सीरवी समाज - मुख्य समाचार

षिक्षा के बिना समाज का सर्वांगिण विकास सम्भव नहीं - मनोहरलाल मुकातीग्राम कापसी में पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह सम्पन्न
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 31 Oct 2012, 20:38:44
षिक्षा के बिना समाज का सर्वांगिण विकास सम्भव नहीं - मनोहरलाल मुकाती ग्राम कापसी में पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह सम्पन्न कुक्षी निप्र। षिक्षा के बिना समाज का सर्वांगिण विकास सम्भव नही है। षिक्षा समाज का आवष्यक अंग है समाज के प्रत्येक परिवार को बेटी की उच्च षिक्षा पर ध्यान देकर उसे आगे बढाना चाहिए। उक्त विचार ग्राम कापसी के मुख्य चैक में सिर्वी समाज सकल पंच, धारेष्वर आदर्ष सेवा समिति एवं ग्राम विकास प्रस्फुन समिति द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सिर्वी समाज के नवनिर्वाचित प्रदेष अध्यक्ष मनोहरलाल मुकाती बड़वानी ने बतोर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पंच गोपाल पंवार ने की। विषेष अतिथि थाना प्रभारी पी.एस. संधु, प्रदेष संरक्षक कैलाष काग, प्रदेष षिक्षा सचिव नरेन्द्र सिर्वी, जनपद उपाध्यक्ष लीलाबाई कोटवाल, बाबुलाल एडवोकेट कलवानी, लक्ष्मण पटेल बालीपुर थे। कार्यक्रम का षुभारम्भ माँ श्री आईजी के फोटो पर माल्यार्पण व पूजन के साथ हुआ। स्वागत गीत रेखा राठौड़ ने प्रस्तुत किया इस अवसर पर समाज के प्रदेष अध्यक्ष मनोहरलाल मुकाती का साफा बाधंकर व भारत माता का प्रतिक चिन्ह भेट कर सकल पंचो द्वारा सम्मान किया गया साथ ही समारोह में पधारे समस्त अतिथियो का भी सम्मान किया गया। बेटी बचाओ अभियान के अन्तर्गत धारेष्वर सेवा व ग्राम प्रस्फुटन समिति द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बालक बालिकाओं को मंच से प्रमाण पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रदेष अध्यक्ष एवं षिक्षा सचिव द्वारा 10वीं एवं 12वी बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ अंक व गणित विषय में डी. प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयो को अपनी और से 501 रू. नगद पुरस्कार देने की घोषणा की। कार्यक्रम में गायत्री परिवार प्रमुख नारायण लछेटा, पंचायत सचिव हीरालाल सिर्वी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सकल पंच मोहन काग, बाबूलाल गेहलोत, मोहन चोयल, षंकर राठौड़, कैलाष लछेठा, मोहन हम्मड़, षंकरलाल भायल गांगाराम चैहान तेजालाल गेहलोत, राजेष चैहान, जगमोहन सिर्वी, संतोष गेहलोत, आदि का सराहनिय सयोग रहा। कार्यक्रम में बडी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन सिर्वी संदेष सम्पादक महेन्द्र कुमार राठौड, ने किया व आभार हीरालाल सिर्वी ने माना।