सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 436 - 450 of 2067   Total 138 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 11 May 2013, 13:35:06
बेंगलोर, सीरवी समाज के असली हीरो श्री कानारामजी IAS को विदेशों में बसे सीरवियों बंधुओं से बधाई संदेश का सिलसिला जारी है । रुस की राजधानी मास्को से महेन्द्र अचलारामजी चौधरी ने हमे मैल कर श्री कानाराजी को बधाई दी हैं । देश विदेश के सीरवी युवाओं में कानारामजी की कामयाबी ने एक नया उमंग जगा दिया है । हमारी अपील पर सीरवी युवक बेहिचक कानारामजी से संवाद कर अपनी जिज्ञासा प्रकट कर रहे है । seervisamaj.com के प्रथम IAS पर एक विशेष सिरीयल चला कर सभी सीरवी प्रतिभाओं का हौसला अफजाई करने काम करेगा ।
seervisamaj.com उन सभी लोगों का आभार मान रहा है जिन्होने श्री कानारामजी IAS के बधाई संदेशो को विभिन्न अखबारों ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 09 May 2013, 23:41:56
बेंगलोर, आई पंथ के चार बड़े धाम में से एक नारलाई में सीरवी समाज द्वारा सन् 1939 के बाद का सबसे बड़े जीर्णोद्धार के भव्य आयोजन की तैयारी जोरों से चल रहा है ।
देशभर के सीरवी समाज के लोगों में इस आयोजन को लेकर अच्छा खासा उत्साह है । नारलाई के "श्री जैकलजी आईमाताजी मुख्य धाम" में भव्य मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा एवं प्राचीन जीर्णोद्धारित भव्य मंदिर महोत्सव में देशभर से सीरवी समाज के लोग पहुचने प्रारम्भ हो गयो है । इससे पूर्व 1939 में बिलाड़ा में इसी प्रकार का आयोजन हुआ था जो जाग ( यज्ञ ) के रुप में प्रसिद्ध हुआ था ।
seervisamaj.com को जानकारी देते हुए श्री पोमारामजी परिहार ने बताया कि नारलाई के..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 May 2013, 11:03:19
बिलाड़ा, गांधीवादी विचारक अन्ना हजारे का बुधवार को बिलाड़ा आगमन पर स्थानीय लोगों द्वारा स्वागत किया गया जाएगा। सामाजिक कार्यकर्ता रतन सिंह राठौड़ ने बताया कि बुधवार को गांधीवादी विचारक अन्ना हजारे व पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह के बिलाड़ा आगमन पर कस्बे के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित शुभम गार्डन में स्वागत किया जाएगा।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 07 May 2013, 09:40:40
बिलाड़ा,(भास्कर न्यूज) सीरवी शिक्षा समिति द्वारा संचालित श्री आईजी महिला महाविद्यालय भवन का शिलान्यास सोमवार को उचियारड़ा प्याऊ के पास किया गया। नींव संत भंवर महाराज, संत भवानी नाथ, संत सका महाराज, संत भगा महाराज के पावन सानिध्य में रखी गई।
अजमेर रोड़ पर संस्थान प्रांगण में आयोजित शिलान्यास समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि पूर्व आईजी पुखराज सीरवी ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास हो सकता है। उन्होंनें कहा कि आज के समय में शिक्षित व्यक्ति ही तरक्की प्राप्त कर निश्चित मुकाम हासिल कर सकता है। सीरवी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीपी चौधरी ने कहा कि शिक्षा का स्तर समा..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 06 May 2013, 22:01:36
Heartiest congratulation from ASSAR to great Kanaram seervi for getting the opportunity of FIRST IAS of our seervi samaj.We wish all the very best for his bright future.
Madan singh choudhary
President
Akhil seervi samaj association rajasthan, jaipur..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 06 May 2013, 20:52:14
अखिल सीरवी समाज एशोसिएशन राजस्थान जयपुर द्वारा सीरवी समाज के प्रथम IAS बने श्री कानारामजी का सम्मान समारोह श्रीमान नाथारामजी के घर पर दिनांक 09/05/2013 गुरुवार को रखा गया है अखिल सीरवी समाज एशोसिएशन राजस्थान जयपुर के अध्यक्ष श्रीमान मदनसिंहजी ने बताया कि सीरवी समाज जयपुर मे जबरदस्त खुशी का माहोल है पुरा समाज श्री कानारामजी के स्वागत को आतुर है..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 06 May 2013, 17:59:34
भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन हुए श्री कानारामजी का हुआ नागरिक अभिनन्दन
बिलाड़ा,वैदिक मंत्रोचार एंव आईमाता के जयकारों के बीच सीरवी समिति द्वारा प्रस्तावित महिला महाविद्यालय के भवन की आधारशीला रखी गई। इस अवसर पर न केवल मारवाड़ बल्कि देश के विभिन्न प्रांतों में रहने वाले सीरवी समाज के प्रतिनिधि एवं भामाशाह मौजूद रहे। महाविद्यालय निर्माण के लिए समारोह के दौरान ही लाखों की राशि एकत्र हो गई।
नारलाई बडेर के भवर महाराज, डायलाणा के सखा महाराज, उदलियावास आश्रम के भवानीनाथ महाराज के सानिध्य में गांधीधाम से आए रामलाल, अखिल भारतीय सीरवी महासभा के पूर्वअध्यक्ष नेनाराम प..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 06 May 2013, 17:56:59
मंगलजी,
जै माताजी री,
कानारामजी सिसरवाड़ा द्वारा 54वीं रेंक आई ए एस में हासिल करने पर। हार्दिक बधाई।
सीरवी समाज की इस होनहार प्रतिभा को लाखों शुभ कामनाएं।
कानारामजी कं मूल सफलता का मंत्र मेहनत लगन और सही दिशा में सार्थक पूरी क्षमता के साथ प्रयास। आने वाले समय में सीरवी प्रतिभाओं को प्रेरित करता रहेगा।
मैं मां आईजी से इनके सुखमय भविष्य की कामना करता हूं।
आपका
लालाराम काग
नारलाई 9465324295
email : lalaramkag@gmail.com
( आप भी paheli2003@gmail.com पर email भेजे)..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 06 May 2013, 15:36:50
सतत नमन इनके परिषार्म, संकल्प, जज्बे को जिन्होंने न सिर्फ अपने परिवार व् गाँव का गौरव बढाया, बलकी पुरे सीरवी समाज का भारत वर्ष में गौरव बढाया, एसे जबाज शख्श को व् उनके परिवार वालों को बहुत बहुत धन्यवाद् देते है की आपने ऐसे सपूत को जन्म दिया है जो सीरवी समाज का गौरव व् समाज के नोजवानो के लिए एक नयी राह दिखायी ,,,,श्री कनारामजी को आगे जीवन में उज्वल जीवन के लिए ,बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाये ...जय माताजी ....आपका अपना कैलाश चौधरी
emai id : mangalfilms@gmail.com..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 06 May 2013, 12:57:20
Hmare seervi samaj ke pratham IAS sri kanaram ji ko meri or mere parivar ki tharf se hardhik badhai or abhnandan unka jivan or aage ki badi uchaiyo ko hasil kare ,,,me khud kanaram chayel ka class mate hun tho mujhe garv hotha hai ki mere ssath mai pada hua ek seervi bhai ek is badhi upladi hasil ki hai uske liye mai gagd gad hun IAS banne ki sunne ke bad meri khusi tikane nahi rahi ....or mere dosto ko sabko bola ki mere ssathi ne bahuth badi uplabdi hasil ki hai uske liye mai bahuth khus hun .....me bangalore se hun NAME ANANDARAM GEHLOTH BANGALORE ME KAMMANAHALLI FROME; ANAND JEWELLERS &BANKERS MARWAR ME: MELAWAS GANV BERA:MANGLAWAS
email : anandgehloth@yahoo.in..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 06 May 2013, 12:47:21
बेंगलोर, देश विदेश में बसे सीरवियों से समाज के प्रथम IAS श्री कानारामजी को बधाईयों का तांता लगा हुआ है । seervisamaj.com के पास हमेसा सैकड़ों फोन, SMS व email आ रहे है । कनाडा में बसे दादाई ग्राम के श्री रतारामजी सीरवी ( श्री आर .के. चौधरी ) ने हमे email भेज कर सीरवी समाज के प्रथम IAS श्री कानारामजी उज्ज्वल भविष्य की ढे़र सारी बधाईयां दी है ।
आप सभी सीरवी भाईयों से विशेष अनुरोध कि आप हमारे समाज के गौरव श्री कानारामजी से क्या क्या अपेक्षा रखते है हमे email भेजे । श्री मंगल सैणचा श्री कानारामजी के साथ एक लम्बे साक्षात्कार को seervisamaj.com में अपलोड करेगें ।
श्री आर .के. चौधरी का हूबहू email संदेश
From: rkchoudhary@yahoo.com
Posted By : Posted By Dilip Kumar Seervi on 05 May 2013, 13:15:34
हैदराबाद/पाली/सीसरवादा (सोजत रोङ) 5 मई ।।। कहते है ना की हौसलों में अगर उडान हो तो आसमान को भी छु सकते है, राजस्थान के पाली जिले के सीसरवादा (सोजत रोङ) गाव के सीरवी समाज के कानाराम सीरवी (चोयल) ने अपनी कड़ी मेहनत, लगन,और जज्बा से इतिहास रचा। सीरवी समाज के पहले आई.ए.एस बने। कानाराम 54 वी रैंक पर चयनित हुए।पुरे सीरवी समाज में ख़ुशी की लहर है। एक छोटे से गाव में जन्मे कानाराम ने बचपन की पढाई अपने ही गाव में की, कानाराम के पिताजी गेनाराम सीरवी सोजत में क्रषी उपज मंडी में हमाली का काम करते है। कानाराम का कुछ ही महीनो पहले ग्राम सेवक से सेकंड ग्रेड अध्यापक का चयन हुआ था और वो विज्ञानं विषय प..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 05 May 2013, 13:00:41
FROM Prakash Choudhary
Hello Mangal Ji,
Jai aai mataji re sa.. kanaramji apne
seervi samaj se first IAS officer banne h..bhut he khusi k baat h
puurrre seervi samaj k liye or specially un seervi samaj students k
liye jo IAS/RAS/IES/IPS/IFS.. banna chahhte h....
>>>and Kannaramji k iss Designation(IAS) se..
Apne samaj ka jo tradition h..k hum log pune/mumbai/bangalore jakar
shop kholkar he gujaraa chala skte h..usme kaffi haddddd tak badlav aa
jayega..
*****Finally mere ye aapse se anurodh h ki aap ye publish
jarur kre in "sirvi sandesh"
& "all of our caste k magazines" k unhone kaise struggle kiya
aur..daily kaise preparation krte the..kitne hours padthe the..jisse
sammaj k students ko ye sikhne k chance mile k kaise struggle se koi
IAS bann skta h..******
Please Ask following question to Kannaramji & Publish In Sirvi sandesh
& All Magazines of sirvi samaj..
1. What were the basic mantras of your success?
2.How did you start preparation for the IAS Examination?
3.What were your optionals?
4.Which is the most difficult part of this exam and why? What was your
strategy to tackle this difficult part?
5.How did you manage your time in both prelims and mains examination?
6.Did you integrate your Prelims or Mains preparation or was it separate?
7.What should be the best strategy to tackle negative marking?
8.Did you prepare notes? How helpful are..
Result : 436 - 450 of 2067   Total 138 pages