सीरवी समाज - मुख्य समाचार

प्रतिभाएं रचेंगी इतिहास : दीवान
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Jan 2013, 16:23:20
भास्कर न्यूज, सोजत। सीरवी समाज के धर्मगुरु एवं पूर्व काबिना मंत्री माधवसिंह दीवान ने कहा कि बाल प्रतिभाएं देश का भविष्य है। वे रविवार को सीरवी समाज नवयुवक मंडल परगना समिति के तत्वावधान में धाकड़ी गांव की बडेर में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि होनहार बच्चे अपने ज्ञान और कौशल के दम पर दुनिया में भारत के नाम का इतिहास रचेंगे। समय-समय पर इन्हें प्रोत्साहित करने के लिए लोगों के बीच इनका सम्मान होना जरूरी है। इस मौके सीरवी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता पीपी चौधरी ने कहा कि समाज की सबसे छोटी इकाई परिवार हैं। अगर घर के सभी सदस्य पढ़े लिखे हैं तो समाज भी सभ्य और संस्कारवान बनेगा। पूर्व आईजीपी पुखराज सीरवी ने बालिका शिक्षा पर जोर देते कहा कि अगर बेटी शिक्षित होगी तो वो दो घरों को रोशन करेगी। बिना शिक्षा का जीवन शून्यता का परिचायक है। सुनील कुमार सीरवी ने कहा कि देश को विकसित देशों की कतार में खड़ा करने के लिए होनहार युवाओं की आज आवश्यकता है। इनकी बदौलत ही देश विकास के नए आयाम स्थापित कर एक बार पुन: विश्व गुरु की उपाधि पा सकता है। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख चतराराम सीरवी, उपजिला प्रमुख भीकाराम सीरवी, उपप्रधान अभयराम सीरवी, सरपंच रूपी देवी सीरवी, जिला परिषद सदस्य ताराराम सीरवी, बाबूलाल आगलेचा अटबड़ा, भरतसिंह सरदारपुरा, एक्सईएन गोपाराम सीरवी, गीता देवी चौधरी, गागुड़ा सरपंच छैलाराम सीरवी आदि मौजूद थे। संचालन अमरसिंह राजपुरोहित ने किया। कार्यक्रम में 121 बाल प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। साभार - दैनिक भास्कर