सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Result : 631 - 645 of 2174 Total 145 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 12 Feb 2013, 01:15:28
बेंगलोर. अखिल भारतीय सीरवी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रेमप्रकाश जी आगलेचा बारे में seervisamaj.com ने
कुछ तथ्य व जानकारी जुटाने का प्रयास किया । उनके निकट रहने वाले लोगों व दोस्तों प्राप्त जानकारी के कुछ अंश हम अंग्रेजी में प्रस्तुत कर रहे हैं। हांलाकि पीपी साहब की काबिलियत व उपलब्धिया और भी है जैस - जैसे हमे पता चलेगी हम आप तक पहुंचाते रहेंगे ।
Some important facts about P.P. Chaudhary, Senior Advocate and Rashtriya President A.B.S.M.S. which are not within knowledge of our community.
General Information
· He is a designated senior advocate by high court practicing the law profession in high court and supremecourt of India for the last 35 years focusing constitutional matters. He is recognized as constitutional expert.
· He is well known and has carried a very good reputation amongst all lawyer communities in the state of Rajasthan specially the lawyers in the Pali Lok Sabha area.
· He also conducted cases of..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 09 Feb 2013, 17:24:01
अखिल भारतीय सीरवी महासभा का वार्षिक अधिवेशन 26 मई को डायालाना में..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार on 04 Feb 2013, 22:59:16
बिलाङा रोङ जोधपुर मे है सीरवी आइ टी ज्ञान केन्द्र से प्राप्त करे राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण श्री अरुण जी यह केन्द्र चलाते है..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार on 04 Feb 2013, 22:47:30
दिनांक 04/02/2013 मैसूर
श्री आई माताजी मंदिर कर्नाटक मैसूर सीरवी समाज सिटी बडेर में दिनांक 04/02/2013 को नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान के अंतर्गत एक बैठक का आयोजन सीरवी समाज बडेर के सचिव ओगडराम जी हाम्बड उपस्तिथति में संपन्न हुवा /इस अभियान के राष्ट्रीय समन्वयक श्री गोपाराम जी पवार (बिलाड़ा )ने स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन अंतर्गत वर्तमान समय की मांग के परिपेक्ष में समाज में फेली कुरीतियों एवं रुढीवादी परम्पराओ को हटाने हेतु समझाइस की गयी विशेष तोर से अफीम तिजारा व शराब सहित नशीली चीजो के सेवन से पड़ने वाले दुस्त परिणामो के बारे में विस्तार से समजाइस की गयी।मुर्त्य भोज एव..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार on 04 Feb 2013, 22:05:42
दिनांक 04/02/2013 चेन्नई
श्री आई माताजी मंदिर सीरवी समाज मंडली बडेर में दिनांक 30/01/2013को नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान के अंतर्गत एक बैठक का आयोजन में नशा मुक्ति
अभियान के रास्टीय समन्वयक श्री गोपाराम जी पवार (बिलाड़ा )ने स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन अंतर्गत वर्तमान समय की मांग के परिपेक्ष में समाज में फेली कुरीतियों एवं रुठाबादी परम्पराओ को हटाने हेतु सम्जाइस की गयी विशेष तोर से अफीम तिजारा व शराब सहित नशीली चीजो के सेवन से पड़ने वाले दुस्त परिणामो के बारे में विस्तार से समजाइस की गयी।मुर्त्य भोज एवं गंगा प्रसादी जो की एक सामाजिक बुराई एवं कुरीति हे इत्यादी परम्पर..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार on 03 Feb 2013, 20:05:18
अखिल भारतीय सीरवी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सिनियर एडवोकेट श्रीमान पी पी चौधरी भा ज पा के नये बने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथसिंहजी से दिल्ली उनके निवास पर जाकर मिले । बी जे पी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान राजनाथसिंहजी ने पीपी साहब से भावपुर्ण मुलाकात की और पी पी साहब ने सीरवी समाज को उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग की। पी पी साहब ने आपसे कहा कि सीरवी समाज देश के कही प्रांतो मे निवासरत है मेहनती व ईमानदार लोग है सर्वाधिक राजस्थान मे रहते है ओर पाली व जोधपुर मे सबसे अधिक रहते है इसलिए आप पाली लोकसभा व जिले की तीन विधानसभा के लिए सीरवी समाज को प्रतिनिधित्व दे । साथ ह..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार on 03 Feb 2013, 17:07:13
जय श्री आईमाता जी की
"सीरवी" एक पहचान ,संयम ,ईमानदार और कठोर परिश्रमी जनसमुदाय की ।
सालों से "सीरवी " खेती में कठोर परिश्रम कर अपनी काबिलियत का दमखम दिखा रहे थे , और आज इस तकनीकी युग में शिक्षा ,खेल ,व्यापार चिकित्सा और इस तरह के हर क्षेत्र में अपनी विशिष्ट छाप छोड़ रहे है , और अब राजनीति में भी ।
जिस तरह से युग समय में बदलाव आए है , उसी तरह मनुष्य ने अपने आप को समयानुसार ढाला है और ढालना भी चाहिए ,बशर्ते अपनी सभ्यता और संस्कृति को संग्यन में रखते हुए ।
खुशी है हमें ,आज हम समाज में देख रहे है ,समाज हर क्षेत्र में तरक्की की सीढ़िया चढ़ रहा है ।
पर चिंता भी हो रही है ,आजकल समाज में हो ..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार on 01 Feb 2013, 22:03:36
एक नजर में नशे से होने वाली कुछ इस तहरे की हानी जरा गोर से पढ़े और समजे व् दुसरो को भी समजाये
नशा नाश की एक मात्र जड़ है जो मनुष्य को मिठा देती है हमें इस नशिली प्रदातो से सावधान रहना होगा और समाज को भी नशे से मुक्त कराना होगा ।
वो हर नशा जो, मन को शरीर को, परिवार को, समाज को किसी न किसी प्रकार से क्षति पहुंचाता है ! वह एक सभ्य समाज के लिए वर्जित है !
नशा एक प्रकार का धीमा जहर है, जो धीरे-धीरे मन की शक्ति को तथा शरीर के बिभिन्न अंगो को कम जोर करता जाता है ! समस्या से जूझने की क्षमता व्यक्ति में घट जाता है !
नशा लोग क्यों करते हैं ? इसका वास्तविक कारन क्या है ?
इसका कई कारन है ! ..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 31 Jan 2013, 23:26:19
अखिल भारतीय सीरवी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सिनियर एडवोकेट श्रीमान पी पी चौधरी भा ज पा के नये बने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथसिंहजी से दिल्ली जाकर मिले । बी जे पी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान राजनाथसिंहजी ने पीपी साहब से भावपुर्ण मुलाकात की और पी पी साहब ने सीरवी समाज को उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग की। पी पी साहब ने आपसे कहा कि सीरवी समाज देश के कही प्रांतो मे निवासरत है मेहनती व ईमानदार लोग है सर्वाधिक राजस्थान मे रहते है ओर पाली व जोधपुर मे सबसे अधिक रहते है इसलिए आप पाली लोकसभा व जिले की तीन विधानसभा के लिए सीरवी समाज को प्रतिनिधित्व दे । साथ ही आपने मध्यप्..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 30 Jan 2013, 19:05:12
सीरवी समाज एशोसिएशन राजस्थान जयपुर द्वारा माहीबीज महोत्सव बङे ही धुमधाम से कमला नेहरु नगर अजमेर रोङ जयपुर मे दिनांक 12.02.2013 को दिन के 1.00 बजे से शाम के 10.00 बजे तक मनाया जायेगा। इस अवसर पर सीरवी समाज के सभी समाज बन्धु सादर आमंत्रित है। सम्पर्क- अध्यक्षः श्री मदनसिंहजी 09414053258 तथा सचिव श्री कानाराम काग 09414321809..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 24 Jan 2013, 21:22:18
दिनांक 9 फरवरी 2013 को अखिल भारतीय सीरवी महासभा द्वारा राजस्थान के सभी परगनों की मिटिंग बुलाई गई है जिसमे जिन परगनो का अभी तक गठन नही हुआ है उन परगनों का गठन किया जायेगा । इस मिटिंग मे राजस्थान के अखिल भारतीय सीरवी महासभा के सभी सदस्य, राष्ट्रीय संरक्षक सलाहकार,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, राष्ट्रीय पदाधिकारी तथा राजस्थान प्रांत के पदाधिकारी सादर आमंत्रित है। स्थान--सीरवी छात्रावास रानी, मोकमपुरा रोङ रानी जिला पाली , समय- 10 बजे से सांय 4 बजे तक, अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे- पी पी चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय सीरवी महासभा 09414135735..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 19 Jan 2013, 17:00:09
जैतारण,राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के पाली डिपो की स्लीपर कोच बस जैतारण से सूरत के लिए शुक्रवार से शुरू हुई। पालिका अध्यक्ष मदनलाल नाग के मुख्य आतिथ्य में बस को जैतारण से सूरत के लिए रवाना किया गया। सूरत के लिए जैतारण से रोडवेज डिपो की स्लीपर बस सेवा शुरू होने से शहरवासियों में खुशी का माहौल है। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने बस के ड्राइवर भंवरलाल देवासी व कंडक्टर जगदीश रांकावत का माला व साफा पहना कर स्वागत किया। बस के शुभारंभ के मौके पर बुकिंग क्लर्क बाबूसिंह, भगवानदास वैष्णव, रूट इंचार्ज नरपतसिंह, अमरचंद जांगिड़, प्रतापराम, भीखाराम जाखड़, एबीईईओ जुगराज जोशी, बबलू शाह, मा..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 18 Jan 2013, 13:09:00
क्षत्रिय सीरवी समाज संस्थान लाम्बिया द्वारा सीरवी समाज के महान संत श्री श्री 1008 श्री गुलारामजी महाराज के जन्म स्थान गांव लाम्बिया (पाली) मे महाराज के समाधी स्थल पर हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी 16 जनवरी 2013 को विशाल भजन संध्या व भव्य मेले का आयोजन हुआ। शाम को दिन ढलते ही भक्तों की भारी भीङ आस पास के गांवों से व पाली से लांबिया की ओर अपने अपने वाहनों से आने लगे काफी संख्या मे बाहर से भक्तगण पधार चुके थे । लांबिया गांव को सजाया गया जगह जगह तोरणद्वार लगाये गए। समाधी स्थल के पास ही विशाल हॉल बना हुआ है उसके सामने बहूत बङा शामियाना सजाया गया जहां पर विशाल मंच भी बनाया और बाहर से पधारे अ..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 18 Jan 2013, 12:47:34
क्षत्रिय सीरवी समाज संस्थान लाम्बिया द्वारा सीरवी समाज के महान संत श्री श्री 1008 श्री गुलारामजी महाराज के जन्म स्थान गांव लाम्बिया (पाली) मे महाराज के समाधी स्थल पर हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी 16 जनवरी 2013 को विशाल भजन संध्या व भव्य मेले का आयोजन हुआ। शाम को दिन ढलते ही भक्तों की भारी भीङ आस पास के गांवों से व पाली से लांबिया की ओर अपने अपने वाहनों से आने लगे काफी संख्या मे बाहर से भक्तगण पधार चुके थे । लांबिया गांव को सजाया गया जगह जगह तोरणद्वार लगाये गए। समाधी स्थल के पास ही विशाल हॉल बना हुआ है उसके सामने बहूत बङा शामियाना सजाया गया जहां पर विशाल मंच भी बनाया और बाहर से पधारे अ..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 15 Jan 2013, 21:53:45
13 वां वार्षिक अधिवेशन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 2012 सम्पन्न
लोकहित के ताप में खुद को तपाकर,
जो निज जीवन को कुन्दन करेगा ।
युग उसी मनु पुत्र का वंदन करेगा,
कल उसी का समाज अभिनन्दन करेगा।।
उक्त पंक्तियां समाज के दानवीर भामाशाह समाज सेवी एवं धर्म प्रेमी श्रीमान हेमारामजी काग एवं उनके तीनों सुपुत्र श्रीमान कालुरामजी, दुदारामजी व छोगारामजी काग पर सटीक लगती है अपने सीरवी समाज जागृति संस्था के तत्वावधान मे प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजनकर्ता बनके आयोजनकर्ताओं की सूची मे अपना स्वर्णिम नाम दर्ज करवाकर इतिहास रचा ह..