सीरवी समाज - मुख्य समाचार

बड़वानी के हितेष आर्य, फुटबाल स्पद्र्धा में राष्ट्रीय स्तर पर चमके.
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 24 Feb 2013, 23:01:43
बड़वानी के हितेष आर्य, फुटबाल स्पद्र्धा में राष्ट्रीय स्तर पर चमके. (प्रस्तुतिः- श्रीमती अनिता चोयल,बड़वानी, मध्यप्रदेष) (09893789041.) श्री आईमाता की कृपा से आज सीरवी समाज के अनेक व्यक्ति भिन्न भिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। इसी क्रम को धार जिले के छोटे से कस्बे गंधवानी में जन्में हितेष कुमार आर्य ने और आगे बढ़ाया है। हितेष पेरामाउण्ट सी.बी.एस.ई. विद्यालय बड़वानी में कक्षा 11 वीं में कामर्स विषय लेकर अध्ययनरत है। हमेषा प्रथम श्रेणी में आने वाले हितेष ने खेल क्षेत्र में भी अपनी विषिष्ट पहचान स्थापित की है। हितेष ने कई बार जिला एवं राज्य स्तरीय फुटबाल स्पद्र्धाओं में भागीदारी की एवं पुरस्कार जीते हैं। अभी हाल ही में, भारत सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय द्वारा भुवनेष्वर(उड़ीसा) में 15-18 जनवरी 2013 को आयोजित पांचवे राष्ट्र स्तरीय ग्रामीण टूर्नामेण्ट (समूह 03.) मे फुटबाल स्पद्र्धा में हितेष ने म.प्र. टीम में भागीदारी की। इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेष को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इस प्रकार राष्ट्रीय टूर्नामेण्ट हेतु मध्यप्रदेष की टीम में प्रथम बार बड़वानी जिले के प्रतिनिधि छात्र के रूप में श्री हितेष का चयन क्षेत्र एवं सीरवी समाज के लिए गौरव का विषय है। इनके पिता श्री कृष्णकुमार आर्य बड़वानी में पुलिस विभाग में पदस्थ है। माता का नाम श्रीमती ललीता आर्य है। हितेष के बड़े भाई पंकज भी इन्दौर से बी.ई. कर रहे है। अच्छी शैक्षिक प्रगति के साथ साथ ‘‘फुटबाल’’ के माध्यम से खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के लिए हितेष को बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री आर.सी.बुर्रा ने बधाई दी है। पारिवारिक मित्रों एवं स्वजातीय समाजजनों के साथ साथ अखिल भारतीय सीरवी महासभा के प्रांताध्यक्ष श्री मनोहरलाल मुकाती, बड़वानी सीरवी समाज जिलाध्यक्ष श्री कालूरामजी लछेटा, पूर्व अध्यक्ष श्री भगवानजी चैधरी, समाज के वरिष्ठ श्री रामलालजी मुकाती, श्री बद्रीजी कोटवाल, सुरेष परमार, श्री आईजी महिला मण्डल-बड़वानी की अध्यक्ष श्रीमती नन्दूबाई लुणाजी मुकाती एवं अन्य सदस्यों द्वारा हितेष को इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामानाएं दी गई है। ‘‘सीरवी संदेष ’’ परिवार भी इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।