वारा भव्य जागरण एवं सत्संग के साथ विशाल मेले का आयोजन रखा गया है संस्थान के अध्यक्ष श्री लालारामजी सीरवी ने बताया कि इस मेले का उदघाटन श्री बद्रीरामजी जाखङ सांसद पाली व श्री जसारामजी के राठौङ करेंगे तथा अध्यक्ष श्री चतरारामजी पूर्व जिला प्रमुख मुख्य अतिथि श्री पी पी चौधरी (राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय सीरवी महासभा) विशेष अतिथि के बी वन्दना पुलिस अधिक्षक पाली,स..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 22 Dec 2012, 19:53:09
श्री दीवान हरिदास जी स्मारक ट्रस्ट महेश्वर के कार्यालय का शुभारंभ 16 दिसंबर को छोटी खरगोन में हुआ
मनावर। क्षत्रिय सिर्वी समाज के दीवान श्री हरिदासजी स्मारक ट्रस्ट महेश्वर के कार्यालय का शुभारंभ छोटी खरगोन में अखिल भारतीय सीरवी महासभ के प्रांतीय अध्यक्ष मनोहर जी मुकाती बड़वानी द्वारा फीता काटकर किया गया। कुलदेवी मॉं आई जी के चित्र पर माल्यार्पण कर सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए मनाहर जी मुकाती ने कहा कि मॉ नर्मदा के तट पर दीवान हरिदास जी स्मारक का जीर्णोद्धार व धर्मशाला निर्माण में तन मन धन की आवश्यकता है। उन्होंने युवाओं को सामाजिक कार्यो में बड़चड़ ..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार (कालापीपल) on 16 Dec 2012, 22:58:
आज फिर मिली छगन को मदद- कर्नाटक बैल्लुर से मां जीमनीबाई के भक्त भाई अमरलालजी राठौङ ने अपने मित्रों से छगन के बारे मे अनुरोध किया तो इनके खास मित्र शरीफ साहब ने 3000/-रुपये, देकर धार्मिक सद्भावना की मिशाल पेश की तथा श्री हेमजी भायल देवलापुरा कर्नाटक ने 2100/-रुपये, मांगीलालजी बैल्लुर वालों ने 2100/-रुपये, अमरलालजी स्वयं ने 1200/-रुपये, सेसारामजी CS पुरा ने 1100/-रुपये, रामलालजी बैल्लुर वालों ने 500/-रुपये कुल मिलाकर 10000/-रुपये, दस हजार रुपये की सहायता छगन के लिए अमरलालजी लेकर आए ओर सीरवी सन्देश सम्पादक महेन्द्रजी व चुन्नीलालजी मारसा बोरनडी को साथ लेकर हम सभी छगन से मिले सीरवी सन्देश सम्पादकजी न..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 14 Dec 2012, 17:00:22
''काले धन का मौसम आदमखोर दिखाई देता है''
मनावर में सफल कवि सम्मेलन संपन्न्
मनावर। 3 दिसंबर को गुलाबी ठण्डी रात को 9 बजे जब मेला मैदान में कैबिनेट मंत्री रंजनाजी बघेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित कवि सम्मेलन का जब आगाज हुआ तो काव्य रस प्रेमियों का उत्साह देखते ही बनता था हजारों की संख्या में मौजूद श्रोताओं ने काव्य रस की गंगा में अवगाहन किया। कार्यक्रम के आरंभ में मॉ शारदा की रचना मंजुजी दीक्षित ने पेश की। हरेन्द्रजी चौहान कुक्षी के रचना पाठ के बाद इंदौर से पधारे वीर रस के कवि मुकेशजी मोलवा ने बालीपुर वाले बाबा का स्मरणकर ओजस्वी शैली में राष्ट्रभक्ति क..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 08 Dec 2012, 20:05:47
मनावर। अखिल भारतीय सिर्वी महासभा की प्रांतीय कार्यकारिणी का स्वागत समारोह महाकाल की नगरी उज्जैन में समाज की राष्ट्रीय धरोहर श्री योगमाया मंदिर में मंदिर ट्रस्टियों द्वारा गत दिवस पूर्णिमा के पावन पर्व पर संपन्न् हुआ।
सर्वप्रथम मां आईजी की पूजा-अर्चना व आरती कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उज्जैन ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष श्री रामचन्दजी परमार ने की। विशेष अतिथि के रूप में भगवानजी चौधरी बडवानी,मोहनजी भायल अजन्दा,बाबूलालजी चौधरी धुलेट,गोमाजी मुकाती उज्जैन,मांगीलालजी राठौर पाली,मांगीलाल जी गेहलोत,महेन्द्र कुमारजी राठौर संपादक सिर्वी संदेश पत्रिक..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 08 Dec 2012, 08:57:34
मां जिमनीबाई के खास भक्त व धर्म प्रेमी भाई अमरलालजी राठौङ बैल्लुर ने seervisamaj.com को बताया कि परम तपस्वी आई भक्त मां जिमनीबाई निवासी खारियानींव जिला पाली के यहां दिनांक 14.12.2012 को भजन सत्संग है तथा मां जिमनीबाई के बीज व्रत का उजवणा भी हो रहा है इस अवसर पर सभी धर्म प्रेमी सज्जनों , मां जिमनीबाई के भक्तों को सादर आमंत्रित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है । आप सभी अवश्य पधारे।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 06 Dec 2012, 15:01:36
..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 05 Dec 2012, 12:53:36
छोटे स्टेशनों के लिए कोटे के आधार पर आवंटित सीटों पर थोड़ी सी मशक्कत से मिल सकता है रिजर्वेशन, तत्काल सीटों का भी प्रत्येक ट्रेन में 300 से 400 सीटों का कोटा
जोधपुर,सर्दी की छुट्टियों व नव वर्ष के मद्देनजर जोधपुर से चलने वाली ज्यादातर ट्रेनों में भले ही लंबी वेटिंग या नो-रूम की स्थिति हो, लेकिन थोड़ी सी मशक्कत करने से इस मारामारी में भी कन्फर्म बर्थ हासिल हो सकती है। प्रत्येक ट्रेन में 300 से 400 सीट तत्काल कोटे में उपलब्ध रहती है। वहीं कुछ ट्रेनों में जोधपुर के नजदीक के स्टेशनों नागौर, मेड़ता रोड, गोटन, राइकाबाग, बासनी, मथानिया आदि के कोटे में भी बर्थ मिल सकती है। भास्कर ने ट्रेन..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 29 Nov 2012, 18:21:24
सीए जस्सारामजी बर्फा अध्यक्ष व श्री चेनारामजी चोयल महासचिव मनोनित
हैदराबाद,अखिल भारतीय सीरवी माहासभा के आंध्रप्रदेश व ओडिसा प्रांत की 32 सदस्य कार्यसमिति का गठन कर लिया गया है बुद्धवार को सीरवी समाज भवन पारसी गुट्टा में आयोजित बैठक में सीए जस्सारामजी बर्फा अध्यक्ष, श्री चेनारामजी चोयल महासचिव व श्री ऊंकारलालजी हाम्बड़ कोषाध्यक्ष मनोनित किये गये है । कार्यसमिति के अन्य सदस्य में श्री ओखारामजी सोलंकी उपाध्यक्ष, श्री मालारामजी सेपटा सहसचिव, श्री मांगीलालजी चोयल योजना सचिव, श्री भेरारामजी आगलेचा संगठन सचिव, श्री लाबुरामजी पंवार धर्म व समाज सुधार सचिव, श्री जेठार..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 29 Nov 2012, 14:45:09
बेंगलुरू, चेत बंदे हिन्दी पत्रिका का सम्मेलन 9 दिसम्बर 2012 को लिंगराजपुरम बेंगलोर सीरवी समाज भवन में आयोजित किया जायेंगा । वीरमराम सोलंकी ने सीरवीसमाज डॅाट कॅाम को बताया कि सम्मेलन में पहेली के विजेता पाठकों व होनहार बच्चों को पारितोशीत किया जायेंगा ।..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 26 Nov 2012, 18:47:57
मनावर - अखिल भारतीय Õक्षत्रिय सिर्वी समाज की तहसील समिति मनावर की वार्षिक बेठक ग्राम लुन्हेरा सड़क मे आई माताजी मंदिर मे महत्वपुर्ण बिन्दुओं के निर्णय¨ं के साथ संपन्न हुई. क¨षाध्यक्षÕ राध्¨श्याम जी पंवार ने आय व्यय का ब्य©रा प्रस्तूत किया. तहसील अध्यक्ष राध्¨श्याम जी मुकाती ने समाज की गतिविधि के बारे में बताया. मनीष जी राठ©र द्वारा मनावर में धर्मशाला निर्माण के नक्शे की रूपरेखा बतायी तथा तहसील की 22 परगना समितियों क¨ नक्शे की प्रति भेज कर सुझाव मांगे जायंेगे,वहीं धर्मशाला निर्माण हेतु ब¨ली से प्राप्त दान राशि एकत्रित करने के लिये संयुक्त रूप से द©रे किये जायेंगे. पूर्व ..
Posted By : Posted Byकानाराम परिहार(कालापीपल) on 25 Nov 2012, 07:36:38
अखिल भारतीय सीरवी महासभा के संगठन की प्रक्रिया चल रही है इसमें समाज का अच्छा सहयोग मिल रहा है समाज लम्बे समय से एक व्यापक संगठन के अभाव को झेलकर एक कुशल नेतृत्व की कमी महसूस कर रहा है समाज की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान नहीं बन पा रही है । राष्ट्र तो क्या हम अपने राज्य राजस्थान में भी पाली व जोधपुर जिले को छोङकर बाहर जाते है तो सीरवी समाज को कोई पहचानता भी नही है । क्या 700-800 सालों के इतिहास मे हम अपनी इतनी सी पहचान नही बना पाए जबकी हमारे पूर्वज जो खेती करते थे उन्होने खेती मे अपनी विशिष्ट पहचान बनाई ओर उन्हे म.प्र. के होल्कर परिवार ने सीरवी किसानों को अपने यहां बुलवाया फलतः सीरवी र..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार (कालापीपल) on 19 Nov 2012, 01:14:
धनला मे विशाल सर्जिकल, नैत्र व दंत चिकित्सा कैम्प सम्पन्न
----------------------------------------------------------------------------------
मारवाङ जंक्शन तहसील के ख्यात गांव धनला मे आज दिनांक 18.11.2012 को मानव सेवा के उद्देश्य से विशाल निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन रखा गया। मारवाङ तहसील मे इस प्रकार के आयोजन पिछले कहीं वर्षों से सीरवी समाज के भामाशाहों द्वारा करवाये जा रहे है इसी कङी मे श्रीमान मांगीलाल डुंगारामजी आगलेचा (काराङी) व कालूराम, मोहनलाल आईदानरामजी चोयल(धनला) के सौजन्य से धनला गांव के राजकीय अस्पताल मे सर्जिकल, दंत व नैत्र चिकित्सा कैम्प का आयोजन रखा गया । सुबह से ही जबरदस्त उत्साह के साथ कार्यकर्ता दौङभा..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 10 Nov 2012, 15:42:08
‘‘अखिल भारतीय सिर्वी महासभा, समाज में संगठन, शिक्षा एवं संस्कार के लिए कार्य करेगी’’
श्री मनोहरलाल मुकाती, प्रान्ताध्यक्ष (09981265282)
अ.भा.सिर्वी महासभा,(मध्यप्रदेश)

प्रस्तुतिः- हीरालाल देवड़ा, सिवई (बड़वानी)/09893844571

अखिल भारतीय सिर्वी महासभा का प्रान्तीय अधिवेशन इन्दौर में दिनांक 28.अक्टूबर .2012 को सम्पन्न हुआ। इसमें महासभा के मध्यप्रदेश-छतीसगढ़ प्रान्त के लिए सर्वानुमति से श्री मनोहरलालजी मुकाती को प्रान्तीय अध्यक्ष चुना गया। साथ ही प्रान्तीय कार्यकारिणी के अन्य 31 पदाधिकारी भी मनोनीत किये गए एवं लगभग 30 सदस्यीय संरक्षक मार्गदर्शक मण्डल भी गठित किया गया।

बड़व..
Result : 541 - 555 of 2068   Total 138 pages