सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 24 Feb 2013, 23:08:18

क्षत्रिय सिर्वी समाज कुक्षी द्वारा विषाल रक्त दान षिविर
कुुक्षी। श्री आई माताजी मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के द्वितीय वर्ष गाठ के अवसर पर देवी कृपा ;क्द्ध गु्रप के तत्वाधान में रक्तदान षिविर का आयोजन रखा गया जिसमें समाज के गणमान्य नागरीकेा के साथ नगर के अन्य समाजो के लोगो ने भी रक्त दान में सहभागिता की
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के सकल पंच के अध्यक्ष श्री गोमाजी सेप्टा द्वारा की गई तथा सकल पंच बाबुलालजी गेहलोत, बाबुलालजी मुलेवा, मंगाजी बरफा, रमेष जी काग, कैलाष जी काग, कांतिलालजी गेहलोत, भूरालाल जी मुकाती, नंदलालजी जमादारी, रमेष जी काग (पार्षद), मोहनजी काग, बाबुलाल सेप्टा तथा समाज के क्षत्रिय गु्रप जीजीसा ग्रुप, खेडापति गु्रप, जय गु्रप, गुरूकृपा गु्रप, युवा गु्रप, षिव गु्रप का भी विषेष सहयोग रहा।
उक्त षिविर में जिला चिकित्सालय बडवानी की ब्लेड बेक टिम ने ब्लड डोनेसर का कार्य सम्पन्न किया संचालन विजय मुलेवा (सर) ने किया तथा आभार आई जी सेवा समिती ने माना।