सीरवी समाज - मुख्य समाचार

अखिल भारतीय सीरवी माहासभा के आंध्रप्रदेश व ओडिसा प्रांत की कार्याकारिणी का गठन
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 29 Nov 2012, 18:21:24
सीए जस्सारामजी बर्फा अध्यक्ष व श्री चेनारामजी चोयल महासचिव मनोनित हैदराबाद,अखिल भारतीय सीरवी माहासभा के आंध्रप्रदेश व ओडिसा प्रांत की 32 सदस्य कार्यसमिति का गठन कर लिया गया है बुद्धवार को सीरवी समाज भवन पारसी गुट्टा में आयोजित बैठक में सीए जस्सारामजी बर्फा अध्यक्ष, श्री चेनारामजी चोयल महासचिव व श्री ऊंकारलालजी हाम्बड़ कोषाध्यक्ष मनोनित किये गये है । कार्यसमिति के अन्य सदस्य में श्री ओखारामजी सोलंकी उपाध्यक्ष, श्री मालारामजी सेपटा सहसचिव, श्री मांगीलालजी चोयल योजना सचिव, श्री भेरारामजी आगलेचा संगठन सचिव, श्री लाबुरामजी पंवार धर्म व समाज सुधार सचिव, श्री जेठारामजी गहलोत न्यास सचिव, श्री जस्सारामजी सोंलकी न्याय सचिव, श्री जस्सारामजी चोयल शिक्षा सचिव, श्रीमती तारादेवी महिला एवं बाल शिक्षा सचिव, श्री मुलारामजी चोयल स्वास्थ्य सचिव, श्री तेजारामजी सोलंकी उद्योग सचिव, श्री प्रकाशजी राठौड़ व्यापार सचिव, चित्तूर के लिए रिक्त रोजगार एवं अवसर सचिव, श्री किशनलालजी हाम्बड़ कृषि सचिव, श्री देवारामजी राठौड़ समन्वय सचिव, श्री दुर्गारामजी सिंदड़ा परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह सचिव, श्री ओपप्रकाशजी बर्फा खेलकूद सचिव, श्री भंवरलालजी गहलोत मनोरंजन एवं सास्कृतिक सचिव, चित्तूर के लिए रिक्त रोजगार एवं युवा सचिव, श्री कालुरामजी काग राजनैतिक मामलात सचिव, विशाखापट्नम के लिए रिक्त सूचना एवं तकनीकी सचिव, श्री मांगीलीलजी हाम्बड़ अंतरारष्ट्रीय व्यापार सचिव, श्री आशारामजी गहलोत भवन निर्माण सचिव, श्री नारायणलालजी चोयल वरिष्ठ नागरिक सचिव, श्री भंवरलालजी मुलेवा गौरक्षा व पर्यावरण सचिव, श्री नारायणलालजी पंवार को- ओपरेटिव व बैंकिंग सचिव, श्री हुकमारामजी सोंलकी आपात व चैरिटी सचिव, श्री जगदीशप्रसादजी काग प्रवासी सचिव व श्री भैरारामजी काग मीडिया सचिव मनोनित किये गये है । गत 25 नवम्बर को सीरवी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रेमप्रकाशजी आगलेता (पी.पी. चौधरी) की अध्यक्षता में आंध्रप्रदेश व ओडिसा प्रदेश का प्रांतीय अधिवेशन सीरवी समाज भवन में सम्पन्न हूआ था जिसमें देशभर के राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्यों ने भाग लिया था । विभिन्न योजनावों को मूहूर्त रुप देने के लिए सीरवी महासभा का विकेन्द्रीकरण कर 32 अलग - अलग प्रकोष्ठ में बांटा गया है व देश में जहां जहां सीरवी समाज के लोग निवास करते है उस क्षैत्र को सात प्रांतों में बाटा गया है तथा जमीनी हकीकत को जानने के लिए 64 अलग - अलग परगना भी बनाये गये है जिसमें पांच परगने आंध्रप्रदेश व ओडिसा प्रांत में बनेंगे, जिसका गठन भी कार्यसमिति जल्दी ही कर देगी । अध्यक्ष सीए जस्सारामजी मे बताया कि सीरवी समाज को चौमुखी विकास के लिए प्रभावी योजनाएं के साथ एक धागे में पिरोने का काम सीरवी महासभा करेंगी खासकर शिक्षा, रोजगार व अवसर पर विशेष ध्यान दिया जायेगा । राष्ट्रीय मीडिया सचिव श्री मंगलजी सैंणचा ने बताया कि आंध्रप्रदेश से तीन सदस्य राष्ट्रीय कार्यसमिति में भी प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जिसमें श्री खरतारामजी आगलेचा राष्ट्रीय सरंक्षक सदस्य, श्री परसरामजी बर्फा राष्ट्रीय व्यापार सचिव, श्री भूरारामजी चोयल राष्ट्रीय परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह सचिव है।