सीरवी समाज - मुख्य समाचार

अभा सिर्वी महासभा का प्रांतीय स्वागत समारोह संपन्न्
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 08 Dec 2012, 20:05:47
मनावर। अखिल भारतीय सिर्वी महासभा की प्रांतीय कार्यकारिणी का स्वागत समारोह महाकाल की नगरी उज्जैन में समाज की राष्ट्रीय धरोहर श्री योगमाया मंदिर में मंदिर ट्रस्टियों द्वारा गत दिवस पूर्णिमा के पावन पर्व पर संपन्न् हुआ। सर्वप्रथम मां आईजी की पूजा-अर्चना व आरती कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उज्जैन ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष श्री रामचन्दजी परमार ने की। विशेष अतिथि के रूप में भगवानजी चौधरी बडवानी,मोहनजी भायल अजन्दा,बाबूलालजी चौधरी धुलेट,गोमाजी मुकाती उज्जैन,मांगीलालजी राठौर पाली,मांगीलाल जी गेहलोत,महेन्द्र कुमारजी राठौर संपादक सिर्वी संदेश पत्रिका,नानूरामजी,वरदीचन्दजी चोयल,बाबूलालजी हाम्मड,हीरालालजी राठौर,देवानंदजी मुलेवा मुख्य ट्रस्टी महेश्वर ट्रस्ट,शंकरजी परिहार अध्यक्ष उज्जैन ट्रस्ट ,फतेसिंहजी पंवार,बद्रीजी उचावद,नारायणजी काग,पेमाजी चोयल,वरदीचन्दजी पेटलावद,कोमलसिंहजी परमार,प्रांतीय अध्यक्षक्ष मनोहरजी मुकाती,सचिव,भगवानजी लचेटा आदि उपस्थित थे। समाज में अनुशासन लाने के लिए मांगीलाल जी कोटवाल ने सभी समाज बंधुओं को क्रमबद्ध बैठाकर महिला मंडल को भी आगे की पंक्ति में बैठने का आग्रह कर उन्हें भी समाज उत्थान में विशेष भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। वहीं मंदिर निर्माण में जिन विभूतियों ने अपने प्राण की आहूति दी है,जो हमारे बीच नहीं है उन्हें दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। देवानंदजी मुलेवा ने उज्जैन ट्रस्ट की नींव से लेकर शिखर तक की स्मारिका बनाने की बात कहीं। नारायणजी परमार ने महेन्द्रजी की तारीफ करते हुए कहा कि संगठन में शक्ति है।। ट्रस्ट द्वारा अखिल भारतीय सिर्वी महासभा के संरक्षक मंडल,कार्यकारिणी मंडल का पुष्पमाला से स्वागत किया गया। संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रांतीय अध्यक्ष मनोहरजी मुकाती,सचिव भगवानजी लचेटा व मोहनजी भायल द्वारा सुझाव दिये गये। साथ ही 6 संभावित परगना समितियों पर विचार व्यक्त किया गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। कार्यक्रम में बाबूलालजी मुलेवा,पृथ्वीसिंहजी सोलंकी द्वारा नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष व उज्जैन ट्रस्ट अध्यक्ष को एक साथ 11-11 मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर नेमाजी बर्फा राजगढ़,बाबूलालजी गेहलोत कलवानी,लक्ष्मणजी पटेलबालीपुर,कैलाशजी कागकुक्षी,नरेन्द्रजी सिर्वी कुक्षी,,जगदीशजी चोयल बालीपुर, सीतारामजी सोलंकी नर्मदानगर,गिरधारीलालजी बदनावर,लक्ष्मणजी बर्फा इन्दौर,गोपालजी बर्फा राजगढ़,हरिहरजी मोगरे बड़वाह, कैलाशजी मुकाती मनावर प्रांतीय मीडिया प्रभ्ाारी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री नारायणजी परमार ने किया तथा आभार प्रदर्शन उज्जैन ट्रस्ट के व्यवस्थापक श्री बद्रीजी ने माना।