सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 511 - 525 of 2068   Total 138 pages
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 25 Feb 2013, 21:47:59
अखिल सीरवी समाज एसोसिएशन राजस्थान, जयपुर। रजिस्ट्रेशन न0 310/जयपुर/2011-2012
माही बीज महोत्सव- 2013
शिव मन्दिर, पंचवटी कॉलोनी कमला नेहरू नगर, अजमेर रोड़, जयपुर। अखिल सीरवी समाज एसोसिएशन राजस्थान, जयपुर द्वारा दिनांक 12.02.13 माही बीज महोत्सव का आयोजन बडे ही धुमधाम व हर्सोलास के साथ शिव मन्दिर, पंचवटी कॉलोनी, कमला नेहरू नगर, अजमेर रोड़, जयपुर पर मनाया गया। इससे पूर्व माता जी के मन्दिर की आधार शिला श्री मदन जी (अध्यक्ष) अखिल सीरवी समाज एसोसिएषन राजस्थान, जयपुर द्वारा स्वजातिय बन्घुओं की उपस्थिति में दिनांक 11.02.13 गुप्त नवरात्रा के अवसर पर शिव मन्दिर, पंचवटी कॉलो..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Feb 2013, 21:39:28
कोपरखेरने सीरवी समाज की यादगार मेजबानी
मुंबई। अखिल भारतीय सीरवी महासभा का द्वितीय महाराष्ट्र प्रांत का प्रांतीय सम्मेलन हर्षोल्लाष से संपन्न हुआ समाज के शिक्षाकोष में स्वजातीय बंधुओं ने खुलकर दान दिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पी. पी. चौधरी की अध्यक्षता में महाराष्ट्र प्रांत के आठ अलग- अलग परागनावों के पदाधिकारियों की सपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। समाज में शिक्षा के स्तर व गुणवता को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय सरक्षंक सीए जे.के. चौधरी ने अपने औजस्वी विचार रखे।
समारोह में महाराष्ट्र प्रांत के अध्यक्ष सीए चुन्नीलाल व सचिव जे. के. राठौड कोषाध्यक्ष मांगीलाल, राष्ट्री..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 24 Feb 2013, 23:08:18
क्षत्रिय सिर्वी समाज कुक्षी द्वारा विषाल रक्त दान षिविर
कुुक्षी। श्री आई माताजी मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के द्वितीय वर्ष गाठ के अवसर पर देवी कृपा ;क्द्ध गु्रप के तत्वाधान में रक्तदान षिविर का आयोजन रखा गया जिसमें समाज के गणमान्य नागरीकेा के साथ नगर के अन्य समाजो के लोगो ने भी रक्त दान में सहभागिता की
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के सकल पंच के अध्यक्ष श्री गोमाजी सेप्टा द्वारा की गई तथा सकल पंच बाबुलालजी गेहलोत, बाबुलालजी मुलेवा, मंगाजी बरफा, रमेष जी काग, कैलाष जी काग, कांतिलालजी गेहलोत, भूरालाल जी मुकाती, नंदलालजी जमादारी, रमेष जी काग (पार्षद), मोहन..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 24 Feb 2013, 23:06:03
अखिल भारतीय सीरवी महासभा की बड़वानी परगना (जिला) इकाई गठित
(प्रस्तुतिः- हीरालाल देवड़ा (सिवई) बड़वानी/09893844571)

राष्ट्र एवं प्रांत स्तर पर अखिल भारतीय सीरवी महासभा के गठन पष्चात् अब मध्यप्रदेष में परगना (अर्थात् जिला) स्तर पर इकाईयों के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इस क्रम में सर्वप्रथम बड़वानी परगना इकाई से शुरूआत हुई है। परगना इकाईयों क गठन का दायित्व प्रांत इकाईयों को दिया गया है इसलिए मध्यप्रदेष प्रांत इकाई द्वारा बड़वानी जिला इकाई के गठन हेतु जिले में स्थित सीरवी समाज के सभी ग्रामों के सकल पंचो, समाज के सक्रिय कार्यकर्ताओं एवं प्रबुद्धजनों का सम्मेलन अंजड..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 24 Feb 2013, 23:03:32
स्वर्गीय खेमाजी जमादारी को श्रृद्धांजली.

(प्रस्तुतिः- मनोहर मुकाती, प्रांताध्यक्ष, अ.भा.सीरवी महासभा,मध्यप्रदेष
एवं हीरालाल देवड़ा(सिवई)/ बड़वानी, म.प्र.


यह शाष्वत सत्य है कि- जिसका जन्म हुआ है उसकी मृत्यु भी निष्चित है। यह क्रम निरन्तर चला आ रहा है। किन्तु 10.जनवरी.2013 को मध्यप्रदेष के बड़वानी जिले में सीरवी समाज के एक ऐसे सामाजिक कार्यकर्ता का देवलोकगमन हुआ जिसकी भरपाई बहुत ही कठिन है। इस महान व्यक्तित्व का नाम था श्री खेमाजी जमादारी। इनके निधन के समाचार से सारे क्षेत्र में षोक की लहर फैल गई.... अंतिम संस्कार में अनेक लोगो ने शामिल होकर श्रृद्धा सुमन अर्पित किये..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 24 Feb 2013, 23:01:43
बड़वानी के हितेष आर्य, फुटबाल स्पद्र्धा में राष्ट्रीय स्तर पर चमके.
(प्रस्तुतिः- श्रीमती अनिता चोयल,बड़वानी, मध्यप्रदेष)
(09893789041.)

श्री आईमाता की कृपा से आज सीरवी समाज के अनेक व्यक्ति भिन्न भिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। इसी क्रम को धार जिले के छोटे से कस्बे गंधवानी में जन्में हितेष कुमार आर्य ने और आगे बढ़ाया है। हितेष पेरामाउण्ट सी.बी.एस.ई. विद्यालय बड़वानी में कक्षा 11 वीं में कामर्स विषय लेकर अध्ययनरत है। हमेषा प्रथम श्रेणी में आने वाले हितेष ने खेल क्षेत्र में भी अपनी विषिष्ट पहचान स्थापित की है। हितेष ने कई बार जिला एवं राज्य स्तरीय फुटबाल स..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 24 Feb 2013, 22:55:52
(परमपूज्य दीवान श्री माधवसिंहजी की प्रेरणा से गठित)
श्री आईजी महिला मण्डल-बड़वानी का एक सफल वर्ष पूर्ण
(प्रस्तुतिः- श्रीमती अनिता चोयल, एवं हीरालाल देवड़ा बड़वानी, मध्यप्रदेष)
(09893789041.)
आईपंथ में हमेषा से ही महिलाओं को सम्मानजनक स्थान का अधिकारी माना गया है। भारतीय सनातन संस्कृति में भी ‘‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते् रमन्ते् तत्र देवताः’’ अर्थात- जहांॅं नारी की पूजा होती है, वहांॅं देवताओं का वास होता है। परमपूज्य धर्मगुरू एवं आईपंथ के दीवान श्री माधवसिंहजी भी प्रत्येक अवसर पर पंथ के अनुयायिओं से नारी शक्ति के सम्मान एवं उसके संगठन का आव्ह्ान करते है। लगभग एक वर्ष प..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 24 Feb 2013, 19:56:20
..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 24 Feb 2013, 19:21:14
जीत की खातिर बस जुनुन चाहिए,
जिसमे उबाल हो एसा खुन चाहिए,
ये आसमां भी आएगा जमीं पर ,
बस इरादो मे जीत की गुंज चाहिए।
कहते है जब मन मे आस्था हो तो कुछ भी कार्य मुश्किल नही होता है आस्था से तो निर्बल भी सबल बन जाता है ऐसी ही एक मिसाल बनी कर्नाटक के बैल्लारी जिले के सिरुगुपा तालुक मे यहां पर सीरवी समाज के मात्र 3-4 परिवार ही होने के बावजूद पहली बार माही बीज महोत्सव मनाने का निर्णय लिया और मां आईजी की कृपा से यह कार्यक्रम सफल हुआ कार्यक्रम मे यहां बसे पुरे मारवाङी समाज का सहयोग प्राप्त हुआ क्योकि माताजी के दरबार मे कोई जाति नही होती यही बात इस आयोजन मे दिखी। सिरुगुपा के अभय आंजन..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 21 Feb 2013, 22:13:09
श्री आईजी प्रसादात
अखिल भारतीय सीर वी महासभा, राज्य मध्यप्रदेश
पंजीकृत नं 5/24346/1993 (नई दिल्ली)
310 डायमंड टेªड सेन्टर, 3-4 डायमंड कालोनी इन्दौर म.प्र. 0731-3072077
मुख्यालय:- सीर वी किसान छात्रावास, वीर दुर्गादास नगर, पाली - राज. 306401
दूरभाष: 02932 - 225451

दिनांकः 21/02/2013
(1) श्रीमान् अध्यक्ष महोदय, पदाधिकारीगण एवं समस्त सदस्यगण, सीर वी समाज बडवानी, ठीकरी, राजपुर, तहसील जिला बडवानी, म,प्र.
(2) अ.भा. सीर वी महासभा राष्ट्रीय पदाधिकारीगण/संरक्षक सलाहकार/राष्ट्रीय कार्यकारिणी
(3) अ.भा. सीर वी महासभा प्रान्तीय पदाधिकारीगण।



विषयः अखिल भारतीय सीर वी महासभा, राज्य मध्यप्रदेश, धार जिला (निमाड़ ..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 21 Feb 2013, 22:08:29
मनावर। बसंत पंचमी पर क्षत्रिय सिर्वी समाज संगठन के मनावर में प्रस्तावित मांगलिक भवन की बाउंड्रीवाल के निर्माण कार्य का भूमि पूजन धार रोड पर बाल हनुमान मंदिर के सामने स्थित इस भूमि के दानदाता हरि भाई पटेल के हाथो पंडित रवि महाराज जोषी द्वारा करवाया गया। उन्होंने आधार स्तंभ के कार्य का षुभारंभ कर निर्माण कार्य को गति प्रदान की। इस अवसर पर सीरवी समाज तहसील अध्यक्ष राधेष्यामजी मुकाती जाजमखेडी, अखिल भारतीय सीरवी महासभा प्रन्तीय मीडिया प्रभारी कैलाषजी मुकाती मनावर, अखिल भारतीय सीरवी महासभा प्रन्तीय सामूहिक विवाह सचिव जगदीषजी चोयल बालीपुर, भवन निर्माण समिति प्रभारी ग..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 18 Feb 2013, 21:50:23
आज फिर मिली छगन को मदद सीरवी समाज के दानवीर भामाशाह समाज सेवी मानवता के हर सेवा कार्य मे सदैव आगे रहने वाले श्री रामलालजी सैणचा गांधीधाम आज छगन से मिलने पाली पधारे और 10000/-रु. की नकद राशी छगन को भेंट की आपने छगन का होसला बढाते हुए बताया कि छगन तुम मेहनत करों आपको पैसों की चिन्ता करने की आवश्यकता नही है सीरवी समाज डॉट कॉम श्री रामलालजी के इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए हार्दिक आभार प्रकट करता है। जय श्री आईजी की।..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 15 Feb 2013, 08:57:16
जयपुर सीरवी समाज के अध्यक्ष श्रीमान मदनसिंहजी से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम नाडोल जिला पाली निवासी 30 वर्षिया विकलांग व थोङी मंदबुद्धि ( भोली) युवती सुखीदेवी पुत्री लच्छारामजी सीरवी को बेरे पर खेत मे सियारों के हमले से घायल हो गई थी उसका मुहं पुरी तरह से नोच दिया गया उसके पिताजी खेती करते है सुखी देवी के भाई का भी देहान्त हो चुका है अब वो अपने पिता की इकलौती बेटी रह गई है पिताजी की आर्थिक स्थति इलाज करवाने जैसी नही है फिर भी जोधपुर लेकर गय़े वहां इलाज हुआ नही वहां से 10-11 फरवरी को जयपुर रेफर किया गया यह बात जयपुर सीरवी समाज को पता चली तो माही बीज समारोह के लिए समाज इकठ्ठा हुआ ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Feb 2013, 00:12:18
बालिका शिक्षा से ही समाज का उद्धार : बाबर
पुणे। आज के आधुनिक युग में बालिका शिक्षा से ही समाज़ का उद्धार होगा हमे अपनी बेटियों को उच्चशिक्षा दिलाकर आने वाले प्रतिस्पर्धा को दौर में सीरवी समाज भी कदम से कदम मिला कर चल सकेगें। यह विचार पुणे के सांसद गंजानन बाबर ने सीरवी समाज भवन रखे। आप अखिल भारतीय सीरवी महासभा द्वारा एंबुलेस श्री आई माता रुग्णवाहिनी के लोकापर्ण समारोह में बोल रहे थे।
मारवाड़ जक्शन के विधायक केसाराम चौधरी ने समाज की मेहनत लगन व ईमानदरी की प्रशंसा करते हुए बताया कि आज समाज पुणे के साथ- साथ देश-विदेश में अपना नाम रोशन कर रही है। महासभा के राष्ट्रीय कोषाध..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 12 Feb 2013, 01:15:28
बेंगलोर. अखिल भारतीय सीरवी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रेमप्रकाश जी आगलेचा बारे में seervisamaj.com ने
कुछ तथ्य व जानकारी जुटाने का प्रयास किया । उनके निकट रहने वाले लोगों व दोस्तों प्राप्त जानकारी के कुछ अंश हम अंग्रेजी में प्रस्तुत कर रहे हैं। हांलाकि पीपी साहब की काबिलियत व उपलब्धिया और भी है जैस - जैसे हमे पता चलेगी हम आप तक पहुंचाते रहेंगे ।
Some important facts about P.P. Chaudhary, Senior Advocate and Rashtriya President A.B.S.M.S. which are not within knowledge of our community.
General Information
· He is a designated senior advocate by high court practicing the law profession in high court and supremecourt of India for the last 35 years focusing constitutional matters. He is recognized as constitutional expert.
· He is well known and has carried a very good reputation amongst all lawyer communities in the state of Rajasthan specially the lawyers in the Pali Lok Sabha area.
· He also conducted cases of..
Result : 511 - 525 of 2068   Total 138 pages