सीरवी समाज - मुख्य समाचार

धनला मे विशाल सर्जिकल, दंत व नैत्र चिकित्सा कैम्प सम्पन्न
Posted By : Posted By कानाराम परिहार (कालापीपल) on 19 Nov 2012, 01:14:
धनला मे विशाल सर्जिकल, नैत्र व दंत चिकित्सा कैम्प सम्पन्न ---------------------------------------------------------------------------------- मारवाङ जंक्शन तहसील के ख्यात गांव धनला मे आज दिनांक 18.11.2012 को मानव सेवा के उद्देश्य से विशाल निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन रखा गया। मारवाङ तहसील मे इस प्रकार के आयोजन पिछले कहीं वर्षों से सीरवी समाज के भामाशाहों द्वारा करवाये जा रहे है इसी कङी मे श्रीमान मांगीलाल डुंगारामजी आगलेचा (काराङी) व कालूराम, मोहनलाल आईदानरामजी चोयल(धनला) के सौजन्य से धनला गांव के राजकीय अस्पताल मे सर्जिकल, दंत व नैत्र चिकित्सा कैम्प का आयोजन रखा गया । सुबह से ही जबरदस्त उत्साह के साथ कार्यकर्ता दौङभाग कर रहे थे। वहां पूछताछ प्रभारी था, रजिस्ट्रेशन हो रहा था अलग अलग विंग बनाकर डॉक्टरों की व्यवस्था की गई थी नैत्र रोग, सामान्य रोग, स्त्री रोग, दंत रोग, सर्जिकल आदि विभागों के अलग अलग व्यवस्थित कक्ष बनाये हुए थे। मरीजो की लम्बी कतार लगी हुई थी तो एक तरफ आने वाले विशेष मेहमानों का स्वागत ढोल बजाकर किया जा रहा था। मुख्य अतिथि श्री केसारामजी विधायक महोदय थे विशिष्ट अतिथि श्री पी.पी. चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय सीरवी महासभा,अन्य विशेष अतिथियों मे श्री भंवर चौधरी(किसान केसरी) महासचिव, धनला ठाकुर श्री जसवन्तसिंहजी, चेनजी बा परमार, चन्दारामजी भायल कोषाध्यक्ष महासभा, हेमन्तजी गादाणा, सुरेशजी जिलाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा, पूनारामजी भायल नेताजी, घीसूलालजी पारख पाली, तेजारामजी खिवाङा, फुटरमलजी देवली, हरिसिंहजी देवली, हिरालालजी पंवार अशोककुमारजी सुरत, अमरारामजी इन्दरवाङा, रुगारामजी बगङीनगर, मुलारामजी व हस्तीमलजी काराङी, आदि कहीं प्रवासी बन्धु भी इस कैम्प मे अपनी सेवाएं दे रहे थे जिनकी एक लम्बी लिस्ट है सभी मे सेवा भावना से कार्य करने की ललक देखी गई। पधारे मेहमानों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। बहूत लम्बा स्वागत कार्यक्रम चला लगभग सभी कार्यकर्ताओं तक का स्वागत आयोजक परिवार द्वारा कर दिया गया।स्वागत के बाद कैम्प के विशेष सहयोगी ,प्रेरक डॉ. जगदीश प्रसादजी ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस महान पवित्र समारोह मे आप सभी पधारे मेरा ह्रदय से प्रणाम कैम्प की आशा को दिल मे संजोकर आने वाले हर मरिज का यहां सफल इलाज होगा, मानव सेवा से बढकर कोई धर्म नहीं है दानदाताओं का हार्दिक आभार। इस कैम्प मे जो डॉक्टर सेवार्थ पधारे वो ये थे- 1.डॉ. राम गोयल 2. डॉ.युद्धवीरसिह राठौङ सी एम एच ओ 3. आर के पामेचा पी एम ओ 4.डॉ.गर्ग साहब पाली, 5. डॉ.श्रीमती प्रतीभा गर्ग पाली, 6 डॉ.डी के सारङा पाली, 7. डॉ.कानाराम चौधरी दन्त चिकित्सक वैदिक डेन्टल कॉलेज दमन, 8. डॉ.सत्यनारायण सीरवी धनला, 9. डॉ.जे पी उदावत, 10. डॉ.राजेशजी नैत्र रोग विशेषज्ञ 11. डॉ.महीपाल शर्मा पाली 12. डॉ.जोसीजी 13. डॉ.विपुल उदावत 14. डॉ.मनवानी 15. डॉ. जगदीश प्रसाद कांठेर इस कैम्प मे गुजरात से भी एक विशेष युवा टीम सेवा भावना से प्रेरित हो सहयोग देने आए वो सभी गुजराती थे ओर दानदाताओ की सेवा भावना से प्रेरित हो धनला गांव पधारे जो इस प्रकार है-सुरजकुमार चम्पालालजी इसराणी, दीवानभाई बगासिया, धवलभाई बगासिया, राजुभाई छंगाणी, नीलु बादशाह, केपी साहब, जसवीनभाई, गजेन्दर भाई, राकेश भाई। इन सभी ने अच्छा सहयोग किया बाद मे इनका भी माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम मे अखिल भारतीय सीरवी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान पी.पी. चौधरी ने दानदाताओं को पवित्र नेक कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए कहां कि मुझे इस बात की बङी खुशी है कि भाई मांगीलालजी, मोहनलालजी,कालुरामजी मिलकर कैम्प लगा के मानव सेवा का कार्य कर रहे है गांवो के किसान मजदूर गरिब परिवार कही प्रकार की बिमारियों का इलाज नहीं करवा पाते है उनके लिए परमार्थसेवा दीनदुखियों की सेवा के लिए विशाल कैम्प को लगाया,बङे बङे डॉक्टरों को यहां बुलाकर गरिब जनता को लाभ पहुचांया ये इनका मातृभुमी के लिए बङा कार्य है। ये बाहर रहकर भी मातृभुमी व यहां के लोगो को भुले नहीं है आज इस तरह के कैम्पों की बहुत जरुरत है किसान भाई शहरों का महंगा इलाज नही करवा पाते भटकने के बाद भी सही अच्छै डॉक्टर नहीं मिलते यहां कैम्प मे सभी प्रकार की बिमारियों का निःशुल्क ईलाज हो रहा है मै मेरी तरफ से व अखिल भारतीय सीरवी महासभा की तरफ से आयोजक परिवार का आभार व्यक्त करता हूं। हमने महासभा मे भी एक चिकित्सा प्रकोष्ठ रखा है जिसमे आप जैसे सेवाभावी सहयोगी कार्यकर्ता जुङे हमसे जितना हो सकेगा हर प्रकार से मदद करेंगे महासभा आपको सभी प्रकार की सेवाओं यथा संचालन,व्यवस्था,कार्यकर्ता,विशेषज्ञ आदि समस्त प्रकार से आपको मदद हेतु तैयार रहेगी हम निवेदन करते है आप हमसे जरुर सम्पर्क करे ओर सम्पूर्ण मानव समाज के भले के लिए एक सुव्यवस्थित संगठन के बैनर तले आयेजन कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी व समाज की पहचान बनावें। एक बार पुनः आप दानदाताओं व पधारे सहयोगी कार्यकर्ताओं का आभार जय हिन्द। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि श्रीमान केसारामजी ने अपने उद्बोधन मे कहां कि धनला यानी धन ला, धन लाकर सेवा करना धनला की पावन धरा पर आयोजक परिवार ने अपनी काठी कमाई मे से धन को लगाकर अभावग्रस्त जनता के लिए सेवा कार्य किया है मै तहेदिल से आभार प्रकट करता हूं अपनी पुंजी मे से गरिबों के लिए धन खर्च करना प्रवासी बन्धुओं द्वारा पुनीत कार्य कर सेवा लाभ कमा रहे है कई गरिब लोग शरिर पर बिमारियां लेकर घुमते है उनका यहां कष्ट मिट जायेगा डॉ. जगदीश कांठेर, भाणेज वेनाराम आदि के प्ररेणा से आप सभी के सहयोग से कैम्प मे पधारे रोगियों को फायदा होगा इनका दर्द कम होगा मै प्रभु से प्रार्थना करता हूं कि सभी आरोग्य हो आयोजको ने लोगो की पीङा को समझा दर्द को अनुभव किया वो यहां ठीक होंगे आपके लिए दुआ देंगे उनकी दुआ से आपकी लक्ष्मी बढेगी आपकी किर्ती दिन दुनी रात चौगुनी होगी आपने मुझे मान सम्मान दिया आपका आभार। शिविर मे पधारे मेहमानों कार्यकर्ताओं और मरीजों के लिए भोजन की अच्छी व्यवस्था की हुई थी। इसके बाद धनला ग्राम पंचायत के माध्यम से ग्राम वासियों द्वारा आयोजक परिवार का बहुमान किया गया इस पावन अवसर पर अखिल भारतीय सीरवी महासभा की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष पी.पी.चौधरी के साथ महासभा टीम द्वारा आयोजक परिवार का सम्मान किया गया। मंच संचालन नेमीचन्दजी पूर्व अध्यापक देवली कर रहे थे।