सीरवी समाज - मुख्य समाचार

अखिल भारतीय सीरवी महासभा पुणे क्षेत्र का सम्मेलन संपन्न
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Feb 2013, 00:12:18
बालिका शिक्षा से ही समाज का उद्धार : बाबर पुणे। आज के आधुनिक युग में बालिका शिक्षा से ही समाज़ का उद्धार होगा हमे अपनी बेटियों को उच्चशिक्षा दिलाकर आने वाले प्रतिस्पर्धा को दौर में सीरवी समाज भी कदम से कदम मिला कर चल सकेगें। यह विचार पुणे के सांसद गंजानन बाबर ने सीरवी समाज भवन रखे। आप अखिल भारतीय सीरवी महासभा द्वारा एंबुलेस श्री आई माता रुग्णवाहिनी के लोकापर्ण समारोह में बोल रहे थे। मारवाड़ जक्शन के विधायक केसाराम चौधरी ने समाज की मेहनत लगन व ईमानदरी की प्रशंसा करते हुए बताया कि आज समाज पुणे के साथ- साथ देश-विदेश में अपना नाम रोशन कर रही है। महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चंदाराम भायस ने सीरवी महासभा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि देश भर के 65 परगनों में से पुणे से चार परगनों का गठन हो गया है। जिसमें 33 अलग-अलग प्रकोष्ठ कार्य करेंगे। सीए उदय गुजर ने सीरवी समाज में बालिका शिक्षा के लिए नि:शुल्क परामर्श की मंशा जताई व बालिका छात्रवृत्ति के लिए 51 हजार रुपए की राशि प्रदान करने की भी घोषणा की। जाट समाज पुणे के अध्यक्ष मंगलचन्द चौधरी ने कृषक समाज को एकजुट रहने की सलाह दी व पुणे से मारवाड़ की और जाने वाली रेल गाडिय़ों की संख्या बढ़ाने के लिए रेलमंत्री पवन बंसल से मिल कर दिये गये ज्ञापन की जानकारी दी। आप ने यह भी बताया कि आगामी महीनों के पाली व मारवाड़ जंक्शन में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की दो शाखाएं खोली जायेगी। महासमा के मीडिया सचिव मंगल सैंणचा ने महासभा के विकेंद्रीकरण के बाद की कार्यप्रणाली का विवरण दिया। मारवाड़ से आए आशु कवि सुखसिंह राजपुरोहित ने कविता पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। महासभा के परगना के अध्यक्ष शेषाराम सोमपरा, मोहन परिहार, जोगाराम चोयल, सोमाराम राठौड़, राष्ट्रीय युवा सचिव तेजाराम लचेटा, महाराष्ट्र प्रांत के उपाध्यक्ष अचलाराम काग, कोषाध्यक्ष मांगीलाल मूलेचा, कार्यकरणी सदस्य खीमराज परमार, आंजना पटेल समाज से हिम्मतभाई पटेल, देवासी समाज से मोडाराम देवासी, राजपुरोहित समाज से देवीसिंह राजपुरोहित, बाबूलाल सोलंकी, दीपाराम मुलेवा, धन्नाराम सोलंकी, दुर्गाराम भायल, उमेश गहलोत, चुन्नीलाल पंवार, भानाराम चौधरी, मांगीलाल गहलोत, चिमनाराम परिहार व अन्य बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे।