सीरवी समाज - मुख्य समाचार

जोधपुर से ट्रेनों में नो-रूम, पास के स्टेशनों से मिल रही कन्फर्म बर्थ
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 05 Dec 2012, 12:53:36
छोटे स्टेशनों के लिए कोटे के आधार पर आवंटित सीटों पर थोड़ी सी मशक्कत से मिल सकता है रिजर्वेशन, तत्काल सीटों का भी प्रत्येक ट्रेन में 300 से 400 सीटों का कोटा जोधपुर,सर्दी की छुट्टियों व नव वर्ष के मद्देनजर जोधपुर से चलने वाली ज्यादातर ट्रेनों में भले ही लंबी वेटिंग या नो-रूम की स्थिति हो, लेकिन थोड़ी सी मशक्कत करने से इस मारामारी में भी कन्फर्म बर्थ हासिल हो सकती है। प्रत्येक ट्रेन में 300 से 400 सीट तत्काल कोटे में उपलब्ध रहती है। वहीं कुछ ट्रेनों में जोधपुर के नजदीक के स्टेशनों नागौर, मेड़ता रोड, गोटन, राइकाबाग, बासनी, मथानिया आदि के कोटे में भी बर्थ मिल सकती है। भास्कर ने ट्रेनों में उपलब्ध रहने वाली सीटों की पड़ताल कर ऐसे रास्ते ढूंढ़े हैं, जिनसे यात्रियों को नो-रूम के बावजूद कुछ राहत मिल सकती है। 24 घंटे पहले तक बोर्डिंग बदलने की सुविधा जोधपुर से अहमदाबाद व मुंबई की ओर जाने वाली कुछ ट्रेनें बीकानेर से चलती हैं। ऐसे में यात्री जोधपुर से पहले नागौर, मेड़ता रोड, गोटन व राइकाबाग आदि से गंतव्य के लिए सीट की तलाश करें तो उन्हें बर्थ मिल सकती है। ऐसी स्थिति में टिकट दूसरे स्टेशन से लेकर बोर्डिंग जोधपुर से करवाया जा सकता है। ट्रेन रवानगी से 24 घंटे पहले तक बोर्डिंग बदलने का नियम है। तत्काल की ६ जगह सुविधा शहर में रेलवे रिजर्वेशन के लिए छह अलग-अलग जगह काउंटर खुले हुए हैं। ज्यादातर लोग तत्काल के लिए सिटी स्टेशन के नजदीक मुख्य आरक्षण केंद्र पर ही जाते हैं, जबकि यात्री महामंदिर, राइकाबाग, रातानाडा में रेलवे स्टेशन के सैकंड एंट्री गेट, भगत की कोठी व बासनी स्टेशन पर भी रिजर्वेशन करवा सकते हैं।