सीरवी समाज - मुख्य समाचार

रक्तदान शिविर में दिखा उत्साह,गणमान्यों ने बढ़ाया रक्तदाताओं का उत्साह
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Oct 2012, 22:18:49
कलंबोली (मुंबई )। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सीरवी सेवा मंडल (रजि.) महाराष्ट्र एवं सीरवी समाज विकास मंडल कलंबोली-नवी मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में एमजीएम हॉस्पीटल की रक्तपेटी कामोठे व औरंगाबाद द्वारा 14 अक्टूबर को रक्तदान शिविर का आयोजन कलंबोली स्थित श्री आईमाताजी भवन में आयोजित किया गया। जिसमें करीब 120 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। प्रात: साढ़े नौ बजे से रक्तदाताओं ने रक्तदान शुरू किया जो सायं छह बजे तक लोगों ने बढ़ चढक़र रक्तदान करने में हिस्सा लिया। जिससे करीब 120 बोतल रक्त एकत्रित किया गया। इस महान कार्य में एमजीएम हॉस्पीटल की रक्तपेटी कामोठे व औरंगाबाद की टीम ने सेवाएं दी। सीरवी सेवा मंडल एवं सीरवी समाज विकास मंडल कलंबोली द्वारा रक्तदाताओं व आगुंतक अतिथियों के लिए मोसम्मी के जूस, प्रशस्तीपत्र एवं नाश्ते की व्यवस्था की गई थी। शिविर का उद्घाटन पनवेल विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रशान्त दादा ठाकुर, मुख्य अतिथि नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त ए.के. शर्मा, समारोह अध्यक्ष एफसीए चुन्नी लाल चौधरी, अखिल भारतीय सीरवी महासभा के महाराष्ट्र प्रान्त के अध्यक्ष विशेष अतिथि जसाराम राठौड, सचिव अ.भा. सीरवी महासभा महाराष्ट्र प्रान्त, संतोष दादा चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय पुलिस मित्र संगठन- नई दिल्ली, ने मंच पर आईजी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर आसपास के वेंडरों के प्रतिनिधि, कांग्रेस, शिवसेना एवं अन्य समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहकर अपनी सेवाएं दी। प्रारंभ में संस्था सचिव रामलालजी सीरवी ने सीरवी सेवा मंडल की गतिविधियों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि मंडल द्वारा देवली पाबूजी पाली में श्री जीजीवड़ आईमाता गौशाला का संचालन, पाली जिले के दूर दराज के गांवों में जरूरतमंद नेत्र रोगियों के लिए अब तक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के आयोजन कर करीब 2400 नेत्र रोगियों के सफल ऑपरेशन के बाद अमेरिकन लेंस लगवाकर नई नेत्र ज्योति प्रदान की गई। गत वर्ष भगवान महावीर अस्पताल, सुमेरपुर में ऐपेंडिक्स, बच्चादानी, पित्ताशय, पेशाब एवं अन्य असाध्य रोगों के निदान एवं शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन रखा गया। जिसमें मुंबई के प्रसिद्ध डा. लाखडावाला के नेतृत्व में बीस डाक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं देकर करीब एक सौ आठ रोगियों (स्त्री पुरुष सहित) की शल्य चिकित्सा की गई। इसी मानव सेवा के क्रम में मुंबई महानगर एवं उपनगरों में प्रतिदिन होने वाली दुर्घटनाओं में घायलों के लिए यह तीसरा रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है। तत्पश्चात मंडल अध्यक्ष नरींगराम काग, सचिव रामलालजी सीखी, किशोर भाई पंवार, ओखाराम चौधरी, कान्हा राम सेणचा, पोकरराम ढारिया, मुकेश, कालूराम, चन्दाराम सिन्दरा, लालाराम परमार, भंवरलाल परमार आदि ने अतिथियों का माला साफा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सर्वश्री भूराराम डी गेहलोत वसई, हीरालाल गेहलोत, सीबीडी प्रमोद कुमार चौधरी खारघर, वालाराम, जीतू, हरजीराम काग कोपरखैरणे, नगराज गेहलोत तुर्भे, मानाराम चोमल एरोली, वनाराम पंवार ठाणे, उदाराम परिहार कलवा आदि सहित सैकड़ों सीरवी बंधु उपस्थित थे। मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार हिम्मत मालवीय ने किया।